dispaly

olympiad questions for class 5 to 8|Hindi Olympiad question paper

olympiad questions for class 5 to 8|Hindi Olympiad question paper

hindi olympiad question paper class 7,hindi olympiad question paper class 6,hindi olympiad question paper class 8,hindi olympiad question paper 2023,hindi olympiad question paper

hindi olympiad question paper class 7,hindi olympiad question paper class 6,hindi olympiad question paper class 8,hindi olympiad question paper 2023,hindi olympiad question paper,

hindi olympiad question paper class 7,hindi olympiad question paper class 6,hindi olympiad question paper class 8,hindi olympiad question paper 2023,hindi olympiad question paper

hindi olympiad question paper : मध्य प्रदेश में कक्षा एक कक्षा दो कक्षा तीन कक्षा चार कक्षा 5 कक्षा 6 कक्षा 7 कक्षा 8 के लिए ओलंपियाड परीक्षा 25 अगस्त से शुरू हो रही है । सभी छात्र ओलंपियाड प्रश्न 2023 के लिए तैयारी कर रहे होंगे आज की इस पोस्ट में हम आप सभी छात्रों के लिए ओलंपियाड प्रश्न बैंक 2023 लेकर आ चुके हैं। कुछ छात्रों को यह भी डाउट रहता है कि ओलंपियाड प्रश्न बैंक में क्या पूछा जाता है ओलंपियाड का पेपर जो आता है उसमें किस प्रकार के क्वेश्चन पूछे जाते हैं इन सारे सवालों का जवाब आपको इस पोस्ट में मिलने वाला है, किस प्रकार के क्वेश्चन पूछे जाते हैं इन प्रश्नों की तैयारी कहां से करें इन सारे सवालों का जवाब आपको इस पोस्ट में मिलने वाला है साथ में हम आपको 200 महत्वपूर्ण ओलिंपियाड क्वेश्चन बैंक के लिए क्वेश्चन प्रोवाइड करने वाले हैं इन सभी प्रश्नों को आप अच्छी तरीके से याद कर लें।


ओलंपियाड में क्या पूछा जाता है?

अगर आप भी ओलंपियाड के पेपर 2023 में देना चाहते हैं और आपको अभी तक यह नहीं पता कि ओलंपियाड में किस तरीके के प्रश्न पूछे जाते हैं तो हम आपको बताने वाले हैं कि ओलंपियाड में सभी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पूछे जाते हैं इन सभी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन की तैयारी हम आपको करवा रहे हैं अगर आप भी ओलंपियाड 2023 में अच्छे अंक लाना चाहते हैं तो हमारी पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।

ओलंपियाड में कितने प्रश्न पूछे जाते हैं

ओलंपियाड परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं यह सभी प्रश्न आपके हिंदी अंग्रेजी गणित सामाजिक विज्ञान और तर्क शक्ति से जुड़े हुए सवाल होते हैं।

 Olympiad question Bank download PDF

अगर आप भी ओलंपियाड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपको ओलिंपियाड क्वेश्चन प्रश्न बैंक प्रोवाइड करने वाले हैं इन ओलिंपियाड क्वेश्चन बैंक की मदद से आप अपने एग्जाम की तैयारी अच्छी तरीके से कर पाएंगे और ओलंपियाड परीक्षा में अच्छे अंक भी प्राप्त कर पाएंगे इसलिए आप हमारे द्वारा बताए गए सभी ओलंपियाड प्रश्न को अच्छी तरीके से पढ़कर जाएं यह आपके ओलंपियाड प्रश्न में आने वाले सभी प्रश्नों में आपकी मदद करेंगे 

ओलंपियाड प्रश्न बैंक

2023-24

माध्यमिक स्तर


प्र-1. नीचे लिखे शब्दों में सही वर्तनी वाला शब्द है-

(A) गृहणी 

(B) ग्रहणी

(C) ग्रहिणी

(D) गृहीणी

उत्तर- (C) ग्रहिणी


प्र-2. नीचे लिखे शब्दों में सही वर्तनी वाला शब्द है-

(A) उज्जवल

(B) उतज्वल

C) उजज्वल

(D) उज्ज्वल


उत्तर- (D) उज्ज्वल


प्र-3. नीचे लिखे शब्दों में से सही वर्तनी वाला शब्द


(A) आर्शिवाद

(B) आशीर्वाद

(C) आशीरवाद 

(D) आर्शीवाद 

उत्तर- (B) आशीर्वाद


प्र-4. नीचे लिखे शब्दों में से सही वर्तनी वाला शब्द है-

(A) प्रमाणिक

(B) प्रामाणिक

(C) प्रामणिक 

(D) परमाणिक


उत्तर- (A) प्रमाणिक


प्र-5. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है-

(A) करमवीर

(B) कर्मवीर

(C) कंमवीर

(D) कमवीर


उत्तर- (B) कर्मवीर


प्र-6. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द हैं- 

(A) विश्लेषण 

(B) विशलेशण

(C) विषलेशण

(D) विसलेसण


उत्तर- (A) विश्लेषण 


प्र-7. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है

(A) क्रपा

(B) कृपा

(C) किरपा 

(D) कर्पा

उत्तर- (B) कृपा


प्र-8. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है

(A) म्रत्यु

(B) मंत्यू

(C) मृत्यु

(D) मृत्यू


उत्तर- (C) मृत्यु



प्र-9 पर्वत का पर्याय वाची है-

(A) अचल 

(B) विश्व 

(D) भू

(D) तड़ाग


उत्तर- (A) अचल 


प्र 10. यामिनी, रजनी पर्यायवाची है-

(A) स्त्री के 

(B) नदी के 

(C) फूल के

(D) रात्रि के

उत्तर- (D) रात्रि के


प्र 11. 'नंदन, तनुज' पर्यायवाची है-

A) पेड़ के

(B) देवता के

C) कमल के 

(D) पुत्र के


उत्तर- (D) पुत्र के


प्र 12. जलद-घन पर्यायवाची है-

(A) आकाश

(B) इन्द्र के

(C) तालाब के

(D) बादल के

उत्तर- (D) बादल के


प्र 13. 'अमृत' शब्द का पर्यायवाची नहीं है-

(A) सुधा

(B) अमिय

(C) गरल

(D) अमी

उत्तर- (C) गरल


प्र 14. 'आग' का पर्यायवाची है-

(A) अनिल

(B) अंबु

(C) अनल

(D) इन्दु


उत्तर- (C) अनल


प्र 15. जलज, नीरज और पंकज पर्यायवाची है- 

(A) पानी के

(B) कमल के

(C) व्योम के

(D) राकेश के


उत्तर- (B) कमल के


प्र 16. अरण्य का पर्यायवाची शब्द होगा-

(A) महल

(B) जंगल

(C) घर

(D) सूर्य 


उत्तर- (B) जंगल


प्र 17. नदी, सरिता का पर्यायवाची है-

(A) तटिनी

(B) धरा

(C) रमणी

(D) निशा


उत्तर- (A) तटिनी


प्र 18. पुत्र का पर्यायवाची होगा-

(A) तरू

(B) तनय

(C) जनक

(D) नृप

उत्तर- (A) तरू


3. विलोम 

"एक-दूसरे के विपरीत या उल्टा अर्थ देने वाले शब्दों को विलोम शब्द कहते है"


