7th Sanskrit Half Yearly Paper 2023 Cg Board -SkTeach
अर्धवार्षिक परीक्षा 2023-24 कक्षा सातवीं संस्कृत का पेपर | half yearly class 7th Sanskrit paper solution
इस वेबसाइट के माध्यम से सभी छात्र अर्धवार्षिक परीक्षा 2020 कक्षा सातवीं के पेपर की पीडीएफ को डाउनलोड कर पाएंगे इस पीडीएफ को छत्तीसगढ़ बोर्ड के सभी अनुभवी टीचर्स के द्वारा बनाया गया है। कक्षा सातवीं Sanskrit अर्धवार्षिक पेपर 2023 के लिए इस पीडीएफ में जितने भी प्रश्न दिए गए हैं सभी अंग्रेजी प्रश्न अर्धवार्षिक परीक्षा कक्षा सातवीं Sanskrit पेपर के लिए बनाए गए हैं इसलिए सभी छात्र इन प्रश्नों को याद अवश्य करें।
7th Hindi ardhvaarshik paper pdf
7th English ardhvaarshik paper pdf
7th Sanskrit ardhvaarshik paper pdf
नोटः - सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है।
प्रश्न 1. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-
(जातम् छत्रं, कोभेदो पिककाकयो, बारमेदं, मेलापकाः)
क) छत्तीसगढ़ क्षेत्रस्य ग्रामे-ग्रामे "मेलापका आयोज्यन्ते ।
ख) मया प्रत्येकं पुस्तकं छत्रं पठितम् ।
ग) भवतां दक्षिणहस्ते भोरमदेव विराजते ।
घ) काकः कृष्णः पिकः कृष्ण
ङ) अद्यं चन्द्रस्य दर्शनं जातम
प्रश्न 2) उचित संबंध जोड़िए
Ans
1) भोरमदेव छत्तीसगढ़स्य खजुराहो
2) नागरशैल्याम्। प्रवेशद्वारम्
3) गर्भगृहे। शिवलिङ्गम
4) विशाल सरोवरः। उत्तर दिशि
5) अजा। गन्धम
6) आयताकारं पाषाण निर्मितम् मण्डलामहलम्
प्रश्न 3) निम्नलिखित गद्यांशों में से किसी दो का हिन्दी में अनुवाद कीजिए-
1) नागर शैल्यां पूर्वभिमुख मुख्यप्रदेशद्वारम् अस्ति । अस्मिन् मंदिरे द्वारा यस्ति । भोरमदेवस्य मंदिरस्य निर्माणे खजुराहो उडीसायाः कोणार्कस्ति सूर्यमंदिरस्य वास्तुशिल्पस्य अनकृतिः परिलक्ष्यते । मंदिरस्य गर्भगृहे गरुड स्थित भगवतः विष्णोः प्रतिमा, पंचमुखी नागः गणपतेः अष्ट भुजे प्रतिमाश्च संति ।
2) इदम अस्माकं रायपुरनगरम् । खारुन नद्याः तटे रायपुरम अस्ति । छत्तीसगढ़ प्रदेशस्य राजधानी रायपुरनगरम् अस्ति । अस्य नगरस्य महत्वं प्राचीन कालादेव वर्तते । इयं नगरो तडागानाम् नगरी इति कथ्यते । अत्र अष्टादशाधिकाः तडागाः संति । अत्र अति प्राचीनः खो खो तडागः बूढ़ातडागः महाराजबंध कंकाली तडागः इतदयः ऐतिहासिक महत्वं घोटन्ति ।
3) पुरा भारते प्रायः सर्वेजनाः संस्कृत भाषायामेव परस्परम् आलपन्तिस्म तद्यथा एकदा-भोजराजः गच्छन मार्गे एकं भारवाहकं दृष्टवान । तस्य शिरधि गुरुतरं धारं दृष्टवां भोजराजः तयपृच्छत - अपि भारो बाधति
Ans 1-मुख्य जिला दवार नागरिक शैली में पूर्व की ओर है। इस मंदिर में एक द्वार है। भोरमदेव के मंदिर का निर्माण उड़ीसा के खजुराहो में कोणार्क के सूर्य मंदिर की एक स्थापत्य प्रतिकृति है। मंदिर के गर्भगृह में गरुड़ पर विराजमान भगवान विष्णु की मूर्ति, पांच मुख वाला नाग और भगवान गणेश की आठ भुजाओं वाली मूर्ति है।
2-यह हमारा रायपुर शहर है। रायपुरम खारून नदी के तट पर स्थित है। रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य की 2.. राजधानी है। नगर का प्राचीन काल से ही महत्व रहा है। इस शहर को तालाबों का शहर कहा जाता है। अठारह से अधिक तालाब हैं। बहुत प्राचीन खो खो झील, बुद्ध झील और महाराजाबंधा कंकाली झील का ऐतिहासिक महत्व है।
प्रश्न 2.निम्नलिखित दो श्लोकों का अर्थ हिन्दी में लिखिए -
क) काकः कृष्णः पिकः कृष्णः को भेदो पिककाकयोः । बसन्ते समये प्राप्ते काकः काकः पिकः पिकः ।।
ख) यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्जीवति भारत । अभ्युत्थानम धर्मस्य तदात्मानं सृजाम्हम् ।।
ग) विद्या ददाति विनयं, विनयात् याति पात्रताम् । पात्रत्वात् धनमात्नोति धनात् धर्मः ततः सुखम् ।।
अनुवाद-- "कौआ भी काला और कोयल भी काली होती है, लेकिन वसंत ऋतु के आगमन पर हमें इनमें जो #अतर होता है, उसका ज्ञान होता है। इसी तरह विशिष्ट गुण वाले लोगों का पता भी समय आने पर ही लगता है।"
(ख)इस श्लोक में श्री कृष्ण कहते हैं "जब-जब इस पृथ्वी पर धर्म की हानि होती है, विनाश का कार्य होता है और अधर्म आगे बढ़ता है, तब-तब मैं इस पृथ्वी पर आता हूँ और इस पृथ्वी पर अवतार लेता हूँ।"
प्रश्न 4.निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर संस्कृत में लिखिये -
1) छत्तीसगढ़ हृदयस्थलं नगरं किमस्ति ?
उत्तर
2) छत्तीसगढ़ खजुराहो किम असति ?
उत्तर
3) शस्त्राणि कं न छिदन्ति ?
उत्तर
4) कः सप्तभ्यां कक्षायां प्रविशति ?