Mp board class 5th math half Yearly Paper 2023-24 [pdf Download]
कक्षा 5वीं गणित अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2023: class 5th math Half Yearly mulyankan 2023 Mp Board 2023 कक्षा पांचवीं की अर्धवार्षिक परीक्षा 2023 नंबर महीने में शुरू होने वाली है सभी छात्र varshik pariksha 2023 की तैयारी में जुटे हुए हैं सभी छात्र की तैयारी के लिए नीचे class 5th Math Half Yearly modal paper 2023 जारी कर दिए हैं।सभी छात्र इन मॉडल पेपर से अपनी तैयारी शुरू कर दे।यह मॉडल पेपर कक्षा 5वीं गणित 2023 के लिए अनुभवी टीचर्स के द्वारा बनाए गए हैं,सभी modal paper 2023 class 5th गणित के लिए सभी विषयो के मॉडल पेपर की पीडीएफ फाइल नीचे दी गई है
Mp Board class 5th Math Half Yearly Paper 2023 -Mp Board
Class 5th Math Half Yearly paper 2023 के जारी कर दिए गए है सभी छात्र कक्षा 5वी Math के मॉडल पेपर 2023 को इस पोस्ट के माध्यम से आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।सभी मॉडल पेपर को सॉल्व करने के बाद सभी छात्र वार्षिक छात्र Half Yearly परीक्षा 2023 में अच्छे अंक प्राप्त कर सकत Board 5th class Question paper 2023
कक्षा 5वीं का गणित पेपर नवंबर को Math को होगा ।सभी छात्र Half Yearly पेपर 2023 में अच्छे अंक लाना चाहते हैं तो आप सभी इन बातो का ध्यान अवश्य रखें
पिछले पांच Years के पेपर हो हल करें
Tramshik पेपर 2022 को अच्छी तरह से Solve करे
Half yearly paper 2022 को अच्छी तरह से सोल्व करे
Mp Board के द्वारा जारी किए गए मॉडल पेपर 2023 को सॉल्व करे
हमारे द्वारा दिए गए प्रश्नों को अच्छी तरह से तैयार करे।
Board pariksha 2023 की तैयारी कैसे करें
हिंदी अर्धवार्षिक पेपर 2023
बहुविकल्पीय प्रश्न (प्र. 1-10 )
निर्देश: प्रश्नों को पढ़कर नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिए-
प्र-1. चित्रालेख को देखिए और उत्तर दीजिए।
फलो के बगीचे में आम के कितने पेड़ है ?
(A) .14
(B) .3
(C) .5
( D ) .4
उत्तर. 4
प्र-2. संख्या 6050 का संख्या नाम है.
(A) छः हज़ार पाँच
(B) छः सौ पचास
(C) पैंसठ
( D ) छः हज़ार पचास
उत्तर छः हजार पचास
प्र-3.निम्न में से कौनसी संख्या चार हज़ार दो हैं -
(A) 444
(B) 402
(C) 4002
( D ) 40002
उत्तर 4002
प्र-4. संख्या 208 को इस तरह भी लिखा जा सकता है
(A) 200 + 8
(B) 20 + 8
(C) 2+0 + 8
(D) 800 + 0 + 2
उत्तर 200 +8
प्र-5. इस मोबाइल फ़ोन की कीमत कितने रुपए है ?
(A) पचास उनहत्तर रूपये
(B) पाँच हज़ार उनहत्तर
(C) पाँच सौ उनहत्तर रुपये
(D) नौ सौ रुपए
उत्तर. पाँच हजार उनहत्तर रुपये
प्र-7.एक समकोण त्रिभुज कितने अंश का होता हैं
(A) 90°
(C) 120°
(B) 130°
(D) 0°
उत्तर 90°
प्र-8. वर्ग में कितनी भुजाएँ होती है।
(A) चार
(B) एक
(C) दो
( D ) सात
उत्तर. चार
प्र-9 12 x 4 कितना होगा -
(A) 21
(B) 56
(C) 29
(D) 48
उत्तर. 48
प्र-10. 18 ÷ 3 का सही उत्तर होगा
(A) 16
(B) 8
(C) 6
(D) 9
उत्तर. 6
लघु उत्तरीय प्रश्न (प्र. 11-20 )
निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए -
प्र-11. एक बोरी में 50 किलोग्राम चावल है, ऐसी 8 बोरियों में कुल कितने किलोग्राम चावल आएँगे ?
उत्तर. एक बोरी में 50 किलो चावल है,
इसलिए 8 बोरियों में कुल चावल की मात्रा = 50 किलो x 8 = 400 किलोग्राम होगी ।
इसलिए, 8 बोरियों में कुल 400 किलोग्राम चावल होंगे।
प्र-12.एक कार एक घंटे में 60 किलोमीटर की दूरी तय करती है तो वह ढाई घंटे में कितनी दूरी तय करेगी ?
उत्तर. कार एक घंटे में 60 कि. मी. चली
कार प्रति मिनट 1 कि.मी चल रही है।
..ढ़ाई... घंटे... 150 मिनट =
ढ़ाई घंटे में कार चलेगी 150 कि.मी
प्र-13.किस आयत का क्षेत्रफल अधिक हैं ।
उत्तर. आयत "A का क्षेत्रफल अधिक "होगा।
प्र-14. 7, 14, 21, 28, 35 किस संख्या के गुणज हैं ?