प्र 19. 'जनहित' का विलोम है।

(A) परहित 

(B) स्वहित

(C) अहित

(D) इच्छित


उत्तर- (D) इच्छित


प्र-20. सुधा का विलोमार्थी है-

(A) अमिय

(B) चन्द्रमा

(C) गरल

(D) निशा


उत्तर- (A) अमिय


प्र-21. 'आकाश' का विलोम है-

(A) धरती

(B) नभ

(C) पाताल

(D) व्योम

उत्तर- (C) पाताल


प्र-22. प्राचीन का विलोम है-

(A) अप्राचीन

(B) अर्वाचीन

(C) पुराना

(D) नूतन

उत्तर- (A) अप्राचीन


प्र-23. 'स्वार्थ' का विलोम है-

(A) अर्थ 

(B) परमार्थ

(C) सेवार्थ

(D) न्यायार्थ


उत्तर- (B) परमार्थ


प्र-24. सही विपरीत युग्म शब्द कौन-सा है?

(A) पतले-पतले

(B) दीन-दुःखी

(C) चाय-वाय

(D) जड़-चेतन


उत्तर- (B) दीन-दुःखी


प्र-25. वह अपने विषय का पूर्ण अभिज्ञ है, रेखांकित शब्द का विलोम है-

(A) सर्वज्ञ

(B) अल्पज्ञ

(C) अनभिज्ञ

(D) विज्ञ

उत्तर- (D) विज्ञ


प्र-26. कौन-सा विलोम युग्म गलत हैं?

(A) मूक- वाचाल

(B) सम्पन्न विपन्न

(C) मितव्ययी अल्पव्ययी

(D) सम्मुख विमुख


उत्तर- (C) मितव्ययी अल्पव्ययी


प्र-27. निम्नलिखित में से किस विकल्प में पालतू'

शब्द का विलोम है- 

(A) घरेलू

(B) नभचर

(C) थलचर

(D) जंगली


उत्तर- (A) घरेलू


प्र-28. एक दूसरे के विपरीत या उल्टा अर्थ देने वाले

शब्द कहलाते हैं-


(A) पर्यायवाची शब्द 

(B) विलोम शब्द

(C) तत्सम

(D) देशज शब्द

उत्तर- (D) देशज शब्द


4. संज्ञा

संज्ञा की परिभाषा- "किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान,

और भाव के नाम को संज्ञा कहते हैं।

जैसे- रोहन, कुर्सी, भोपाल, दयालु


प्र-29. निम्नलिखित शब्दों में संज्ञा पुनरुक्ति शब्द हैं-

(A) कौन-कौन

(B) गाँव-गाँव

(C) धीरे-धीरे

(D) बड़े-बड़े


उत्तर- (D) बड़े-बड़े


प्र-30. 'बाजार में चाँदी की चमक बढ़ती जा रही है। '

वाक्य में चाँदी शब्द है।

(A) सर्वनाम

(B) विशेषण

(C) संज्ञा

(D) अव्यय

उत्तर- (B) विशेषण


प्र 31. भारत कृषिप्रधान देश है- इस वाक्य में भारत है।'

(A) जातिवाचक संज्ञा

(B) भाववाचक संज्ञा

(C) व्यक्तिवाचक संज्ञा

(D) समूह वाचक संज्ञा 


उत्तर- (A) जातिवाचक संज्ञा


प्र 32. जातिवाचक संज्ञा है-

(A) महिला

(B) मोहन

(C) हिमालय

(D) बचपन


उत्तर- (B) मोहन


प्र-33. मानवता, राष्ट्रीयता शब्द उदाहरण हैं-

(A) जातिवाचक संज्ञा के

(B) व्यक्ति वाचक संज्ञा के

(C) भाववाचक संज्ञा के

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A) जातिवाचक संज्ञा के


प्र-34. 'लड़कियाँ खेल शब्द है- रही हैं।' वाक्य में 

लड़कियाँ

(A) व्यक्तिवाचक संज्ञा

(B) भाववाचक संज्ञा

(C) जातिवाचक संज्ञा

(D) इनमें से कोई नहीं


उत्तर- (B) भाववाचक संज्ञा


प्र 35. संज्ञा शब्द के स्थान पर प्रयोग किया जाने वाला शब्द है-

(A) विशेषण

(B) क्रिया

(C) सर्वनाम

(D) क्रिया विशेषण


उत्तर- (C) सर्वनाम


प्र 36. जाति वाचक संज्ञा है-

(A) भोपाल

(B) कृष्ण

(C) गाय

(D) मित्रता


उत्तर- (D) मित्रता


प्र 37. व्यक्ति वाचक संज्ञा का उदाहरण है-

(A) कलम

(B) हिमालय

(C) जयपुर

(D) मिठास

उत्तर- (D) मिठास


प्र-38. किसी भी वस्तु व्यक्ति/ प्राणी, गुण, भाव और स्थिति का नाम बताने वाले शब्द कहलाते हैं-

(A) क्रिया

(B) सर्वनाम

(C) संज्ञा

(D) कारक


उत्तर- (B) सर्वनाम


5. अनेकार्थी

"ऐसे शब्द जिनके अनेक अर्थ होते हैं, उन्हें अनेकार्थी शब्द कहते हैं।"


प्र-39 कर का अर्थ हाथ है। जबकि उसका दूसरा अर्थ है

(A) कल्पना

(B) सूँड

(C) कर्ता

(D) कारक


उत्तर- (C) कर्ता


प्र-40. जो शब्द एक से अधिक अर्थ देते हैं, वे कहलाते हैं- 

(A) समानार्थी

(B) विपरीतार्थी

(C) अनेकार्थी

(D) दर्शनार्थी


उत्तर- (D) दर्शनार्थी


प्र-41. पिताजी का पत्र आया है' वाक्य शब्द का अनेकार्थी शब्द है- में रेखांकित

(A) पत्ती

(B) चिट्ठी

(C) भोज पत्र

(D) पंख


उत्तर- (C) भोज पत्र


प्र-42. उचित अनेकार्थी समूह है-

(A) जड़, मूर्ख, जंगल 

(B) अर्क रस, नीरस

(C) तीर, किनारा, तटः

(D) अंक, योग, भाग


उत्तर- (C) तीर, किनारा, तटः


प्र-43. कनक का अर्थ सोना है तो कनक और किसे कहते हैं-

(A) चावल

(B) धतूरा

(C) बेर

(D) पपीता


उत्तर- (C) तीर, किनारा, तटः


प्र-44. हरि शब्द का अर्थ भगवान विष्णु है तो हरि

और किसे कहते हैं?

