dispaly

NCERT Class 5th chapter 1 Question answer

NCERT Class 5th chapter 1 Question answer| एनसीईआरटी कक्षा 5वी पर्यावरण चेप्टर 1 प्रश्न उत्तर

NCERT Class 5th chapter 1 Question answer| एनसीईआरटी कक्षा 5वी पर्यावरण चेप्टर 1 प्रश्न उत्तर
NCERT Class 5th chapter 1 Question answer

 प्रश्न 1 एक चींटी अपने रास्ते चली जा रही थी अचानक अपने सामने दूसरी टोली की चीटियों को देखकर वह झट से अपने दिल की तरफ वापिस दौड़ी दिल के बाहर पहरा दे रही चींटी ने उसे पहचान लिया और बिल में घुसने दिया सोचो और बताओ?


( क) इस चींटी को कैसे पता चला कि सामने वाली चीटियां दूसरी टोली की है


उत्तर-हमारी तरह जानवरों में भी देखने सुनने सुनने और महसूस करने की शक्ति होती है इन्हीं क्षमताओं के कारण इस चींटी को पता चला कि सामने वाली चीटियां दूसरी टोली की हैं


(ख)  पहरेदार चींटी ने इस चींटी को कैसे पहचाना ?


उत्तर-जानवर अपने साथी को सुनकर पहचान लेते हैं पहरेदार चींटी ने अपने साथी चींटी को सुनकर पहचाना!


प्रश्न - 2 चींटी ने कुछ दाने गुड  कोई मीठी चीज जमीन पर रखो अब इंतजार करो चीटियों के आने का अब देखो-


(क)चींटी इतनी देर में आई?

उत्तर-चींटी 15 -20 मिनट में आई


(ख) क्या सबसे पहले एक चींटी आई या सारा झुंड इकट्ठा आया ?

उत्तर-सबसे पहले एक चींटी आई


(ग)चीटियां खाने की चीज क्या करती हैं

उत्तर-चीटियां खाने की चीज को अपने भोजन के लिए इकट्ठा करती हैं


(घ) वे उस जगह से कहां जाती है?

उत्तर वे उस जगह से अपने बिल में जाती हैं .


(ड) क्या वे एक दूसरे के पीछे कतार में चलते हैं ?

उत्तर-हां बे एक दूसरे के पीछे कतार में चलती हैं


प्रश्न-  3 आप बिना किसी चींटी को नुकसान पहुंचाए उस कतार में बीच में पेंसिल से कुछ देर चीटियां का रास्ता  रोको?


(क) देखो अब चीटियां कैसे चलती हैं?

उत्तर-चीटियां पेंसिल पर चढ़कर कतार में चलती है


(ख) क्या आप बता सकते  होजब तुमने पेंसिल से चीटियों का रास्ता रोका तब उनके ऐसे व्यवहार का क्या कारण था?

उत्तर- चीटियां चलते समय जमीन पर कुछ ऐसा छोड़ती हैं जिसे सूंघकर पीछे आने वाली चीटियों  को रास्ता मिल जाता है अतः वह उसी रास्ते को बनाए रखने की कोशिश करती हैं जिसने उससे आगे चलने वाली चीटियां गुजरी हैं


प्रश्न-4हम कुत्तों के सूंघने की शक्ति का इस्तेमाल कहां कहां करते हैं?


उत्तर-हम कुत्तों के सूंघने की शक्ति का इस्तेमाल अपराधियों को पकड़ने में लूट या चोरी का सामान ढूंढने में तथा बम या  विस्फोटक आदि का पता लगाने में करते हैं


प्रश्न-5 किन-किन मौकों पर तुम्हारी सुनने की शक्ति तुम्हारे काम आती है सूची बनाओ उदाहरण के लिए खाने की गंध से उसके खराब होने का पता  चलना किसी चीज के जलने का पता चलना ?


उत्तर-खराब खाने की तथा किसी चीज के जलने की गंध के अलावा अच्छे खाने को पहचानने में अच्छा  इत्र या साबुन आदि का चुनाव करने में पसीने आदि से खराब हो रहे कपड़े को पहचानने आदि में हमारी सूंघने की शक्ति हमारे काम आती है


प्रश्न-6 तुम बिना देखे किन जानवरों को उनकी गंज से पहचान सकते हो उनके नाम लिखो?


उत्तर-हम बिना देखे पालतू जानवरों जैसे कुत्ता, बिल्ली गाय , बकरी,' को उनकी गंध से पहचान सकते हैं


प्रश्न-7 क्या तुम्हारे सभी साथियों के उत्तर एक से हैं?


