dispaly

MP Pre Board Exam Time table 2024-25 Class 10th 12th प्री बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल 2024

MP Pre Board Exam Time Table 2024-25 Class 10th 12th प्री बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल 2024 जारी 



MP Board Class 9th-12th Pre Board Time Table 2024-25 PDF Download: लोक शिक्षण संचालनालय के द्वारा MP Board Class 9th-12th प्री बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है।सभी छात्र vimarsh portal पर प्री बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल 2024-25 को download कर पाएंगे।सभी छात्र प्री बोर्ड परीक्षा में सभी छात्र अच्छे अंक लाना चाहते है तो सभी छात्र प्री बोर्ड परीक्षा के old प्रश्न पत्र को download करें और उनकी PDF ko download कर पाएंगे।इससे सभी छात्र को प्री बोर्ड परीक्षा  के पैटर्न को समझ पाएंगे।

विषयः- शैक्षणिक सत्र 2024-25 की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्रीबोर्ड परीक्षा की समय-सारणी जारी करने विषयक ।

शैक्षणिक सत्र 2024-2025 की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्रीबोर्ड परीक्षा की समय-सारणी संलग्न कर उपलब्ध कराई जा रही है। इस सम्बन्ध में निम्नानुसार निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें -

1. प्रीबोर्ड परीक्षाएँ निर्धारित संलग्न कार्यकम अनुसार आयोजित की जाए। (परिशिष्ट- 1 एवं 2)

2. राज्य स्तर से माध्यमवार उपलब्ध कराये जाने वाले प्रश्नपत्रों की सूची (परिशिष्ट-3) अनुसार है। प्रश्नपत्र विमर्श पोर्टल के माध्यम से प्राचार्य लॉगइन पर दिनांक 13.01.2024 से उपलब्ध होंगे, जिन्हें प्राचार्य डाउनलोड कर उनके विद्यालय की छात्र संख्या अनुसार फोटोकॉपी / मुद्रित करा सकेगें।

3. परीक्षा के दौरान कक्षा 9वीं एवं 11वीं की कक्षाएं यथावत संचालित होंगी।

4. प्रीबोर्ड परीक्षा के परिणाम 31.01.2025 तक विमर्श पोर्टल पर प्रविष्ट किया जाना सुनिश्चित करें।


Mp board Class 10th 12th Pre Board Time table 2024-25 overview

Board name 

Mp board 

Name of Exam 

Pre Board Time Table

Course Name 

Mp board

Session 

2024-25

Exam date 

जनवरी

EXAM MODE

Offline 

OFFICIAL website 

Rsk in






माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in है।

Important link

Download Result 

Click here 

Official website 

Click here 



और नया पुराने

in feeds add

Hot post