Ncert Class 10 social science important question and objective /Social Science Objective Question 2025-26
दोस्तों इस पोस्ट में आपको क्लास 10वीं के बहुत ही Important objective question के बारे में पता चलेगा दोस्तों इस वेबसाइट पर आप क्लास 10th के सभी सब्जेक्ट के इंपोर्टेंट क्वेश्चन और modal paper ,half yearly paper त्रैमासिक पेपर वार्षिक पेपर डाउनलोड कर सकते हैं। दोस्तों यह हमारा वेबसाइट हिंदी में है और सब कुछ आपको जहां पर है हिंदी में ही उपलब्ध रहेगा।मध्य प्रदेश बोर्ड से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट आपको इस वेबसाइट से मिलती रहेगी। Class 10th social science MP Board important object or दोस्तों यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही मददगार हो सकती है आप लोग हमारी वेबसाइट पर समय समय पर आते रहिएगा। यहां पर आपको सोशल साइंस के सभी important ot और important questions मिल जाएंगे।
कुछ तो हर कोई चाहता है कि क्लास 10th में अच्छा प्रदर्शन करें उसकी अच्छी परसेंट बने इसके लिए वह कड़ी मेहनत भी करता है तो उस तो यह कड़ी मेहनत आपको तभी सक्सेस बनाती है तब आप अच्छे ढंग से पढ़ाई करें। इसके लिए आपको एक सही तरीके की जरूरत होती है। जैसे कि मॉडल पेपर को हल करना एक सबसे अच्छा तरीका माना गया है।इसके अलावा आप last 5 ईयर्स के पेपर भी सॉल्व कर सकते हैं। इससे आपको यह अंदाजा लग जाता है कि पिछले गत वर्षों में कैसे प्रश्न आए हैं उसी हिसाब से आप अपनी तैयारी बरकरार रख सकते हैं।
Important objective type question ot Social science
👉 भारत में संसाधन :प्रकार
👉Part-1 का Mock test देने के लिए यहां क्लिक करें |

Social science class 10

भारत के संसाधन Unit-1
● सही विकल्प चुनकर लिखिए
* कौन सा कारक मृदा के निर्माण में सहयोगी नहीं है?
पानी का इकट्ठा होना
* आंध्र प्रदेश और उड़ीसा के डेल्टा क्षेत्रों तथा गंगा के मैदानों में सामान्यता कौन सी मिट्टी पाई जाती है
जलोढ़ मिट्टी।
* मृदा संरक्षण के लिए समोच्च रेखा बंद बनाने की विधि पर आया किस क्षेत्र में उपयोग में लाई जाती है
डेल्टा प्रदेश ।
* मानव सर्वाधिक उपयोग करता है
पृष्ठीय जल ।
* केवलादेव घना पक्षी विहार स्थित है
राजस्थान में ।
● रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
● संयुक्त वन प्रबंधन व्यवस्था में वन सुरक्षा समितियों का महत्वपूर्ण स्थान है।
● सामाजिक वानिकी योजना को विश्व बैंक से वित्तीय सहायता प्राप्त हो रही है।
● वन Agni नियंत्रण परियोजना यू .एन. डी .पी. के सहयोग से संचालित है।
● वन्यजीवों की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु राष्ट्रीय उद्यानों एवं वन्य जीव abhyarano की स्थापना की गई ।
● कार्बेट - उत्तराखंड
● दचीगाम - Jammu Kashmir
● मानस - Assam
● पेरियार - केरल
● बांध अग्नि नियंत्रण परियोजना - चन्द्रपुर