MP Board class 9 science July Masik test paper 2024|कक्षा नवी विज्ञान जुलाई मासिक पेपर 2024
1-. गैस का द्रव में परिवर्तन कहलाता है।
(a) गैसीकरण
(b) उर्ध्वपातन
(c) संघनन
(d) जमना
उत्तर- (c) संघनन
2. पदार्थ की कितनी अवस्थाएं होती हैं-
(अ) 2
(ब) 3
(स) 9
(द) 7
Ans- (ब) 3
3. वह ताप जिस पर ठोस द्रव में परिवर्तित होता है, कहलाता है :
(a) द्रवणांक
(b) क्वथनांक
(c) क्रान्तिक ताप
(d) क्रान्तिक बिन्दु
उत्तर- (a)(a) द्रवणांक
4.वायु एक विलयन है-
(अ) गैस में गैस का
(स) द्रव का गैस में
(ब) गैस( में द्रव का
(द) द्रव का हवा में
उत्तर - (अ) गैस में गैस का
5. दूध है :
a) द्रव
(b) ठोस
(c) गैस
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- a) द्रव
6.जंतुओं के शरीर की संरचनात्मक व क्रियात्मक इकाई होती है
(अ) ऊतक
(स) जीन
(ब) गुणसूत्र
(द) कोशिका
उत्तर - (द) कोशिका
6. स्पंज है :
(a) ठोस
(b) द्रव
(c) गैस
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a) ठोस
8.प्रति इकाई समय में चली गई दूरी को कहते हैं -
(अ) चाल
(ब) वेग
स) त्वरण
(द) विस्थापन
उत्तर - (अ) चाल
1-पदार्थ के कणों की क्या विशेषताएँ होती है?
2-तत्व एवं यौगिक में दो अंतर लिखिए
3- निम्न की उदाहरण सहित व्याख्या करें:
(a) संतृप्त विलयन शुद्ध पदार्थ
(c) कोलाइड
4-समांगी मिश्रण की परिभाषा लिखिए
5-गर्मियों में घड़े का जल ठंडा क्यों होता है ?
6-प्रोकेरियोटिक एवं यूकेरियोटिक कोशिका के मध्य चार अंतर लिखिए