उत्तर-हां हमारे  सभी साथियों के उत्तर करीब करीब एक- से हैं


प्रश्न- 8 क्या तुम्हें अपने घर के लोगों के कपड़ों से गंध आती है किसके?


उत्तर- हां मेरे पिताजी जब फैक्ट्री से काम करके घर आते हैं तो उनके कपड़ों से पसीने की गंध आती है


प्रश्न- 9 कभी किसी भीड़ में भारी जगह जैसे मेले में बस में ट्रेन आदि मैं तुम्हें गंध का एहसास हुआ है बताओ कैसा लगा?


उत्तर-हां ऐसी जगह में बुरी गंध आती है


प्रश्न-10 सुशीला ने अपनी बेटी की पौटी साफ करते समय तो मुंह नहीं ढका लेकिन दीपक के पौटी साफ करते समय उसने मुंह ढक लिया ऐसा क्यो ?


उत्तर- प्रायः हम किसी गंद से तब ज्यादा परेशान होते हैं जब हमारा मन उसको गंदा  मानता है अगर हम मन बना ले तो वही गंद इतना परेशान नहीं करती आता सुशीला ने अपनी बेटी की पॉटी साफ करते समय मुंह नहीं लगा लेकिन दीपक की पॉटी साफ करते समय उसने मुंह ढक लिया


प्रश्न- 11 जब तुम कूडे के ढेर के पास से गुजरते हो वहां की गंध तुम्हें कैसी लगती है उस बच्चों के बारे में सोचो जो दिन में कई घंटे इसी कचरे के ढेर में से चीजें बीनता है?


उत्तर- कूड़े के ढेर की गंध हमें बहुत बुरी लगती है जो बच्चे इसी कचरे के ढेर में से चीजें बनते हैं उन्हें शायद कूड़े  की गंध बुरी नहीं लगती होगी इसलिए क्योंकि अगर हम मन बना ले तो बुरी गंध भी हमें उतना परेशान नहीं करती


 प्रश्न-12 क्या गंध का अच्छा या बुरा होना सभी के लिए ही जैसा होता है या इस पर हमारी सोच का असर भी  पड़ता है?


उत्तर- किसी गंध का अच्छा या बुरा होना हमारी सोच पर निर्भर करता है


प्रश्न-13 किसी ऐसे पक्षी का नाम लिखो जिसकी आंखें सामने की तरफ होती हैं?


उत्तर  - उल्लू


प्रश्न-14 ऐसे कुछ पक्षियों के नाम लिखो जिसकी आंखें सिर की दोनों तरफ होती है इन पक्षियों की आंखों का आकार उसके सिर की तुलना में कैसे होता है?


उत्तर- कौआ, कबूतर ,तोता, गौरैया, चील आदि की आंखें सिर के दोनों तरफ होती हैं इन पक्षियों की आंखों का आकार उनके सिर के समान ही गोलाकार होता है


प्रश्न- 15 तुम अपनी दाई  आंख बंद करो या हाथ से डको उसी समय तुम्हारा साथी तुम्हारी बिल्कुल दाईं तरफ थोड़ी दूर खड़ा होकर कुछ एक्शन करें?


(क) क्या तुम बिना गर्दन घुमाई अपने साथी के एक्शन को देख पाते हो? 

उत्तर-  नहीं


( ख) अब दोनों आंखें खोलकर बिना गर्दन कुमार दाएं तरफ खड़े साथी के एक्शन को देखो दोनों तरीकों से देखने पर क्या अंतर पाया

उतर-दोनों आंखों से देखने पर देखने का दायरा बढ़ जाता है


प्रश्न-16  अब गेंद  या छोटा सिक्का उछाल कर पकड़ने का खेल खेलो एक बार दोनों आंखें खोल कर और एक बार एक आंख बंद करके किस स्थिति में उसे पकड़ना आसान लगा?


उत्तर- दोनों आंखें खोलकर पकड़ना आसान लगा


प्रश्न- 17 सोचो अगर पक्षियों की तरह तुम्हारी आंखें तुम्हारी कान की जगह होती तो कैसा होता तो ऐसे क्या-क्या काम कर पाते जो अभी नहीं कर पाते ?


उत्तर- हम अपनी दाएं और बाएं की सारी चीजों को अच्छी तरह देख पाते


प्रश्न-18 क्या तुम सोच सकते हो जमीन पर पड़ी हुई एक रोटी किसी चीज को कितनी दूर से दिखाई दे जाती होगी?


