MP Board trimasik time table 2025-26|त्रैमासिक परीक्षा समय सारणी 2025-26-अगस्त में होंगे त्रैमासिक परीक्षा
MP Board trimasik time table 2025-26: मध्य प्रदेश बोर्ड में Class 9th से लेकर Class 12th तक त्रैमासिक परीक्षा(trimasik Pariksha) 2025 के लिए समय सारणी जारी कर दी गई है सभी छात्रों के लिए त्रैमासिक परीक्षाएं August महीने से शुरू हो जाएगी. इस बार से त्रैमासिक परीक्षा 2025 का टाइम टेबल बहुत जल्दी जारी कर दिया गया है. इस बार से त्रैमासिक परीक्षा 2025-26 का आयोजन बहुत जल्द किया जा रहा है इसके संबंध में लोक शिक्षण संचनालय के द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। इस बार मध्य प्रदेश में हाई शैक्षिक कैलेंडर के आधार पर सारी चीजें समय अनुसार चल रही है उसी के अनुसार त्रैमासिक परीक्षा 2025 का टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। शैक्षणिक कैलेंडर मे trimasik Pariksha का आयोजन August माह में ही आयोजित कराना था। MP Board trimasik time table 2025
शैक्षणिक सत्र 2025-2026 की कक्षा 9वीं से 12वीं तक की त्रैमासिक परीक्षा की समय-सारणी संलग्न कर उपलब्ध कराई जा रही है। इस सम्बन्ध में निम्नानुसार निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें-
1. त्रैमासिक परीक्षाएँ निर्धारित संलग्न समय-सारणी अनुसार आयोजित की जाए। (परिशिष्ट-1 एवं 2)
2. परिशिष्ट 3 अनुसार विषयों की त्रैमासिक परीक्षा हेतु विमर्श पोर्टल पर प्राचार्य लॉग इन पर अंकयोजना/ब्लूप्रिंट एवं प्रश्नबैंक उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रश्नबैंक एवं ब्लूप्रिंट के आधार पर विद्यालय स्तर पर प्राचार्य विषय शिक्षक से प्रश्नपत्र तैयार कराकर आवश्यकतानुसार फोटोकॉपी / मुद्रित कराएंगे। प्राचार्य यह सुनिश्चित करें कि विषय शिक्षक द्वारा तैयार प्रश्नपत्र गुणवत्तापूर्ण है एवं राज्य स्तर से जारी प्रश्नबैंक एवं ब्लूप्रिंट पर आधारित है ताकि प्रदेश में एकरूपता बनी रहे।
3. परिशिष्ट 3 के अतिरिक्त अन्य विषयों के प्रश्नपत्र माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी अंक योजना एवं शैक्षणिक केलेण्डर में वर्णित अगस्त 2025 तक के पाठ्यक्रम के आधार पर विषय शिक्षक द्वारा तैयार कराकर आवश्यकतानुसार फोटोकॉपी / मुद्रित कराएंगे।
4. विद्यार्थियों के लिए परीक्षा के उपरांत अगले दिवस के परीक्षा के विषय की तैयारी हेतु कक्षा का संचालन अनिवार्यतः सुनिश्चित किया जाए। ऐसे विद्यार्थी जिनकी परीक्षा दोपहर पश्चात् है उन्हें दोपहर पूर्व परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी।
5. दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए मा.शि. मण्डल द्वारा दिव्यांग श्रेणी के सम्बन्ध में जारी विज्ञप्ति जो कि परिशिष्ट-4 पर संलग्न है, के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
6. प्राचार्य, विषय शिक्षकों द्वारा तैयार प्रश्नपत्रों की एक-एक प्रति रिकॉर्ड में संधारित करेंगे विद्यालय स्तर तैयार प्रश्नपत्रों की मॉनिटरिंग विभिन्न अकादमिक निरीक्षणों में की जाएगी
7. परीक्षा उपरांत विषय शिक्षक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाएं विद्यार्थियों को उनकी त्रुटियां दर्शाते हुए अवलोकन कराएं।
8. मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं का विद्यार्थीवार एवं प्रश्नवार विश्लेषण संबंधित विषय शिक्षक द्वारा अनिवार्यतः किया जाएगा एवं विश्लेषण रिपोर्ट प्राचार्य विमर्श पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे।
Mp board trimasik time table 2025 26 pdf download
कक्षा परीक्षा तिथि (प्रारंभ – समापन) परीक्षा अवधि
9वीं–10वीं 28 अगस्त 2025 – 4 सितंबर 2025 3 घंटे
11वीं–12वीं 28 अगस्त 2025 – 9 सितंबर 2025 3 घंटे
Mp board Class 9th-10 trimasik time table 2025 26 download
Mp board Class 11th-12th trimasik time table 2025 26 download
MP Board class 10th trimasik paper 2025-26 PDF download
पोस्ट पसंद आई है ,तो अपने सभी दोस्तों में इस पोस्ट को शेयर अवश्य करे।और हमे इस पोस्ट से संबंधित सुझाव अवश्य भजें।