(A) मेढ़क 

(B) केंचुआ

(C) केंकड़ा

(D) मगर


उत्तर- (C) केंकड़ा


प्र 45. इनमें से सारंग का अर्थ है-

(A) तेल

(B) दीपक

(C) सारंगी

(D) सारस


उत्तर- (B) दीपक


प्र-46, पानी अर्थात जल, पानी और किसे कहते हैं-

(A) तालाब 

(B) चमक

(C) नदी

(D) समुद्र


उत्तर- (A) तालाब 


प्र-47. पूर्व एक दिशा है तो पूर्व और किसे कहते हैं-

A) बाद

(B) पीछे

(C) बीच

(D) पहले


उत्तर- (A) बाद


प्र-48. 'मनका' का अर्थ क्या होगा?

(A) बजन 

(B) मोती 

(C) माला

(D) गजरा


उत्तर- (B) मोती 


प्र-49. 'हल' का अर्थ होगा-

(A) सवाल

(B) हिलना

(C) समाधान 

(D) समस्या


उत्तर- (A) सवाल


6. मुहावरे लोकोक्तियाँ


प्र-50. 'खून पसीना एक करना' मुहावरे का अर्थ है-

(A) बहुत मेहनत करना

(B) बहुत तकलीफ सहना

(C) काम के लिए तैयार होना

(D) गुस्सा करना


उत्तर- (A) बहुत मेहनत करना


प्र-51. कमर कसना' मुहावरे का अर्थ है- 

(A) मुकाबला करना

(B) बहुत परेशान होना

(C) काम के लिए तैयार होना 

(D) गुस्सा करना


उत्तर- (A) मुकाबला करना


प्र-52. ' दाल न गलना' मुहावरे का अर्थ है-

(A) मुकाबला करना 

(B) बहुत परेशान होना

(C) सफल न होना

(D) कष्ट सहना


उत्तर- (C) सफल न होना


प्र-53. प्रकाश ने कहा- यह तो जानबूझ कर मुसीबतों में फंसना है।' वाक्यांश के लिए उचित मुहावरा है

A) आग उगलना

(B) आग में कूदना

(C) आग बबूला होना 

(D) आग लगाना


उत्तर- (C) आग बबूला होना 


प्र-54 . इनमें से लोकोक्ति (कहावत है-

(A) आँखों का तारा होना

(B) पत्थर की लकीर होना

(C) अपनी ढपली अपना राग

(D) नौ दो ग्यारह होना


उत्तर- (D) नौ दो ग्यारह होना


प्र-55. 'टेढ़ी खीर होना' मुहावरे का अर्थ है-

(A) खीर का टेढ़ा होना

(B) कार्य कठिन होना

(C) कार्य का सरल होना

(D) खीर का पतला होना


उत्तर- (C) कार्य का सरल होना


प्र-56. इनमें से कहावत (लोकोक्ति) नहीं है-

(A) बिल्ली के भाग्य से छींका टूटा

(B) कौआ चला हंस की चाल

(C) दाँत पीसना

(D) अधजल गगरी छलकत जाए


उत्तर- (C) दाँत पीसना


प्र-57. 'पहाड़ टूट पड़ना' मुहावरे का अर्थ है-

(A) पहाड़ का टूटना

(B) भारी विपत्ति का आना

(C) पहाड़ चूर-चूर होना

(D) पहाड़ से गिर पड़ना


उत्तर- (D) पहाड़ से गिर पड़ना


प्र-58. इनमें से कहावत है-

(A) नाच न जाने आँगन टेढ़ा

(B) आँखें दिखाना 

(C) साँप लोटना

(D) गड़े मुर्दे उखाड़ना


उत्तर- (D) गड़े मुर्दे उखाड़ना


प्र-59. 'दाल में काला होना' मुहावरे का अर्थ है-

(A) संदेह होना 

(B) खराब होना

(C) दाल काली होना

(D) दाल में कंकड़ होना


उत्तर- (A) संदेह होना 


प्र-60. इनमें से कहावत (लोकोक्ति) नहीं है।

(A) एक तो करेला दूसरा नीम चढ़ा

(B) तू डाल-डाल मैं पात-पात

(C) अपना उल्लू सीधा करना

(D) होनहार बिरवान के होत चीकने पात


उत्तर- (D) होनहार बिरवान के होत चीकने पात


7. वचन

परिभाषा- भाषा विज्ञान में वचन एक संज्ञा,

सर्वनाम, विशेषण और क्रिया आदि की

व्याकरण सम्बंधी श्रेणी है जो इनकी 

संख्या की सूचना देती है।

जैसे- एकवचन बहुवचन


प्र-61. एक वचन के रूप में सदैव प्रयोग होने वाला शब्द है-

(A) बालक

(B) पुस्तकें

(C) दूध

(D) लड़की


उत्तर- (B) पुस्तकें


प्र-62. सदैव बहुवचन में रहने वाला शब्द है-

(A) बाल

(B) शक्ति

(C) पुस्तक

(D) लता


उत्तर- (C) पुस्तक


प्र-63, एक वचन और बहुवचन में समान रूप से

प्रयोग होने वाला शब्द है -

(A) पत्ता

(B) पुलिस

(C) घर

(D) कमरा


उत्तर- (B) पुलिस


प्र-64. बहुवचन वाला वाक्य है- 

(A) राघव स्कूल जाता है।

(B) राघव के मित्र स्कूल जाते हैं।

(C) राघव के पिता स्कूल जाते हैं।

(D) राघव का भाई स्कूल जाता है।


उत्तर- (C) राघव के पिता स्कूल जाते हैं।


प्र-65. नीचे लिखे शब्दों में एक वचन शब्द है-

(A) महिलाएँ

(B) गुरूजन

(C) बच्चा

(D) बच्चे


उत्तर- (A) महिलाएँ


प्र- 66. कौनसा समूह बहुवचन का है। 

(A) बच्चे, आदमी, महिलाएँ

B) बूढे, बच्चे, बालिकाएँ 

(C) बकरियाँ, कुत्ता, शेर

(D) घोड़ा, बैलों, हाथी


उत्तर- (D) घोड़ा, बैलों, हाथी


प्र-67. कौन सा समूह एक वचन का है-

(A) राधा, सीता, गीता

(B) गाँव, शहर, जिले

(C) पौधे, डालियाँ, पत्ता

(D) फल, फूल, पत्तियाँ 


उत्तर- (B) गाँव, शहर, जिले


8 अनुस्वार / अनुनासिक

अनुस्वार- वे व्यंजन होते हैं, जो स्वर के बाद आते हैं, इनकी ध्वनि नाक से निकलती है। अनुस्वार पंचम वर्ण (ङ, ञ्, ण, न्, म्) के स्थान पर प्रयुक्त किए जाते हैं। इसका चिह्न () होता है