उत्तर- चीन के देखने की क्षमता बहुत अधिक होती है इसलिए जमीन पर पड़ी रोटी उसे ढेर से 2 किलोमीटर दूर से दिखाई पड़ जाती होगी


प्रश्न-19  10 जानवरों के नाम लिखो जिनके कान दिखते ?

उतर-

  1. गाय

  2. भैंस

  3. घोड़ा

  4. गधा

  5. बैल

  6. कुत्ता

  7. हिरण

  8. हाथी

  9. खरगोश

  10. बंदर


प्रश्न-20 कुछ जानवरों के नाम लिखो जिनके बाहरी कान हमारे बाहरी कानों से बड़े होते हैं?


उत्तर- हाथी, खरगोश, गाय, भैंस, बैल, कुत्ता आदि के कान हमारे बाहरी कानों से बड़े होते हैं


प्रश्न-21 तुम्हें क्या लगता है क्या जानवरों के कान के आकार और उनके सुनने की शक्ति में कुछ संबंध होता है?


उत्तर-  जानवरों के कान का आकार और उनके सुनने की शक्ति में निश्चित रूप से संबंध होता है बड़े कान वाले जानवर अधिक ध्वनि को एकत्रित कर पाते होंगे जिससे वह ज्यादा और स्पष्ट सुन पाते होंगे


प्रश्न-22  एक बच्चा बाकी बच्चों से थोड़ी दूर खड़ा होकर धीरे से कुछ बोले बाकी बच्चे उसे ध्यान से सुने फिर अगली बार अपने कानों के पीछे हाथ रखकर सुने किस बार आवाज ज्यादा साफ सुनाई ?


उत्तर- जब अपने कानों के पीछे हाथ रखकर सुनते हैं तो आवाज अधिक साफ सुनाई पड़ती है


प्रश्न-23  तुम अपने कानों पर हाथ रखकर कुछ बोलो अपनी ही आवाज सुनाई देती है न ?


उत्तर- हां हमें अपनी ही आवाज सुनाई देती है


प्रश्न-24 एक बार डेस्क  को बजाओ  कैसी आवाज आती है?


उत्तर- 25 अब जैसे चित्र में दिखाया है वैसे ही डेस्क पर कान लगाओ एक बार फिर अपने हाथ से डेस्क बजाओ कैसी आवाज आती है


उत्तर -वही आवाज आती है लेकिन थोड़ी जोर से


प्रश्न-26 क्या दोनों आवाज में कुछ अंतर है?


उत्तर- हां अंतर है डेस्क पर कान लगाने के बाद आवाज अधिक ऊंचाई से और स्पष्ट  सुनाई पड़ती है


प्रश्न-27 क्या तुम कुछ जानवरों की आवाज है समझ सकते हो किस - किस की?


उत्तर -  कुछ जानवरों की आवाजों को पहचान सकते हैं जैसे, कुत्ता, बिल्ली, गाय,घोड़ा आदि


प्रश्न-28 क्या कुछ जानवर तुम्हारी भाषा भी समझ सकते हैं कौन-कौन से?


उत्तर- कुछ पालतू पशु पक्षी जैसे कुत्ता,गाय ,बैल ,घोड़ा , तोता आदि हमारी भाषा और संकेत समझ सकते हैं


प्रश्न-29 जिस तरह अच्छी हर अलग बात के लिए अलग-अलग आवाज निकालते हैं उसी तरह तुम भी अलग-अलग बातों के लिए आवाजों की भाषा बना लो ध्यान रहे बोलना नहीं है केवल आवाजें निकालनी है और साथियों को अपनी बात समझानी है किन बातों के लिए चेतावनी संदेश भेजा चाहोगे जैसे कक्षा में टीचर के आने पर?


उत्तर- सभी छात्र मिलकर यह निश्चित कर ले कि कौन सी आवाज का मतलब क्या है और उसी तरह चेतावनी संदेश दें जैसे कक्षा में टीचर के आने पर बीप- बीप या ट्रिन - ट्रिन

हम इसके अलावा इंच ब्रेक  होने छुट्टी होने आदि का चेतावनी संदेश भेजना चाहेंगे


प्रश्न-30 क्या तुमने कभी ध्यान दिया है कि सर्दियों के दिनों में अचानक ही छिपकली  कहीं गुम हो जाती हैं सोचो वे ऐसा क्यों करती होंगी?