उत्तर. 7, 14, 21, 28, 35 संख्या 7 के गुणज है।
प्र-15.वर्गाकार शतरंज बोर्ड का क्षेत्रफल 400 वर्ग सेण्टीमीटर है, तो उसका परिमाप बताइए ।
उत्तर.
वर्गाकार शतरंज बोर्ड का क्षेत्रफल ... = 400 cm 2
(भुजा) 2 = 400
भुजा = 400 = zocm
परिमाप = 4x भुजा = 4 x 20 = 80 cm.
प्र-16.
उत्तर.
प्र- 17. एक टैंक में 200 लीटर पानी भरा हुआ है । 30 टैंकों के अंदर कितना पानी भरा जा सकता है अगर एक टैंक पानी से 20 बाल्टिया भरी जा सकती है तो 30 टैंकों के पानी से कुल कितनी बाल्टिया भरी जा सकती है ?
उत्तर. एक टैंक में 200 लीटर पानी है, इसका मतलब है कि 30 टैंकों के अदर कुल 200 × 30 = 6000 लीटर पानी भरा जा सकता है।
"एक टैंक से 20 बाल्टिया भरी जा सकती है, इसलिए 30 टैंक से कुल "20 x 30 = "600" बाल्टिया भरी जा सकती हैं।
प्र-18. 967 को 5 से भाग दीजिए और शेषफल भी ज्ञात कीजिए ।
उत्तर.
भागफल = 193
शेषफल = 2.
प्र-19.दिए गए चित्र में स्केल की सहायता से मोमबत्ती 1 और मोमबत्ती 3 की लम्बाई नापकर उनमें अंतर ज्ञात कीजिए ।
उत्तर. मोमबत्ती 1 की लम्बाई = 3cm
मोमबत्ती 3 की लम्बाई = 7 cm
अंतर = 7-3
= 4 cm
प्र-20. 14 सेण्टीमीटर लम्बे एवं 9 सेण्टीमीटर चौड़े कार्ड का परिमाप एवं क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए ।
उत्तर.
'परिमाप = 2 x ( लॅ' +' 'चौ)
= 2 × (14+9)
= 46 cm
क्षेत्रफल = व्य x चॉ०
= 14 x 9
= 126 वर्ग सेमी.
प्र-21. दिए गए चित्र में छायांकित भाग का भिन्न एवं दशमलव
रूप लिखिए-
उत्तर.
(i) भिन्न रूप 3/10
(ii) दशमलव रूप 03
प्र-22. निम्नलिखित प्रश्नों को हल कीजिए-
(i) भावना ने बाजार से 6 मीटर लम्बी रस्सी खरीदी। इसे वह चार सहेलियों में बराबर बाँटती है तो प्रत्येक को कितने मीटर लम्बी रस्सी मिलेगी ?
उत्तर. 6 = 4 + 2
4=1+1+1+1
प्र-23. वह सबसे बड़ी संख्या ज्ञात करो जिसका 36 व 54 दोनों में पूरा-पूरा भाग जाता है। 6
उत्तर.
36 के गुणनखण्ड ·1, 2, 3, 4, 6, 9, 12, 18, 36
54 के गुणनखण्ड – 1, 2, 3, 6, 9, 18, 27, 54
अतः 36 व 54 के समान गुणनखण्ड - 1, 2, 3, 6, 9, (18)
अत: सबसे बड़ी संख्या = 18 उत्तर
प्र-24. नीरज के पास 984 केले हैं तो बताइये उसके पास कितने दर्जन केले हैं ?
उत्तर.
1 दर्जन = 12 केले अर्थात् 984:12
अतः नीरज के पास 82 दर्जन केले हैं।
प्र-24. नारायण को एक कमीज बनाने के लिए 1.5 मीटर कपड़ा चाहिए तो ऐसे ही 2 कमीज के लिए कुल कितने मीटर कपड़ा की आवश्यकता होगी ?
उत्तर.
1.5 मीटर + 1.5 मीटर
1 मीटर +1/2 मीटर + 1 मीटर +1/2 मीटर
योग करने पर 2+ 1/2 + ½ = 3 मीटर
प्र-25. नीचे दी गई आकृतियों में सभी कोणों को पहचान कर उन्हें न्यून कोण अथवा समकोण के रूप में लिखिए-
उत्तर.
प्र-26. नमन के पास 12500 रुपये हैं। उसने 2500 रुपये की सिलाई मशीन तथा 8000 रुपये की वाशिंग मशीन खरीदी है, बताओ उसके पास कितने रुपये शेष बचे ?
उत्तर.
2500
+8000
10500
12500
-10500
2000
अब नमन के पास शेष धन बचा = 2000 रुपये
FAQs Regarding 9th Maths Quarterly Paper 2023-24
प्रश्न 1. MP Board Class 5th Maths Half Yearly Paper 2023-24 का प्रारूप क्या है?
उत्तर – MP Board Class 5th Maths Half Yearly Paper 2023-24 के प्रारूप में बहुविकल्पीय प्रश्न, लघु उत्तरीय प्रश्न और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न शामिल होंगे।