dispaly

भारत की राष्ट्रभाषा क्या है ?


भारत की राष्ट्रभाषा क्या है ?


आज हम आपको बताएगे की भारत की राज्य भाषा कौनसी है ।तो दोस्तो मे अपको सवसे पहले यह बता दूँ की भारत की कोई भी  राष्ट्रभाषा नही है ।

भारत की भाषा
भारत की राष्ट्रभाषा क्या है


भारतीय संविधान के निर्माण करने वाले डॉक्टर अंबेडकर चाहते थे कि संस्कृत इस देश की राष्ट्रभाषा बने लेकिन अभी तक किसी भी भाषा को राष्ट्रभाषा के रूप में नहीं माना गया है सरकार ने 22 भाषाओं को अधिकारिक भाषा को अधिकारिक भाषा के रूप में जगह दी है ? जिसमें केंद्र सरकार या राज्य सरकार अपनी जगह के अनुसार किसी भी भाषा को आधिकारिक भाषा के रूप में चुन सकती है केंद्र सरकार ने अपने कार्यों के लिए हिंदी और अंग्रेजी

भाषा को आधिकारिक भाषा के रूप में जगह दी है इसके अलावा स्थानीय भाषा के अनुसार भी आधिकारिक भाषाओं को चुना गया है

असमी ,उर्दू, कन्नड़ कश्मीरी , कोंकणी , मैथिली मणिपुरी, मलयालम मराठी, नेपाली ,ऑडिया, पंजाबी संस्कृत ,सिंधि ,तमिल, तेलुगु बंगाली, व गुजराती है।

वर्तमान में सभी भाषाओं को अधिकारी भाषा का दर्जा प्राप्त है 2010 में गुजरात उच्च न्यायालय ने सभी भाषाओं को समान अधिकार हिसाब रखने की बात की थी हालांकि न्यायालय ने और कई स्थानों में केवल English भाषा को ही जगह दिया गया ।

आशा करता हूँ कि अपको पोस्ट पसन्द  आया होगा ।

दोस्तो अपको पोस्ट पसन्द आया है तो आप अपने दोस्तो यारों मैं फ़ेसबुक वॉट्सएप्प के माध्यम से शेयर करें 

thanks 



Writer-Sk 

और नया पुराने

in feeds add

Hot post