अनुनासिक- वे स्वर है जिसमें मुंह से अधिक

और नाक से कम ध्वनि निकलती है इसका चिह्न () होता है।


प्र-68. अनुनासिक के प्रयोग से बनने वाला शब्द है-

(A) पय

(B) कल

(C) कुआ

D) सत


उत्तर- (D) सत


प्र-69. अनुस्वार के प्रयोग से बनने वाला शब्द है-

(A) कस

(B) मा 

(C) हा

(D) चाद


उत्तर- (A) कस


प्र-70. अनुनासिक प्रयोग से बनने वाला शब्द है- 

(A) अगड

(B) अग

(C) आच

(D) अन्य


उत्तर- (A) अगड


प्र-71. अनुस्वार के प्रयोग से बनने वाला शब्द है-

(A) ककाल 

(B) आगन

(C) दिनाक

(D) आसु

उत्तर- (D) आसु


प्र-72. अनुनासिक के प्रयोग से बनने वाला शब्द है-

(A) मा

(B) अकित

(C) मजन

(D) चचल

उत्तर- (D) चचल


प्र-73 अनुस्वार के प्रयोग से बनने वाला शब्द है- 

A) आचल 

(B) अगद

(C) आख

(D) चाद


उत्तर- (D) चाद


प्र 74. अनुस्वार का उचित प्रयोग है-

(A) घातांक

(B) घांताक

(C) घाँताक

(D) घाताक'


उत्तर- (D) घाताक'


75. अनुनासिक शब्द का समूह है-

(A) माँ, कांत, कंचन

(B) दाँत, काँच, दिनाँक

(C) सन्त, हँस, महंत 

(D) कंठ, पतंग, आँख

उत्तर- (C) सन्त, हँस, महंत 


प्र-76. ' अनुस्वार' चिह्न है-

(A).

(B) 

(C) -:

(D)*

उत्तर- (C) -:


प्र-77. अनुनासिक चिह्न है

(A).

(B).

(C)*

(D) ;


उत्तर- (D) ;


9 सर्वनाम्

सर्वनाम परिभाषा- "संज्ञा शब्द के स्थान पर प्रयोग

किए जाने वाले शब्द सर्वनाम कहलाते हैं।" 

जैसे- वह, उसका, उन्हें उनका आदि


प्र-78. 'उसमें धैर्य नहीं है।' वाक्य में 'उसमें' शब्द है-

(A) कारक 

(B) संज्ञा

(C) सर्वनाम

(D) विशेषण 


उत्तर- (C) सर्वनाम


प्र-79. निजवाचक सर्वनाम हैं-

(A) स्वयं

B) तुम

(C) हम

(D) वह


उत्तर- (B) तुम


प्र-80. अनिश्चय वाचक सर्वनाम शब्द है- 

(A) कौन, क्या 

(B) कोई कुछ

(C) जैसा-वैसा

(D) मैं तुम


उत्तर- (D) मैं तुम


प्र-81. रमेश के साथ कोई बैठा है' वाक्य में सर्वनाम है-

(A) रमेश

(B) साथ

(C) कोई

(D) बैठा

उत्तर- (D) बैठा


प्र-82. निश्चय वाचक सर्वनाम का उदाहरण है- 

(A) कोई

(B) यह

C) कुछ

D) किसी


उत्तर- (C) कुछ


प्र-83. 'कौन' शब्द है-

(A) निजवाचक सर्वनाम 

(B) सम्बन्ध वाचक सर्वनाम

(C) प्रश्न वाचक सर्वनाम

(D) पुरूष वाचक सर्वनाम


उत्तर- (A) निजवाचक सर्वनाम 


प्र-84. 'स्वयं' और 'आप' शब्द है-

(A) अनिश्चय वाचक सर्वनाम

(B) प्रश्न वाचक सर्वनाम 

(C) संबंध वाचक सर्वनाम

(D) निजवाचक सर्वनाम 


उत्तर- (C) संबंध वाचक सर्वनाम


प्र 85. सर्वनाम के कितने भेद होते हैं-

(A) चार

(B) पाँच

(C) छ:

(D) सात


उत्तर- (C) छ:


प्र-86. जैसा करोगे………भरोगे। उचित सर्वनाम शब्द भरकर वाक्य की पूर्ति करें-

(A) वैसा 

(B) वही

(C) सो

(D) तैसा


उत्तर- (C) सो


प्र-87. किस विकल्प में संबंध वाचक सर्वनाम है-

(A) कौन

(B) कोई

(C) जो

(D) वह

उत्तर- (C) जो


प्र-88. "कौन गा रहा है?" वाक्य में प्रयुक्त सर्वनाम भेद है-

(A) निश्चय वाचक

(B) अनिश्चय वाचक

(C) संबंध वाचक

(D) प्रश्न वाचक

उत्तर- (C) संबंध वाचक


10 वाक्य


वाक्य- शब्दों के सार्थक समूह को वाक्य कहते हैं।


प्र-89. मिश्रित वाक्य में नहीं होता है-

(A) दो प्रधान उपवाक्य

(B) संज्ञा आश्रित उपवाक्य 

(C) विशेषण आश्रित उपवाक्य

(D) क्रियाविशेषण आश्रित उपवाक्य

उत्तर- (C) विशेषण आश्रित उपवाक्य


प्र-90. संयुक्त वाक्य में होते हैं-

(A) दो आश्रित उपवाक्य

(B) दो प्रधान उपवाक्य

(C) एक उद्देश्य एक विधेय

(D) इनमें से कोई नहीं


उत्तर- (A) दो आश्रित उपवाक्य


प्र-91. 'मुकेश भोपाल पहुँच गया होगा।' वाक्य है-

(A) विधि वाक्य 

(B) आज्ञा वाचक

(C) इच्छा वाचक 

(D) संदेह वाचक


उत्तर- (D) संदेह वाचक


प्र-92. वाक्य के दो घटक होते हैं-

(A) उद्देश्य और विधेय

(B) संज्ञा और सर्वनाम

(C) संज्ञा और विशेषण 

(D) विशेषण और क्रिया


उत्तर- (D) विशेषण और क्रिया


प्र-93. 'जो अकाल पीड़ित हैं, उनकी सहायता करना चाहिए' वाक्य है-

(A) साधारण वाक्य

(B) संयुक्त वाक्य

(C) मिश्रित वाक्य 

(D) जटिल वाक्य


उत्तर- (A) साधारण वाक्य 


प्र 94. कमला घर जाती है उदाहरण है-

(A) मिश्र वाक्य का

(B) संयुक्त वाक्य का

(C) साधारण वाक्य का

(D) जटिल वाक्य का

उत्तर- (B) संयुक्त वाक्य का


प्र-95. शब्दों के सार्थक मेल से बनने वाली इकाई कहलाती है-

(A) वाक्य 

(B) शब्द

(C) अनुच्छेद

(D) सारांश 

उत्तर- (C) अनुच्छेद


प्र-96. अर्थ के आधार पर वाक्य के प्रकार होते है-

(A) चार

(B) आठ

(C) सात

(D) दो


उत्तर- (D) दो


प्र-97. ' शायद आज बारिश हो सकती हैं' वाक्य है-

(A) संकेत वाचक वाक्य

(B) मिश्र वाक्य

(C) संदेह वाचक वाक्य

(D) सरल वाक्य

उत्तर- (A) संकेत वाचक वाक्य


प्र-98. रचना के आधार पर वाक्य के प्रकार हैं-

(A) तीन

(B) चार

(C) पाँच

(D) नौ

उत्तर- (B) चार


11. रेफ /रकार/ऋ

रेफ- स्वर रहित 'र' को व्याकरण की भाषा में रेफ कहते हैं। इसका प्रयोग कभी भी किसी भी शब्द के पहले अक्षरों में नहीं किया जाता है उसका चिन (') है।

