dispaly

Mp Board 10th Hindi July Masik Test Paper 2024-25|10वी Hindi जुलाई मासिक टेस्ट पेपर 2024-25

Mp Board 10th Hindi July Masik Test Paper 2024-25|10वी Hindi जुलाई  मासिक टेस्ट पेपर 2024-25Mp Board 10th Hindi July Masik Test Paper 2034-25|10वी Hindi जुलाई  मासिक टेस्ट पेपर 2024- 25


मासिक टेस्ट पेपर 2024( Masik Test Paper 2024)-मध्य प्रदेश बोर्ड में इस वर्ष कक्षा 9th-12th तक हर महीने मासिक टेस्ट पेपर लिए जा रहे है।इसके लिए कक्षा 9वी से लेकर 12वी तक का जुलाई माह का मासिक टेस्ट पेपर टाइम टेबल 2024 को जारी कर दिया है।सभी छात्र skteach वेबसाइट के माध्यम से Masik Test Paper 2024 को download कर पाएंगे।


10th Monthly Test Paper 2024

मध्य प्रदेश बोर्ड में कक्षा नवी नवी जुलाई महीने से मासिक टेस्ट पेपर के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है ।कक्षा दसवीं का पहला पेपर हिंदी विषय का 31 जुलाई को होने वाला है ।कक्षा दसवीं जुलाई मासिक टेस्ट पेपर 2024 के लिए अगर आप भी अच्छे अंक लाना चाहते हैं ,तो हमारे द्वारा दिए गए जुलाई मंथ की मॉडल टेस्ट पेपर को एक बार अवश्य पढ़ें ।

कक्षा दसवीं जुलाई मासिक टेस्ट पेपर 2024 पीडीएफ डाउनलोड

आप सभी छात्रों की सुविधा के लिए कक्षा दसवीं जुलाई मासिक टेस्ट पेपर 2024 की पीडीएफ दी गई है इसे सभी छात्र आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे ।आपको बता दें कि यह कोई ओरिजिनल क्वेश्चन पेपर नहीं है यह जुलाई मासिक टेस्ट पेपर के लिए बनाया गया मॉडल क्वेश्चन पेपर है ।इससे सभी छात्रों को जुलाई मासिक टेस्ट पेपर 2024 में अच्छी अंक लाने में मदद साबित हो सकेगी ।

10th hindi july masik test paper download 

10th English July masik test paper download

मासिक मूल्यांकन

माह- जुलाई                                          विषय-हिंदी

पूर्णांक-20                                          कक्षा-दसवी

नोट - सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है।

प्रश्न-1 सही विकल्प चुनकर लिखिए-


1- स्वयं प्रकाश जी का जन्म हुआ था-

(अ) भोपाल

(ब) इंदौर

(स) सागर

(द) जबलपुर

2- बिहारी किस काव्यधारा के कवि हैं?

(अ) रीतिबद्ध

(ब) रीतिसिद्ध

(स) रीतिमुक्त

(द) रीतिकाल


(ख) लेखक के पिता लेखक को कहकर पुकारते थे-

(अ) गोरखनाथ

(ब) भोलानाथ

(स) रामनाथ

(द) पशुपतिनाथ


प्रश्न-2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए।    (1/2+1/2=1)

(अ) स्रदास जी का जन्म ...... में हुआ (1378/1478

ब) स्वयं प्रकाश जी का.........उपन्यास ( ईंधन/पतितो के देश में)


प्रश्न-3 सत्य/असत्य छांट कर लिखिए    (1/2+1/2=1)

अ) माता का अँचल पाठ के लेखक शिव पूजन जी है।

उत्तर -सत्य

(ब) सूरदास जी की भाषा अवधी है।

उत्तर - असत्य

 

प्रश्न-4 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में दीजिए-(1/2+1/2=1)

(अ) 'चंदोआ' का अर्थ लिखिए |

(ब) हालदार ने पानवाले से क्या पूछा |


प्रश्न -5 आपके विचार से भोलानाथ अपने साथियों को देखकर सिसकना क्यों धूल बाते थे ?  (1)