उत्तर- छिपकली  सर्दियों में से बचने के लिए किसी सुरक्षित तथा अनुकूल जगह पर चली जाती होंगी


प्रश्न- 31 अपने आसपास किसी जानवर को देखकर क्या तुम्हारे मन में कुछ प्रश्न उठते हैं कौन से कोई 10 प्रश्न बनाओ और ?


उत्तर- अपने आसपास के जानवरों को देखकर मेरे मन में निम्न प्रश्न उठते हैं

  1. क्या यह जानवर आपस में बातचीत कर पाते हैं?

  2. क्या यह जानवर हमारी भाषा को समझ पाते हैं?

  3. क्या यह जानवर किसी दूसरे जानवर की भाषा समझ पाते होंगे?

  4. क्या यह जानवर एक दूसरे की भावनाओं को समझ पाते हैं?

  5. इन जानवरों को भविष्य में आने वाली प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप तूफान आदि का एहसास पहले से ही कैसे हो जाता है?

  6. जानवर हमारे लिए कितनी उपयोगी हैं ?

  7. पृथ्वी पर यह जानवर अलग नहीं रहते क्या होता?

  8. अगर सभी जानवरों को मार दिया जाए तो क्या होगा?

  9. कुछ जानवर पालतू और कुछ जंगली क्यों होते हैं?

  10. अलग-अलग जानवरों का अलग-अलग आहार क्यों है?

प्रश्न -32 सोचो जंगल के बाघ को किन चीजों से खतरा होगा?


उत्तर-जंगल के बाघ को सबसे ज्यादा खतरा शिकारियों से होगा जो उनकी खाल के लिए उन्हें मार देते हैं इसके अलावा उन्हें अपने से अधिक शक्तिशाली जानवरों जैसे सिंह आदि से जानवरों के विनाश से जंगल में आग भोजन के लिए घटती जा रही थी  जीवो की संख्या आदि से खतरा होगा


प्रश्न-33 क्या हम भी जानवरों के लिए खतरा बन गए हैं कैसे?


उत्तर-हां हम जानवरों के लिए आज सबसे ज्यादा खतरा बन रहे हैं जानवरों के बढ़ते शिकार के कारण कई जानवर आज विलुप्त होने की कगार पर पहुंच गए हैं हाथी को उसके दांतो गैंडे को सिंह बाघ शेर मगरमच्छ तथा सांप को उनकी खाल के लिए मार दिया जाता है कस्तूरी हिरण को थोड़ी सी खुशबू के लिए मार दिया जाता है मानव द्वारा अपने आवास उद्योग आदि के लिए किए जा रहे जंगलों का विनाश जंगलों में आग आदि से जानवरों का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है


प्रश्न-34 क्या तुमने कभी ध्यान दिया है बहुत से गायक गायक आएगा आते समय अपने कान पर हाथ रखते हैं ऐसा क्यों करते होंगे?


उत्तर गायक गायिका गाते समय अपने कान पर हाथ रख लेते हैं क्योंकि इससे वह जहां आसपास के वातावरण में हो रहे शोर से बचाव कर पाते हैं वही अपनी आवाज को बेहतर तरीकों से सुन भी पाते हैं इससे उन्हें गाने की काफी मदद मिलती है


प्रश्न-35 कुछ उदाहरण देकर समझाओ जिससे हमें पता चलता है कि जानवरों की देखने सुनने और महसूस करने की शक्ति बहुत तेज होती है?


उत्तर इस प्रकार के उदाहरण निम्नलिखित हैं-

  1. एक कुत्ता अपनी जगह पर पाए जाने वाले दूसरे कुत्ते के मल मूत्र की गंध से जान लेता है कि उसके इलाके में बाहर का कुत्ता आया था

  2. एक चीज अपने से डेढ़ से 2 किलोमीटर दूर की चीजों को देख पाती है

  3. कुछ जानवर तूफान या भूकंप आने से कुछ समय पहले अजीब हरकतें करने लगते हैं

  4. मच्छर आदमी के शरीर की गंध खासकर पैरों के तलवे और शरीर की गर्मी से उस आदमी का पता लगा लेते हैं

  5. कुछ नए कीड़े मकोड़े अपनी मादा कीड़े की गंध से उसकी पहचान कर लेते हैं जैसे एक रेशम का कीड़ा अपनी माता का उसकी गंध से लगभग 11 किलोमीटर दूर से पता लगा लेता है






और नया पुराने

in feeds add

Hot post