रकार- स्वर सहित 'र' को व्याकरण की भाषा में

कहते हैं। इसका प्रयोग कभी भी किसी भी शब्द के पहले अक्षरों में नहीं किया जाता है उसका चिन (') है।

रकार कहते है इसे पदेन 'र' भी कहते हैं। 'र' की उच्चारण ध्वनि उसी अक्षर के साथ होती हैं, जिस व्यंजन के साथ यह लगा होता है। इसका चिह्न ( ) है।

ॠ- 'ऋ' का प्रयोग जिस किसी शब्द के साथ होता है वह तत्सम (संस्कृत) का शब्द ही होता है इसकी मात्रा (चिह्न) (C) होता है।


प्र-99. 'र' का रूप नहीं है!

(A) 

(B)

(c)

(D).

उत्तर- (c)


प्र-100.' ग्रह' शब्द में 'र' का रूप है-

(A) स्वर रहित

(B) स्वर सहित

(C) ऋ

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (D) इनमें से कोई नहीं

प्र-101. र का रूप चिन्ह का प्रयोग होता है-

(A) त वर्ग के कुछ वर्णों में

(B) क वर्ग के कुछ वर्णों में

(C) ट वर्ग के कुछ वर्णों में

(D) प वर्ग के कुछ वर्णों में 

उत्तर - (A) त वर्ग के कुछ वर्णों में


प्र-102. रेफ (स्वर सहित र) वाला शब्द है-

(A) राष्ट्र 

(B) क्रम

(C) गर्व

(D) कृषि 

उत्तर - (D) कृषि 


प्र-103. स्वर सहित र् को व्याकरण की भाषा में कहते हैं-

(A)ऋ

(B)र

(C)रेफ

(D)पदेन

उत्तर - (A)ऋ


प्र-104. ट्रक का वर्ण विच्छेद होगा-

(A)ट+र्+क 

(B)ट+र+क

(C) ट्र+क

(D) ट्+र+क

उत्तर - (D) ट्+र+क


प्र-105. 'गर्म' का वर्ण विच्छेद होगा-

(A)ग+र+म

(B) ग्+र+म

(C)ग+r+म

(D)ग+र्+म

उत्तर - (D)ग+र्+म


प्र-106. निम्न में से रेफ का शब्द है-

(A) कर्ण 

(B) क्रम 

(C) ड्रम

(D) प्रेम

उत्तर - (C) ड्रम


प्र-107. 'ट्रक' में र है-

(A) स्वर सहित

(B) स्वर रहित

(C) मिश्रित

(D) विविध

उत्तर - (A) स्वर सहित


प्र-108. रेफ का वह रूप है जो अन्य अक्षर के पहले जाने पर उसके मस्तक पर रहता है। सही उदाहरण है-

(A) प्रकार

(B) करम

(C) ट्रक

(D) कर्म

उत्तर - (D) कर्म


प्र-109. हिंदी वर्णमाला में कुल वर्ण हैं-

(A) 48

(B) 53

(C) 50

(D) 52

उत्तर - (A) 48


प्र-110. 'श्र' वर्ण है-

(A) संयुक्ताक्षर

(B) स्वर

(C) संयुक्त स्वर

(D) द्वित्व व्यंजन

उत्तर - (C) संयुक्त स्वर


प्र-111. '' वर्ण है-

(A) मूल स्वर

(B) दीर्घ स्वर

(C) संयुक्त स्वर

(D) व्यंजन

उत्तर - (C) संयुक्त स्वर


प्र-112. हिन्दी वर्णमाला में कुल स्वर हैं-

(A) ग्यारह

(B) चार

(C) दस

(D) आठ

उत्तर - (B) चार


ओलंपियाड प्रश्न बैंक 2023-24 माध्यमिक स्तर कक्षा 6 से 8 विषय हिंदी

प्र-113. आयोगवाह कहते हैं-

(A) ड़ और ढ़ को

(B) क्ष और त्र को

(C) ड़ और ण को 

(D) अं और अ: को

उत्तर - (A) ड़ और ढ़ को


प्र-114. द्विगुण व्यंजन है-

(A) ड-ढ

(B) ड़-ण

(C) ड़-ढ़

(D) क्ष-त्र

उत्तर - (D) क्ष-त्र


प्र-115. 'शिक्षक' शब्द में संयुक्ताक्षर कौन सा है?

(A) शि

(B) श

(C) क्ष 

(D) क

उत्तर - (A) शि


प्र-116. इनमें से किस शब्द में (ऋ) स्वर को उपयोग

किया गया है?