प्रश्न-6 गोपियाँ क्या व्यथा सह रही थी और किसके बल पर सह रही थी।       (1)

प्रश्न्न -7 सेनानी न होते हुए भी चश्मेवाले को लोग कैप्टन क्यों कहते थे।       (2)

प्रत्र-8 स्वयं प्रकाश जी की दो रचनाएँ, भाषा शैली एवं साहित्य में स्थान लिखिए         (4)

प्रश्न-9 नीचे लिखे पघांश का स-प्रसंग भावार्थ लिखिए - (4)

ऊधौ, तुम हौ अति बड़भागी

अपरस रहत सनेह तगा तै, नाहिन मन अनुरागी

पुरइनि पात रहत जल भीतर, ता रस देह न दागी

ज्यौ जल माह तेल की गागरि, बूंद न ताको लगे ।


प्रश्न-10 आशय स्पष्ट कीजिए

बार बार सोचते, क्या होगा उस कौम का जो अपने देश की खातिर घर-गृहस्थी-जवानी सब कुछ होम कर देने वालों पर भी हँसती है और अपने लिए बिकने की मौके दूढ़ती है ।


प्रश्न 5 आपके विचार से भोलेनाथ अपने साथियों को देख कर सकना क्यों भूल जाते थे ।

उत्तर -बच्चों की यह चुनावी विशेषता होती है कि वे अत्यंत भोले वाले निश्चल तथा सरल होते हैं। अपनी मनपसंद की चीजें मिलते ही अपने साथियों का साथ पाते ही अपने दुख सुख तथा रोना-धोना भूल जाते हैं। उन्हें अपने समान उम्र वाले साथियों का साथ अच्छा लगता है। भी उन्हीं के साथ तरह तरह के खेल खेलते हैं। अपने मन की हर बात तथा हर भाव खून के साथ बैठते हैं। भोला नाथ को भी जब साथ ही बालकों की टोली दिखाई देती है तो उनका खेलना कूदना देखकर वह गुरु जी की डांट फटकार तथा अपना  सिसकना भूल जाता है और उनके साथ खेलने में मग  न हो जाता है। बच्चों के साथ उसे लगता है कि अब डर भय और किसी तरह की चिंता की आवश्यकता नहीं रही। यही कारण है कि भोलानाथ अपने साथियों को देखकर से सतना भूल जाता है |

प्रश्न -गोपियां क्या व्यथा से रही थी और किस के बल पर से रही थी ।
उत्तर गोपियां श्री कृष्ण देव राय की व्यथा को सह रहे थे और उनके मथुरा से वापस लौटने की आशा केवल पर रह रही थी परंतु श्री कृष्ण के गाने पर उनकी सभी अभिलाष आए मन में ही रह गई ।

प्रश्न 7 सेनानी ना होते हुए भी चश्मेवाले खोलो कैप्टन क्यों कहते थे ।

उत्तर सेनानी ना होते हुए भी चश्मे वालों को लोग इसलिए कैप्टन कहते थे क्योंकि
1- उसके मन में देशभक्ति एवं देश प्रेम की भावना कूट-कूट कर भरी थी
2-वह नेता जी के प्रति अपार श्रद्धा रखता था ।

प्रश्न 8 स्वंय प्रकाश जी की दो रचनाएं भाषा शैली साहित्य में स्थान लिखिए

उत्तर -भाषा शैली :स्वयं प्रकाश ने अपनी रचनाओं के लिए सरल सहज एवं भावानुकूल भाषा को अपनाया है।उन्होंने लोक प्रचलित खड़ी बोली में अपनी रचनाएं की ।तत्सम तद्भव देशज उर्दू पाती अंग्रेजी के शब्दों की बहुलता से प्रयोग हैं,फिर भी भी शब्द स्वाभाविक बन पड़े हैं ।



Join the social media group for the
latest updates.

Join Telegram Channel

Click Here

Join WhatsApp Group

Click Here

Join Instagram Channel

Click Here

Studyhemdra.in Home

Click Here

WhatsApp Channel 

Click here




और नया पुराने

in feeds add

Hot post