dispaly

Varshik pariksha kaksha satvin hindi paper|वार्षिक परीक्षा 2024 कक्षा सातवीं विषय हिंदी

Varshik pariksha kaksha satvin hindi paper|वार्षिक परीक्षा 2024 कक्षा सातवीं विषय हिंदी



प्रश्न- 1 सरिता कल किस समारोह में गई थी ?

(A) अभिनंदन

(B) अभिवादन

(C) अभिचंदन

(D) अभिवंदन


प्रश्न- 2 अंक शब्द का एक अर्थ संख्या है, इसका दूसरा अर्थ क्या है ?

(A) कीचड

(B)' गोद

(C) देखना

(D) पानी

प्रश्न- 3 गुभाष चंद्र बोस ने किस मित्र को पत्र लिखा था ?1)

(A) लोकमान्य तिलक

(B) केलकर

(C) प्रफुल्न

(D) महात्मा गांधी


प्रश्न- 4 गणगौर नृत्य मध्य प्रदेश राज्य के किस अंचल का पारंपरिक नृत्य है ?

(A) निमाड़ अंचल

(B) बुंदेली अंचल

(C) मालवा अंचल

(D) बघेली अंचल


प्रश्न-5 'आग' शब्द का तत्मम रूप क्या है ?

(A) अनल

(B) अग्नि 

(C) पावक

(D) जलन


रिक्त स्थान (प्रश्न 6-10)

निर्देश - निम्नलिखित प्रश्नों में रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है।


प्रश्न - 6 भारत की गंगा नदी प्राचीन सभ्यता का प्रतीक बनी हुई है।"

प्रश्न- 7 गेहूं की खेती के लिये दामत  मिट्टी अच्छी होती है।

प्रश्न-8 जेल में लोकमान्य तिलक अपना समय किताबें पढ़कर पढ़कर बिताते थे। 

 प्रश्न- 9 अष्टांग योग का सातवां अंग ध्यान है।

प्रश्न- 10 'घी' शब्द का तत्सम रूप घृत है।

प्रश्न - मध्यप्रदेश में झीलों की नगरी किसे कहा जाता है ?

 उत्तर - भोपाल


और नया पुराने

in feeds add

Hot post