(A) राष्ट्र

(B) धर्म

(C) पृथ्वी

(D) प्रकाश

उत्तर - (C) पृथ्वी


प्र-117. च, छ, ज, झ, ……। इस '' वर्ग में पंचमाक्षर है-

(A) ङ

(B) ङ

(C) ञ

(D) ण

उत्तर - (A) ङ


प्र-118. हिन्दी वर्णमाला में व्यंजनों की कुल संख्या है-

(A) 34

(B)35

(C) 39

(D) 41

उत्तर - (C) 39


प्र-119. मूल स्वर होते हैं-

(A) तीन

(B) दो

(C) चार

(D) पाँच

उत्तर - (B) दो


प्र-120. 'गायिका हँसती है' वाक्य में हँसती शब्द है-

(A) संज्ञा

(B) कारक

(C) वचन

(D) क्रिया

उत्तर - (D) क्रिया


प्र-121. 'मोहन ने कम्प्यूटर खरीदा' वाक्य में क्रिया है-

(A) मोहन

(B) कम्प्यूटर

(C) खरीदा

(D) ने

उत्तर - (B) कम्प्यूटर


प्र-122. क्रिया पुनरुक्त शब्द का उदाहरण है-

(A) पढ़ते-पढ़ते

(B) हाय-हाय

(C) गली-गली

(D) भाई-भाई

उत्तर - (D) भाई-भाई


प्र-123. वाक्यों में ऐसी क्रियाएँ, जिन्हें कर्म की

आवश्यकता होती है, उन्हें कहते हैं-

(A) अकर्मक क्रिया 

(B) सकर्मक क्रिया

(C)मूलधातु

(D) मुख्य क्रिया

उत्तर - (C)मूलधातु


प्र-124. कर्म के आधार पर क्रिया के भेद होते है-

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) चार

उत्तर - (A) एक


प्र-125. 'हाथी धीरे-धीरे चल रहा है।' वाक्य में क्रिया

विशेषण है-

(A) चल

(B) धीरे-धीरे

(C) हाथी

(D) रहा है

उत्तर - (B) धीरे-धीरे


प्र-126. पास-पास क्रिया विशेषण शब्द है-

(A) स्थानवाचन

(B) रीतिवाचक

(C) कालवाचक

(D) परिक्षणवाचक

उत्तर - (D) परिक्षणवाचक


प्र-127. दिए गए विकल्पों में अकर्मक क्रिया है-

(A) खाना

(B) हँसना

(C) लिखना

(D) देना

उत्तर - (B) हँसना


प्र-128. 'मोहन जल्दी स्कूल जाता है' वाक्य में जल्दी शब्द है-

(A) क्रिया विशेषण

(B) क्रिया

(C) संज्ञा

(D) विशेषण

उत्तर - (A) क्रिया विशेषण


प्र-129. जिन शब्दों से किसी कार्य के होने या करने

का बोध हो, उन्हें कहते हैं-

(A) विशेषण

(B) क्रिया

(C) क्रिया विशेषण

(D) सर्वनाम

उत्तर - (A) विशेषण


प्र-130. क्रिया विशेषण शब्द बताते हैं-

(A) कर्ता की विशेषता

(B) संज्ञा की विशेषता

(C) क्रिया की विशेषता

(D) सर्वनाम की विशेषता

उत्तर - (C) क्रिया की विशेषता


प्र-131. हिन्दी भाषा में पदक्रम होता है-

(A) कर्म, कर्ता, क्रिया

(B) कर्ता, क्रिया, कर्म

(C) कर्ता, कर्म, क्रिया

(D) क्रिया, कर्ता, कर्म

उत्तर - (A) कर्म, कर्ता, क्रिया


प्र-132. सकर्मक क्रिया है-

(A) रोना

(B) रूठना

(C) नहाना

(D) सोना

उत्तर - (C) नहाना


प्र-133. परिमाणवाचक क्रिया विशेषण है-

(A) तिल-तिल

(B) दूर-दूर

(C) आस-पास 

(D) फटाफट

उत्तर - (C) आस-पास 


प्र-134. रचना की दृष्टि से क्रिया के भेद है-

(A) 2 भेद

(B) 3 भेद

(C) 4 भेद 

(D) 6 भेद

उत्तर - (B) 3 भेद


प्र-135. निम्न में अविकारी शब्द है-

(A) अव्यय

(B) संज्ञा

(C) विशेषण

(D) सर्वनाम

उत्तर - (C) विशेषण


प्र-136. क्रिया के मूल रूप को कहते हैं-

(A) पद

(B) धातु

(C) शब्द

(D) रूप

उत्तर - (B) धातु


प्र-137. निम्न में से अकर्मक क्रिया का वाक्य है-

(A) पानी बरस रहा है।

(B) मैं गेहूँ पिसवाता हूँ।

(C) श्याम निबंध लिखता है। 

(D) रानी राजू को रुला रही है।

उत्तर - (B) मैं गेहूँ पिसवाता हूँ।


प्र-138. 'वह एक सप्ताह के बाद आया' इस वाक्य में क्रिया विशेषण है।

(A) वह

(B) एक

(C) बाद

(D) आया

उत्तर - (A) वह


प्र-139. शब्दों के संक्षिप्त रूप दर्शाने के लिए प्रयोग

किया जाता है-

(A) लाघव चिन्ह 

(B) पूर्ण विराम

(C) अल्पविराम

(D) विवरण चिन्ह 

उत्तर - (B) पूर्ण विराम


प्र-140. शोक, हर्ष, घृणा, आश्चर्य इत्यादि भावों के

लिए चिह्न प्रयोग किया जाता है-

(A)प्रश्न सूचक

(B) निर्देशक

(C) विस्मय सूचक 

(D) अवतरण

उत्तर - (C) विस्मय सूचक 


प्र-141. 'अर्द्धविराम' का चिह्न है-

(A),

(B) !

(C) ;

(D) ?

उत्तर - (C) ;


प्र-142. पुनरुक्त शब्दों या पदों को जोड़ने के लिए चिह्न का प्रयोग किया जाता है-

(A) निर्देशक

(B) योजक

(C) अर्धविराम

(D) पूर्णविराम

उत्तर - (A) निर्देशक


प्र-143. प्रश्न करने वाले वाक्यों के अंत में चिह्न

लगाया जाता है-

(A) पूर्ण विराम

(B)प्रश्न वाचक

(C) विस्मयादि बोधक 

(D) योजक

उत्तर - (B)प्रश्न वाचक


प्र-144. उद्धरण चिह्न प्रकार के होते है-

(A) एक

(B) चार

(C) दो

(D) तीन

उत्तर - (B) चार


प्र-145. 'क्या आप खाना खाएँगी' में अपेक्षित विराम चिन्ह है-

(A) प्रश्नवाचक

(B) विस्मयादिबोधक

(C) पूर्ण विराम

(D) अल्पविराम

उत्तर - (B) विस्मयादिबोधक


प्र-146. भाषा के लिखित रूप में ठहरने के स्थान पर जो निश्चित संकेत चिन्ह लगाए जाते हैं, उन्हें कहते हैं-

