dispaly

आज रात 12 बजे से देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन होगा :

आज रात 12 बजे से देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन होगा : पीएम मोदी,दुनिया का सबसे बड़ा लॉकडाउन  14 अप्रैल की रात तक सब कुछ बंद: मोदी बोले-

आज रात 12 बजे से देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन होगा : पीएम मोदी,दुनिया का सबसे बड़ा लॉकडाउन  14 अप्रैल की रात तक सब कुछ बंद: मोदी बोले-

  • ✓21 दिन की लक्ष्मण रेखा के मायने: न कोई ट्रेन चलेगी, न हवाई जहाज उड़ेंगे, न बसें चलेंगी; सब पर पाबंदी, सब कुछ बंद

  • ✓दुनिया का सबसे बड़ा लॉकडाउन: 130 कराेड़ की आबादी घरों में रहेगी; जिस चीन से कोरोना शुरू हुआ, वहां भी ऐसा नहीं हुआ

  • ✓प्रधानमंत्री ने कहा- अगर आप 21 दिन नहीं संभले तो आपका देश और आपका परिवार 21 साल पीछे चला जाएगा

कोरोना पर पीएम नरेंद्र  मोदी की बड़ी बातें :21 दिन तक कोई भी बाहर नहीं निकलेगा।

कोरोना पर पीएम नरेंद्र  मोदी की बड़ी बातें :21 दिन तक कोई भी बाहर नहीं निकलेगा।


आज रात 12 बजे से देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन होगा : पीएम मोदी,दुनिया का सबसे बड़ा लॉकडाउन  14 अप्रैल की रात तक सब कुछ बंद: मोदी बोले-

स्वास्थ्य सुविधाएं पहली प्राथमिकता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने संबोधन में देश को कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई हैं यह बातें आप लोगों को  जानना बेहद जरूरी है। उन्होंने संबोधन में कहा है कि अब 21 दिन तक कोई भी बाहर नहीं निकलेगा, यहां की कोई भी अपने घर से भी बाहर नहीं निकलेगा । यह नियम संपूर्ण देश में लागू होगा।आज रात 12:00 बजे से दुनिया का सबसे बड़ा लोक down शुरू।

आज रात 12 बजे से देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन होगा : पीएम मोदी,दुनिया का सबसे बड़ा लॉकडाउन  14 अप्रैल की रात तक सब कुछ बंद: मोदी बोले-


कोरोना पर मोदी जी की बड़ी बातें

# दरवाजे पर लक्ष्मणरेखा खींचे बहाना निकले।
# यह बातें देश के साथ कदम से कदम मिलाने का है।
# चाहे जो हो जाए घर से नहीं निकलना है।
# यह वक्त कदम कदम संयम बरतने का है।
# घरों से बाहर निकलने पर पूरी पाबंदी।
# 21 दिन नहीं संभले तो देश 21 साल पीछे जाएगा।
# घर से निकलना एक किस दिन भूल जाइएगा।
# सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है।

पीएम मोदी जी ने अपने  में भाषण में कहा है कि यह वक्त देश के साथ कदम से कदम मिलाने का है।हमें अपने बुजुर्गों के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम बिताना है और उनका ज्यादा से ज्यादा ख्याल रखना है ताकि उनका मनोरंजन भी हो और हमारा भी। और साथ में उनका ख्याल भी रखना है। जैसा कि मोदी जी ने अपने भाषण में कहा है कि जो अभी वर्तमान में कोरोनावायरस चल रहा है वह अधिकतर बुजुर्गों में ही देखने को मिल रहा है तो आप खासकर ध्यान दें अपने बड़े  बूढ़े लोगों पर।

कोरोना पर पीएम नरेंद्र  मोदी की बड़ी बातें :21 दिन तक कोई भी बाहर नहीं निकलेगा।



डॉक्टर भगवान का रूप है
पीएम मोदी ने इसके साथ डॉक्टरों की भी बहुत तारीफ की साथ ही साथ उन्होंने पुलिसकर्मियों के जज्बे को भी सलाम किया।


एकमात्र बचने का रास्ता।

कोरोना वायरस से बचने का एकमात्र उपाय है लोगों से दूरी बनाए रखें सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है इसके लिए अभी भी कोई भी मेडिसिन तैयार नहीं की गई है आप लोग जितना घर में ही रहना है   घर से बाहर बिल्कुल मत निकालिए यही इसका एकमात्र उपाय है संक्रमण फैलने से रोका जा सकता है।


कोरोना से तभी बचा जा सकता है, जब घर की लक्ष्मण रेखा ना लांघी जाए
मोदी ने कहा- सवाल ये है कि इस स्थिति में उम्मीद की किरण कहां है, उपाय और विकल्प क्या हैं। कोरोना से निपटने के लिए उम्मीद की किरण उन देशों से मिले अनुभव हैं, जो कोरोना को कुछ हद तक नियंत्रित कर पाए। हफ्तों तक इन देशों के नागरिक घरों से बाहर नहीं निकले। इन देशों के नागरिकों ने शत-प्रतिशत सरकारी निर्देशों का पालन किया और इसलिए ये कुछ देश अब इस महामारी से बाहर आने की ओर बढ़ रहे हैं। हमें भी यह मानकर चलना चाहिए कि हमारे सामने सिर्फ और सिर्फ यही एक मार्ग है। हमें घर से बाहर नहीं निकलना है। चाहे जो हो जाए, घर में ही रहना है। सोशल डिस्टेंसिंग। प्रधानमंत्री से लेकर गांव के नागरिक तक सबके लिए। कोरोना से तभी बचा जा सकता है, जब घर की लक्ष्मण रेखा ना लांघी जाए। इसके फैलने की चेन को तोड़ना है। भारत आज उस मुकाम पर है, जहां हमारे आज के एक्शन तय करेंगे कि इस आपदा के प्रभाव को हम कितना कम कर सकते हैं। यह समय हमारे संकल्प को बार-बार मजबूत करने का है। यह समय कदम-कदम पर संयम बरतने का है। आपको याद रखना है कि जान है तो जहान है।



मोदी जी ने बताया‌ कोरोना का मतलब-

                   कोरोना

को-कोई
रो-रोड पर
ना-ना निकले।
अर्थात कोई रोड पर ना निकले।

और नया पुराने

in feeds add

Hot post