MP Board: हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षाएं 1 व 2 मार्च से
Mp board परीक्षा |
MP BOARD Time Table 2020 : class 10th 12th की बोर्ड परीक्षाएं हुई रद्द।
MP Board 2020: हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षाएं 3 व 2 मार्च से।
मध्य प्रदेश की बोर्ड परीक्षाएं कोरोनावायरस की वजह से रद्द की गई।
● Class 10 results date 2019 ,how to chek results
भोपाल मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं ) द्वारा संचालित हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षाएं 1 व 2 मार्च से प्रारंभ हो रही है | इन के प्रवेश पत्र सभी 51 जिले के समन्वय संस्थाओं में वितरण के लिए भेजे जा चुके हैं |
जिले की सभी अनुपूरक संस्थाएं जिले की समन्वय संस्था से संपर्क स्थापित कर छात्रों को वितरित करने के लिए प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं | दोनों परीक्षाओं में18666,39 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं दसवीं की परीक्षा में इस वर्ष परीक्षार्थी एवं 12वीं में लगभग7,32319 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं | इन परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं |
कब होंगी बोर्ड परीक्षा
मध्य प्रदेश मैं अभी तक क्लास 10th की बोर्ड परीक्षा दोबारा से शुरू नहीं की गई है।कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लोक डाउन जारी है।ऐसी में माध्यमिक शिक्षा मंडल MPBSE.nic.in ने यह कहा है कि जब lockdown जारी रहेगा तब तक आप की बोर्ड परीक्षाएं क्लास 10th,12th की नहीं ली जाएंगी।
जैसे ही korona virus महामारी से निजात मिलती है तो 7 दिनों के अंदर आपका नया टाइम टेबल आ जाएगा और आपकी परीक्षा ले ली जाएंगे।
🤔 यह भी पड़े