(A) संज्ञा

(B) अलंकार

(C) अनुस्वार

(D) विराम चिन्ह

उत्तर - (B) अलंकार


प्र-147. 'खट्टा, मीठा, कड़वा, तीखा' ये शब्द उदाहरण है-

(A) क्रिया

(B) सर्वनाम

(C) कारक

(D) विशेषण

उत्तर - (C) कारक


प्र-148. संज्ञा और सर्वनाम की विशेषता बतलाने वाले शब्द को कहते हैं-

(A) क्रिया विशेषण 

(B) विशेषण

(C) विशेष्य

(D) कारक

उत्तर - (B) विशेषण


प्र-149. 'काली बिल्ली दूध पी गई।' वाक्य में विशेष्य

है-

(A) काली

(B) बिल्ली

(C) दूध

(D) गई

उत्तर - (C) दूध


प्र-150. 'मैं गरम दूध पीता हूँ।' वाक्य में विशेषण है-

(A) मैं

(B) दूध

(C) गरम

(D) पीता

उत्तर - (D) पीता


प्र-151. 'अच्छा' शब्द विशेषण है-

(A) संख्या वाचक

(B) गुण वाचक

(C) परिमाण वाचक 

(D) सार्वनामिक

उत्तर - (A) संख्या वाचक


प्र-152. 'ईमानदार' का विशेषण शब्द है-

(A) संख्यावाचक 

(B) गुण वाचक

(C) परिणाम वाचक 

(D) सार्वनामिक

उत्तर - (C) परिणाम वाचक


प्र-153. सार्वनामिक विशेषण है-

(A) यह

(B) शांत

(C) काला

(D) महान

उत्तर - (C) काला


प्र-154. 'माला में सुन्दर फूल पिरोए गए हैं।' में

विशेष्य है-

(A) माला

(B) सुन्दर

(C) फूल

(D) पिरोए

उत्तर - (B) सुन्दर


प्र-155. संख्यावाचक विशेषण है-

(A) पाँच

(B) फूल

(C) उसका

(D) अच्छा

उत्तर - (B) फूल


प्र-156. 'वह बालक होशियार है' वाक्य में रेखांकित

शब्द है-

(A) क्रिया

(B) विशेषण

(C) संज्ञा

(D) सर्वनाम

उत्तर - (C) संज्ञा


प्र-157. 'वैभव ने मकान बेचा' यह वाक्य किस

काल का उदाहरण है-

(A) वर्तमान काल

(B) भूतकाल

(C) भविष्य काल 

(D) अनन्त काल

उत्तर - (B) भूतकाल


प्र-158. जब वाक्य में क्रिया समाप्त हो चुकी होती है, तब काल होता है-

(A) भूतकाल

(B) वर्तमान काल

(C) भविष्य काल

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर - (B) वर्तमान काल


प्र-159. 'एक घंटे बाद मैं खेलने जाऊँगी' इस वाक्य

में काल है-

(A) भूतकाल

(B) वर्तमान काल

(C) भविष्य काल 

(D) पूर्ण भूतकाल 

उत्तर - (D) पूर्ण भूतकाल 


प्र-160. वर्तमान काल में वाक्य के अंत में कौस-सा

शब्द आएगा-

(A) था

(B) खाऊगाँ

(C) रहा है

(D) जाएगा

उत्तर - (C) रहा है


प्र-161. निम्नलिखित वाक्यों में वर्तमान काल का

वाक्य है-

(A) राम पढ़ेगा।

(B) राधा पढ़ रही थी।

(C) मोहन पढ़ रहा है।

(D) क्या अमर पढ़ रहा था?

उत्तर - (C) मोहन पढ़ रहा है।


प्र-162. काल के भेद होते हैं-

(A) नौ

(B) दो

(C)तीन

(D)सात

उत्तर - (C)तीन


प्र-163. क्रिया के जिस रूप से वर्तमान में चल रहे समय का बोध होता है उसे कौन सा काल कहते है?

(A) भविष्य काल

(B) भूत काल

(C) वर्तमान काल

(D) पूर्ण भूत काल

उत्तर - (C) वर्तमान काल


प्र-164. 'अप्रत्यक्ष' शब्द के लिए सही वाक्याश है-

(A) जिसका पार न पाया जा सके 

(B) जो आँखों के सामने हो

(C) जो आँखों के सामने न हो

(D) जिसकी कोई उपमा न हो

उत्तर - (B) जो आँखों के सामने हो


प्र-165. 'जो आकार रहित हो' वाक्यांश के लिए शब्द है-

(A) साकार

(B) प्रतिकार

(C) निराकार

(D) प्रकार

उत्तर - (B) प्रतिकार


प्र-166. 'बहुत तेज चलने वाला' वाक्यांश के लिए

शब्द है-

(A) द्रुतगामी

(B) अनुगामी

(C) प्रतिगामी

(D) अनुरागी

उत्तर - (D) अनुरागी


प्र-167. 'अगम' शब्द के लिए वाक्यांश नहीं है-

(A) जहां पहुंचना कठिन हो 

(B) जहां जाया ना जा सके

(C) जहां सरलता से पहुंचा जा सके

(D) जहाँ कोई न पहुँचा हो।

उत्तर - (D) जहाँ कोई न पहुँचा हो।


प्र-168. 'अल्पज्ञ' शब्द के लिए वाक्यांश है-

(A) जो बहुत जानता है

(B) जो बिल्कुल नही जानता

(C) जो पढ़ नहीं सकता

(D) जो बहुत थोड़ा जानता है

उत्तर - (C) जो पढ़ नहीं सकता


प्र-169. 'अदम्य' शब्द के लिए वाक्यांश है-

(A) जिसका दमन न किया जा सके 

(B) जिसका दमन हो सके

(C) जो छिपाने योग्य हो

(D) जिसके विषय में कहा न जा सकें

उत्तर - (D) जिसके विषय में कहा न जा सकें


प्र-170. अनुसरण शब्द के लिए वाक्यांश है-

(A) नकल करने वाला

(B) पीछे-पीछे चलने वाला

(C) आगे-आगे चलने वाला

(D) नहीं चलने वाला

उत्तर - (D) नहीं चलने वाला


प्र-171. विधवा शब्द के लिए वाक्यांश होगा-

(A) जिसका पति परदेश गया हो

(B) जिसका पति जीवित नहीं हो

(C) जिसका पति बीमार हो

(D) जिसका पति बूढ़ा हो

उत्तर - (A) जिसका पति परदेश गया हो


प्र-172. जलचर शब्द के लिए वाक्यांश होगा-

(A) हवा में रहने वाले

(B) जमीन पर रहने वाले

(C) पानी में रहने वाले

(D) पाताल में रहने वाले

उत्तर - (A) हवा में रहने वाले


प्र-173. वाचाल शब्द के लिए वाक्यांश होगा-

(A) जो बोल न सके

(B) जो कभी-कभी बोलता हो

(C) जो जोर से बोलता हो

(D) जो बहुत बोलता हो

उत्तर - (A) जो बोल न सके


प्र-174. धनवान शब्द के लिए वाक्यांश होगा-

(A) जो बहुत पैसे वाला हो 

(B) जो पैसा पास न रखता हो

(C) जो पैसा खर्च न करता हो

(D) जो पैसा कमाता हो

उत्तर - (B) जो पैसा पास न रखता हो


प्र-175. श्रुति सम भिन्नार्थक शब्द युग्म है-

(A) तरंग - तुरंग

(B) भाई-बहन

(C) जन्म - मरण

(D) लोटा - डोरी 

उत्तर - (A) तरंग - तुरंग


प्र-176. श्रुतिसमभिन्नार्थक शब्द युग्म है-

(A) चल-अचल

(B) आदान-प्रदान

(C) अनुज-अग्रज

(D) अनल- अनिल

उत्तर - (B) आदान-प्रदान


प्र-177. दिन-दीन शब्द हैं-

(A) श्रुतिसम भिन्नार्थक

(B) विलोम

(C) पर्यायवाची

(D) पुनरुक्त

उत्तर - (A) श्रुतिसम भिन्नार्थक


प्र-178. इनमें से श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द है-

(A) पढ़ना-लिखना

(B) चलना-फिरना

(C) चाय-वाय 

(D) आदि-आदि 

उत्तर - (B) चलना-फिरना


प्र-179. वे शब्द जिनमें स्वर, मात्रा अथवा व्यंजन में

थोड़ी-सी भिन्नता होती है, जो बोलने में समान लगते हैं, लेकिन उनके अर्थ अलग होते हैं, कहलाते है-

