Class 10 results mp board 2020|MPBSE class 10th ,12th Result 2020
Mp Board Result 2020 |
Class 10 results mp board 2020 कब आयेगा 10 class ka result अब बहुत ही जल्दी आने बाला है तो दोस्तो आपको बता दूँ कि mp board रिजल्ट डेट बता दी गई है । इस बार जो सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि इस बार भी क्लास 12th और क्लास 10th का रिजल्ट एक साथ ही आयेगा ।
पिछले वर्ष मध्य प्रदेश बोर्ड दसवीं कक्षा का रिजल्ट 15 मई को घोषित किया गया था।पिछली बार से एमपी बोर्ड दसवीं का रिजल्ट 61.32 फ़ीसदी रहा था.
कोरोनावायरस की वजह से अभी तक क्लास 10th और 12th के पेपर नहीं हो पाए हैं तो इस बार रिजल्ट आने में देरी होगी।
कोरोनावायरस की वजह से अभी तक क्लास 10th और 12th के पेपर नहीं हो पाए हैं तो इस बार रिजल्ट आने में देरी होगी।
दोस्तो आपको बता दूँ कि इस बार चुनाव होने की बजह से रिजल्ट डेट बार बार बदलती गयी लेकिन इस बार पूरी तरह से यह जानकारी सही है की इस तारीख को रिजल्ट आयेगा । माध्यमिक शिक्षा मंडल आयोजित क्लास 10th क्लास 12th का रिजल्ट इस बार 15 मई को आएगा। 15 मई को 11 बजे यह रिजल्ट आपको एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर आप देख सकते हैं । प्रणाम के साथ-साथ मेरिट सूची भी जारी करता है।यह सब आप एक पीडीएफ फॉर में डाउनलोड कर सकते हैं।इसके लिए आपको एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। उस वेबसाइट पर जाकर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
Class 10 results date |
● Class 10 social science, class 10 social science ncert solutions -
● Mp ,up result 2019 ,कैसे देखें |
छात्रों को पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद वहां पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा। छात्र भ्रमित हो जाते हैं इसके लिए हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप आपको बताया है तो आप देख पाएंगे।
पहला चरण-सबसे पहले आपको वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद आपको रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करना होगा तो आप उस रिजल्ट वाली साइड पर पहुंच जाएंगे।
दूसरा चरण-आपको अपना रोल नंबर डालना होगा
तीसरा चरण-इसके बाद आपको कैप्चा फिल करना होगा।
चौथा चरण- इसके बाद आपके सामने रिजल्ट ओपन हो जाएगा आप उसकी स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।
Official website- http://mpbse.nic.in/
Official
website- https://mpbse.mponline.gov.in/MPBSE/MPBSE
मुख्यमंत्री द्वारा नही होगा रिजल्ट घोषित
सुबह 11:00 बजे मॉडल स्कूल टीटी नगर में रिजल्ट घोषित होगा इस बार चुनाव की वजह से मुख्यमंत्री इस रिजल्ट को घोषित नहीं करेंगे ।इस रिजल्ट को मुख्य सचिव एसआर मोहंती घोषित करेंगे।
नही होगा सम्मान समारोह
चुनाव के कारण इस बार सम्मान समारोह नहीं होगा ।और इस बार भी हर बार की तरह दोनों क्लासों का रिजल्ट 15मई को ही साथ ही आएगा