class 10 social science आज मे अपको class 10 social science ncert
solutions बताने जा रहाँ हूँ ।class 10 ncert social science के important ot और important piont इस पोस्ट में बताऊगा क्लास 10 social science notes ke liye आप हमारे youtube चेनल पर जा सकते है।
solutions class 10 social science ncertclass 10 social |
class 10 social science ncert solutions class 10 social science ncertclass 10 social
● भारत के संसाधन(||)
UNIT-2 CLASS 10
social science ncert
Class 10 social science
●भारत में सर्वाधिक रबड़ का उत्पादन होता है
केरल में तमिलनाडु में
असम में कर्नाटक में
●नीली क्रांति का संबंध है
फलोत्पादन से मछली उत्पादन से
भेड़ पालन से दुग्ध पालन से
● लौह अयस्क का प्रकार नहीं है
हेमेटाइट मैग्नेटाइट
सीडेराइट बॉक्साइट
● मध्य प्रदेश किस खनिज के उत्पादन में भारत का प्रथम स्थान रखता है
लोहा अभ्रक
सोना हीरा
■ रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
● पीली क्रांति का संबंध खाद्य तेलों और तिलहन फसलों किससे है
● श्वेत क्रांति द्वारा भारत में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा मिला है
● प्रति हेक्टर गेहूं का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है
● सोयाबीन उत्पादन में प्रथम स्थान प्राप्त भारतीय राज्य मध्य प्रदेश है
■सही जोड़ी मिलाइए
मक्का उत्तर प्रदेश
चाय असम
कपास महाराष्ट्र
चावल पश्चिम बंगाल
तमाकू आंध्र प्रदेश
■महत्वपूर्ण तथ्य
● भारत 1 भारत एक कृषि प्रधान राष्ट्र है।
● विश्व में कुल क्षेत्रफल का 11% भाग ही कृषि योग्य है ।
● भारत के 51% क्षेत्रफल में कृषि की जाती है ।
● भारत की श्रम शक्ति का 58. 2 प्रतिशत भाग कृषि क्षेत्र में कृषि क्षेत्र से आजीविका प्राप्त करता है ।
●भारतीय कृषि से विश्व की लगभग 17% जनसंख्या का पोषण हो रहा है ।
● खरीफ की फसल जून-जुलाई में बोई जाती है वह रवि की फसल अक्टूबर-नवंबर में बोई जाती है ।
● विशेषता ग्रीष्म ऋतु में पैदा की जाने वाली सब्जियां और हरे चारे की खेती जायद फसल कहलाती हैं ।
● ज्वार जूट के उत्पादन में भारत का पहला स्थान है वह गेहूं चावल कपास गन्ना चाय के उत्पादन में दूसरा स्थान है ।
● भारत में कृषि की उन्नति हेतु 1966 67 में हरित क्रांति द्वारा तकनीकी परिवर्तन कर कृषि क्षेत्र में नए युग का सूत्रपात हुआ ।
● श्वेत क्रांति का पशुपालन से निकट का संबंध है ।
● पीत क्रांति का संबंध खाद्य तेलों और तिलहन फसलों के उत्पादन से है ।
● नीली क्रांति का संबंध मछली उत्पादन से है ।
● भारत में विश्व का 39% एवं 23% केला होता है ।
● भारत मसालों का घर कहा जाता है ।
●धरातल के नीचे बहुत गहराई तक खोज कर बहुत से पदार्थ निकाले जाते हैं जिन्हें खनिज पदार्थ कहते हैं ।
● आधुनिक उद्योगों सभ्यता का आधार लोहा है ।
● मैग्नीज को बैंक ऑफ ऑल ट्रेड्स कहते हैं ।
● हीरा उत्पादन में मध्यप्रदेश का स्थान भारत में प्रथम है।
● कोयले को 'उद्योग धंधों की जननी कहा जाता है।
● पृथ्वी के गर्व से निकाला जाने वाला तेल खनिज तेल कहलाता है।