(A) भिन्नार्थक शब्द

(B)तत्सम शब्द

(C) विदेशी शब्द

(D) श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द

उत्तर - (B)तत्सम शब्द


प्र-180. नारी-नाड़ी युग्म का अर्थ है-

(A) स्त्री-नब्ज

(B) प्रौढ़ा-गर्दन

(C) सीढ़िया-गर्दन 

(D) गर्दन-स्त्री

उत्तर - (B) प्रौढ़ा-गर्दन


प्र-181. 'अन्न-अन्य' शब्द युग्म के सही अर्थ भेद का

चयन कीजिए-

(A) अनाज- दूसरा 

(B) अनाज-फल

(C) पेड़-पौधे

(D) दूसरा-पराया

उत्तर - (B) अनाज-फल


प्र-182. 'चिर-चीर' के अर्थ के सही विकल्प का

चयन कीजिए।

(A) लम्बा-प्राचीन

(B) वस्त्र-पुराना

(C) पेड़-वस्त्र

(D) पुराना वस्त्र

उत्तर - (A) लम्बा-प्राचीन


प्र-183. 'अंस-अंश' का सही अर्थ युग्म है-

(A) कंधा-संख्या

(B) कन्धा-भाग

(C) भाग-कन्धा

(D) अंश-हर

उत्तर - (B) कन्धा-भाग


प्र-184. 'परिमाण-परिणाम' का सही अर्थ भेद है-

(A) सबूत-नतीजा

(B) नतीजा मात्रा

(C) नाप तौल-नतीजा

(D) नतीजा-सबूत

उत्तर - (C) नाप तौल-नतीजा


प्र-185. कविता में छात्रों की रूचि बढ़ाने के लिए

करेंगे-

(A) कविता लेखन

(B) श्रुत लेखन

(C) मौन वाचन

(D) सस्वर वाचन

उत्तर - (A) कविता लेखन


प्र-186. भाषा के चार प्रमुख कौशलों का सही क्रम है-

(A) बोलना, सुनना, पढ़ना, लिखना

(B) सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना

(C) पढ़ना, लिखना, सुनना, बोलना 

(D) बोलना, लिखना, पढ़ना, सुनना

उत्तर - (D) बोलना, लिखना, पढ़ना, सुनना


प्र-187. प्राथमिक स्तर पर कविता पढ़ाने का प्रमुख

उद्देश्य है-

(A) रसानुभूति कराना

(B) वैचारिक तत्व बढ़ाना

(C) इतिहास का ज्ञान कराना

(D) रटने की प्रवृत्ति बढ़ाना

उत्तर - (B) वैचारिक तत्व बढ़ाना


प्र-188. कविता हाव-भाव में प्रकट होती है जब-

(A) कंठस्थ हो

(B) चार्टपर लिखी हो

(C) पुस्तक से पढ़ी जाए

(D) विराम चिन्ह लगाकर पढ़ने से

उत्तर - (B) चार्टपर लिखी हो


प्र-189. प्राथमिक स्तर पर भाषा शिक्षण में महत्वपूर्ण स्थान है-

(A) कविता शिक्षण का

(B) एकांकी शिक्षण का

(C) स्मरणीय शिक्षण का

(D) नाटक

उत्तर - (A) कविता शिक्षण का


प्र-190. गद्य में साधारणत: अभिव्यक्ति होती है-

(A) भावों की

(B) रस की

(C) अलंकार की 

(D) विचारों की

उत्तर - (A) भावों की


प्र-191. गद्य रचना में किसी एक विशिष्ट विचार या भाव की पूर्णता वाले वाक्य समूह को कहते हैं-

(A) वाक्य

(B) अनुच्छेद

(C) पद

(D) पदबंध

उत्तर - (C) पद


प्र-192. मौन वाचन के मुख्य उद्देश्य है-

(A) सरसरी तौर पर पढ़ना

(B) बोध पूर्वक पढ़ना

(C) धीरे-धीरे पढ़ना

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर - (B) बोध पूर्वक पढ़ना


प्र-193. कविता में छात्र/छात्राओं की रूचि बढ़ाने के

लिए करेंगे-

(A) हाव-भाव सहित वाचन

(B) मौन वाचन

(C) श्रुत लेख

(D) अनुलेख

उत्तर - (D) अनुलेख


प्र-194. सरसरी तौर पर पढ़ने या वाचन को कहते हैं-

(A) गंभीर वाचन

(B) आर्दश वाचन

(C) द्रुतवाचन

(D) मंद वाचन

उत्तर - (D) मंद वाचन


प्र-195. सही उच्चारण, आरोह-अवरोह से वाचन सीखने के लिए उचित है-

(A) आदर्श वाचन 

(B) मौन वाचन

(C) द्रुतवाचन

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर - (D) इनमें से कोई नहीं


प्र-196. भाषा विकास हेतु प्रभावशाली गतिविधि है- (A) बात-चीत/चर्चा 

(B) श्रुतलेखन

(C) अनुलेखन

(D) प्रति लेखन

उत्तर - (A) बात-चीत/चर्चा


प्र-197. गद्यशिक्षण का प्रमुख उद्देश्य है-

(A) भाषा तत्वों का ज्ञान

(B) भाव तत्वों का ज्ञान

(C) काव्य तत्वों का ज्ञान

(D) अलंकारों का ज्ञान

उत्तर - (A) भाषा तत्वों का ज्ञान


प्र-198. गद्य रचना में अनुच्छेद का उपयोग है-

(A) गद्य रचना को टुकड़ों में बाँटना 

(B) सुन्दरता बढ़ाने के लिए

(C) किसी एक विचार या भाव की पूर्णता की

अभिव्यक्ति के लिए

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर - (C) किसी एक विचार या भाव की पूर्णता की

अभिव्यक्ति के लिए


प्र-199. शिक्षक द्वारा वाचन के उपरांत बच्चों द्वारा

किया गया वाचन कहलाता है-

(A) आदर्शवाचन

(B) अनुकरण वाचन

(C) द्रुतवाचन

(D) गंभीर वाचन

उत्तर - (C) द्रुतवाचन


प्र-200. कविता के मुख्य सौन्दर्य तत्व है-

(A) चार

(B) पाँच

(C) तीन

(D) दो

उत्तर - (C) तीन


माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in है।

Important link

Download Result 

Click here 

Official website 

Click here 




और नया पुराने

in feeds add

Hot post