Mp Board 10th Hindi July Masik Test Paper 2024-25|10वी Hindi जुलाई मासिक टेस्ट पेपर 2024-25
मासिक टेस्ट पेपर 2024( Masik Test Paper 2024)-मध्य प्रदेश बोर्ड में इस वर्ष कक्षा 9th-12th तक हर महीने मासिक टेस्ट पेपर लिए जा रहे है।इसके लिए कक्षा 9वी से लेकर 12वी तक का जुलाई माह का मासिक टेस्ट पेपर टाइम टेबल 2024 को जारी कर दिया है।सभी छात्र skteach वेबसाइट के माध्यम से Masik Test Paper 2024 को download कर पाएंगे।
10th Monthly Test Paper 2024
मध्य प्रदेश बोर्ड में कक्षा नवी नवी जुलाई महीने से मासिक टेस्ट पेपर के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है ।कक्षा दसवीं का पहला पेपर हिंदी विषय का 31 जुलाई को होने वाला है ।कक्षा दसवीं जुलाई मासिक टेस्ट पेपर 2024 के लिए अगर आप भी अच्छे अंक लाना चाहते हैं ,तो हमारे द्वारा दिए गए जुलाई मंथ की मॉडल टेस्ट पेपर को एक बार अवश्य पढ़ें ।
कक्षा दसवीं जुलाई मासिक टेस्ट पेपर 2024 पीडीएफ डाउनलोड
आप सभी छात्रों की सुविधा के लिए कक्षा दसवीं जुलाई मासिक टेस्ट पेपर 2024 की पीडीएफ दी गई है इसे सभी छात्र आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे ।आपको बता दें कि यह कोई ओरिजिनल क्वेश्चन पेपर नहीं है यह जुलाई मासिक टेस्ट पेपर के लिए बनाया गया मॉडल क्वेश्चन पेपर है ।इससे सभी छात्रों को जुलाई मासिक टेस्ट पेपर 2024 में अच्छी अंक लाने में मदद साबित हो सकेगी ।
10th hindi july masik test paper download
10th English July masik test paper download
मासिक मूल्यांकन
माह- जुलाई विषय-हिंदी
पूर्णांक-20 कक्षा-दसवी
नोट - सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है।
प्रश्न-1 सही विकल्प चुनकर लिखिए-
1- स्वयं प्रकाश जी का जन्म हुआ था-
(अ) भोपाल
(ब) इंदौर
(स) सागर
(द) जबलपुर
2- बिहारी किस काव्यधारा के कवि हैं?
(अ) रीतिबद्ध
(ब) रीतिसिद्ध
(स) रीतिमुक्त
(द) रीतिकाल
(ख) लेखक के पिता लेखक को कहकर पुकारते थे-
(अ) गोरखनाथ
(ब) भोलानाथ
(स) रामनाथ
(द) पशुपतिनाथ
प्रश्न-2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए। (1/2+1/2=1)
(अ) स्रदास जी का जन्म ...... में हुआ (1378/1478)
ब) स्वयं प्रकाश जी का.........उपन्यास ( ईंधन/पतितो के देश में)
प्रश्न-3 सत्य/असत्य छांट कर लिखिए (1/2+1/2=1)
अ) माता का अँचल पाठ के लेखक शिव पूजन जी है।
उत्तर -सत्य
(ब) सूरदास जी की भाषा अवधी है।
उत्तर - असत्य
प्रश्न-4 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में दीजिए-(1/2+1/2=1)
(अ) 'चंदोआ' का अर्थ लिखिए |
(ब) हालदार ने पानवाले से क्या पूछा |
प्रश्न -5 आपके विचार से भोलानाथ अपने साथियों को देखकर सिसकना क्यों धूल बाते थे ? (1)
प्रश्न-6 गोपियाँ क्या व्यथा सह रही थी और किसके बल पर सह रही थी। (1)
प्रश्न्न -7 सेनानी न होते हुए भी चश्मेवाले को लोग कैप्टन क्यों कहते थे। (2)
प्रत्र-8 स्वयं प्रकाश जी की दो रचनाएँ, भाषा शैली एवं साहित्य में स्थान लिखिए (4)
प्रश्न-9 नीचे लिखे पघांश का स-प्रसंग भावार्थ लिखिए - (4)
ऊधौ, तुम हौ अति बड़भागी
अपरस रहत सनेह तगा तै, नाहिन मन अनुरागी
पुरइनि पात रहत जल भीतर, ता रस देह न दागी
ज्यौ जल माह तेल की गागरि, बूंद न ताको लगे ।
प्रश्न-10 आशय स्पष्ट कीजिए
बार बार सोचते, क्या होगा उस कौम का जो अपने देश की खातिर घर-गृहस्थी-जवानी सब कुछ होम कर देने वालों पर भी हँसती है और अपने लिए बिकने की मौके दूढ़ती है ।