dispaly

Most gk question in Hindi

नमस्कार दोस्तो आज मे आपको gk के Most 61 important question बताने जा रहाँ हूँ । जो कि हर competitive exam मे बार बार पूछें जाते है । इसलिये आपको यह question अच्छी तरह से याद करले , ताकी आपको किसी भी exam मे कोई भी परेशानी नहीं होगी । तो आप इस वेवसाइट के साथ रेगुलर बने रहे ।


Most important gk question in Hindi

1-' डब्बल फॉल्ट 'टेनिस खेल से संबंधित है ।

2- अर्जुन पुरस्कार 1961 से देना शुरू हुआ।

3- कलिंग पुरस्कार यूनेस्को द्वारा दी जाती है।

4-पृथ्वी की घूर्णन गति उत्तरी ध्रुव पर उच्चतम होती है ।

5-कुषाण  काल में सबसे अधिक विकास कला के क्षेत्र में हुआ था ।

6-केंद्र शासित प्रदेशों का शासन राष्ट्रपति चलाता है।

7- विश्व के प्रथम नोबेल पुरस्कार साहित्य में अजीत विजेता टोनी मॉरिसन है ।

8-एशिया विकास बैंक का मुख्यालय मनीला में है।

9- अशोक के अभिलेख को सर्वप्रथम जेम्स प्रिंसेप ने 1835 ईस्वी में पड़ा ।

10-भारत का सबसे बड़ा ग्लेशियर सियाचिन है।

11- प्रथम योग विश्वविद्यालय की स्थापना मुंगेर में हुई थी।

12- कार्यपालिका न्यायालय के प्रकरण संविधान के साथ भी सूची में वर्णित है ।

13-आकाश में सर्वाधिक चमकदार तारा प्रॉक्सिमा सेंचुरी है।

14- जोग जलप्रपात शरावती नदी पर बनता है ।

15-मैटूर बांध कावेरी नदी पर बना है ।

16- इतिहास के चोल शासक ग्राम प्रशासन के लिए प्रसिद्ध था।

17- कोयला एक जैविक चट्टान है।

18- एपिफाइट वे पौधे है जो दूसरे पौधों पर यांत्रिक अवलंबन  के लिए आश्रित हैं।

19-बोद्ध धर्म मानने वालों की संख्या महाराष्ट्र राज्य में सर्वाधिक है।

20- उपराष्ट्रपति का कार्यकाल 5 वर्षों का होता है।

21- वायसराय चेम्सफोर्ड के काल में रॉलेक्ट एक्ट पारित हुआ था ।

22-संविधान के समक्ष जवाहरलाल नेहरू ने उद्देश्य का प्रस्तावित किया था ।

23-बाणभट्ट हर्षवर्धन के दरबार में रहता था ।

24-गवर्नर जनरल लार्ड वेलेजली ने अपने आप को बंगाल का शेर कहा था।

25-इस्लाम की स्थापना सातवीं सदी में हुई थी ।

26-पृथ्वी के स्तर को सियाल के नाम से पुकारा जाता है ।

27-1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान भारत के वायसराय लिनलिथगो था ।

28-हड़प्पा के लोगों को लोहा की  जानकारी नहीं थी।

29-भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष बदरुद्दीन तैयबजी  थे ।

30- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को पहले इंपीरियल बैंक के नाम से जाना जाता था ।

31-भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस है।

32- पृथ्वी तथा सूर्य के बीच न्यूनतम दूरी 3 जनवरी को होती है ।

33-भूदान आंदोलन को विनोबा भावे ने प्रारंभ किया था।

34- कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका निर्णय लोकसभा अध्यक्ष करता है।

🤔 यह भी पड़े

नर्मदा नदी के बारे में महत्वपूर्ण क्वेश्चन

भारत के लोक नृत्य

MP GK हिंदी General knowledge

35-भारत में डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर जिलाधीश पद का सृजन वारेन हेस्टिंग्स 1772 में किया था ।

36-लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकैडमी आफ एडमिनिस्ट्रेशन मसूरी में स्थित है।

37- परमाणु में उपस्थित सबसे हल्का कण इलेक्ट्रॉन है ।

38-शरीर में मास्टर ग्रंथि पिट्यूटरी ग्रंथि है ।

39-विद्युत मोटर विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है ।

40-भारतीय संविधान का हृदय संवैधानिक उपचारों के अधिकार को कहा गया है ।

41- राज्य में राष्ट्रपति शासन अनुच्छेद 356 के द्वारा लगाया जाता है।

42- राज्यपाल को शपथ ग्रहण उसी राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश करवाता है ।

43-इंकलाब जिंदाबाद का नारा भगत सिंह ने दिया ।
44-बैटरी का धन ध्रुब  एनोड होता है ।

45-फेरिक ऑक्साइड में लोहे की संयोजकता +3 है ।

46-अशोक ने अपने शिलालेखों में अपने समकालीन दक्षिण के कुषाण राज्यका उल्लेख नहीं किया था ।

47-1858 ईस्वी में भारत के प्रथम वायसराय एवं अंतिम गवर्नर जनरल लॉर्ड कैनिंग थे ।

48-भौगोलिक कल्प के अनुसार प्राचीन पर्वत अरावली है ।

49-टेस्ट ट्यूब बेबी का अर्थ में निषेचन होना है ।

50-इंडिका मेगास्थनीज की कृति है ।

51-मैकमोहन रेखा सीमा भारत चीन को विभाजित करती है ।

52-एस्कोरबिक एसिड सबसे अधिक आंवला में पाया जाता है ।

53-भारतीय रेलवे नेटवर्क17जोन  और 67मंडल में बटा हुआ है ।

54-राष्ट्रीय आय का आकलन केंद्रीय सांख्यिकी संगठन ईएसओ करता है ।

55-अभ्रक का  सबसे बड़ा भंडार भारत में है ।

56-चंद्रगुप्त मौर्य ने अपने जीवन के अंतिम समय में जैन धर्म की दीक्षा ली है ।

57- गांधीजी चंपारण आंदोलन से संबंधित थे ।

58- सुल्तान की उपाधि धारण करने वाला पहला शासक महमूद गज़नवी था ।

59-गुरिल्ला युद्ध का जनक महाराणा प्रताप को माना जाता है ।

60-गोल क्रांति का संबंध आलू उत्पादन से है ।

61-भारत में हरियाणा राज्य में लगाया गया था कि 1932 में की थी एक तरल धातु है।
और नया पुराने

in feeds add

Hot post