Class 6th Hindi Varshik Paper 2023 Mp Board| 6वी हिंदी वार्षिक पेपर 2023
प्रश्न व्यक्ति पंजीयन कराना चाहेंगे?(www.skteach.com)
दांत रोगों से ग्रस्त व्यक्ति
आंख संबंधी समस्याओं से ग्रस्त व्यक्ति
त्वचा रोग से ग्रस्त व्यक्ति
पेट संबंधी समस्याओं से ग्रस्त व्यक्ति
Ans- आंख संबंधी समस्याओं से ग्रस्त व्यक्ति(www.skteach.com)
प्रश्न "विजयी विश्व तिरंगा प्यारा' कविता में कवि किसका आह्वान कर रहा है ?
(A) भारत माता का
(B) वीरों का
(C) जनता का
D) तिरंगे का
उत्तर-B) वीरों का
प्रश्न शिविर का आयोजन क्यों किया गया है-(www.skteach.com)
पैसा कमाने के लिए
लोगों की सेवा के लिए
गांधी जयंती मनाने के लिए
प्रचार-प्रसार के लिए
Ans- प्रचार-प्रसार के लिए(www.skteach.com)
प्रश्न सुधा का अर्थ है-
(B) विष
(A) अमृत
(C) पानी
(D) दूध
Ans -(A) अमृत
प्रश्न श्री गणेश होना मुहावरे का अर्थ है-
काम आधा बना
काम शुरू करना
कामना करना
काम खत्म होना
Ans-काम शुरू करना(www.skteach.com)
प्रश्न- पाठ कटु वचन मत बोल के अनुसार शरीर में सबसे अच्छा और सबसे बुरा अंग कौन-सा है?
(A) नाक
(B) दाँत
C- जीभ
(D) कान
प्रश्न शिविर का आयोजन किसके द्वारा किया गया?
जयप्रकाश अस्पताल द्वारा(www.skteach.com)
जनपद पंचायत द्वारा
जिला पंचायत द्वारा
ग्राम पंचायत द्वारा
Ans- ग्राम पंचायत द्वारा(www.skteach.com)
प्रश्न-कटुक वचन मत बोल' पाठ में राजा ने स्वप्र में क्या देखा ?
(A) उसके कान फट गए हैं।
(C) उसके दाँत टूट गए हैं
(B) उसके पैर टूट गए हैं।
(D) उसके हाथ टूट गए हैं।
प्रश्न बाबा भारती ने खड्गसिंह से अपाहिज बनकर घोड़ा ले जाने की घटना को किसी को बताने के लिए क्यों मना किया था ?
A) वरना लोग घोड़ा रखना बंद कर देत
(B) वरना लोग गरीबों की सहायता नहीं करते।
(D) बरना लोग घूमना-फिरना बंद कर देते।
(C) वरना लोग डाकुओं से डरने लगते।
प्रश्न नेत्र शिविर के आयोजन के लिए उचित निर्देश क्या हो सकते हैं?(www.skteach.com)
पंजीयन के लिए जल्दी ना करें।
कृपया पंक्ति बनाएं।
अपना पहचान पत्र लेकर आएं
पंजीयन कभी भी करा सकते हैं।
(i) एवं (iii) (B) ii एवं (iii)
(C) (iii) एवं (iv) (D) एवं (iv)
Ans (B) ii एवं (iii)(www.skteach.com)
प्रश्न धरा सन्तप्त हो रही है-
(A) पुण्य से
(B) धर्म
C) दान से
(D) पाप से
प्रश्न तालाब लबालब भर गया वाक्य में विशेषण है-
तालाब(www.skteach.com)
लबालब
गया
भर
Ans-लबालब(www.skteach.com)
प्रश्न- पुष्प' का पर्यायवाची शब्द क्या है?
(A) सुमन:
(B) सरोवर
(C) पुरुष
(D) तरु
प्रश्न 'बरसात' शब्द का समानार्थी शब्द है- (www.skteach.com)
वर्षा
पानी
बूंद
फुहार
Ans-वर्षा(www.skteach.com)
प्रश्न -'उन्होंने सुल्तान की ओर से मुँह मोड़ लिया।' वाक्य में प्रयुक्त वाक्यांश है-
(A) विशेषण
(B) मुहावरा
(c) लोकोक्ति
(D) सूक्ति
प्रश्न नेत्र शिविर में आपकी भूमिका क्या हो सकती है?
जांचकर्ता की(www.skteach.com)
आयोजककर्ता की
पंजीयनकर की
पंजीयनकर्ता की
Ans- पंजीयनकर्ता की (www.skteach.com)
प्रश्न रानी लक्ष्मीबाई के बचपन की सहेलियाँ थीं
(A) चाकू, छुरी
(B) तोप, बंदूक
(C) बरछी, डाल
(D) तीर कमान
प्रश्न मिलकर काम करने से क्या होता है? www.skteach.com
काम कभी बुरा नहीं होता
काम कठिनाई से पूरा होता है
काम सरलता से पूरा होता है
काम बिल्कुल बंद होता है
Ans-काम सरलता से पूरा होता है www.skteach.com
प्रश्न सही वर्तनी वाला शब्द है-
(A) परार्थना
(B) प्रार्थना
(C) प्राथर्ना
(D) प्राथना
प्रश्न श्रमदान शब्द में प्रत्यय शब्द क्या होगा ?
श्रम
दान
न
श्र
Ans-दान(www.skteach.com)
प्रश्न 11हड़प नीति' क्या है? लिखिए।
उत्तर-लार्ड डलहौजी द्वारा कम्पनी के अधीन देशी राज्यों के सन्तानहीन शासकों को गोद लेने के अधिकार से वंचित कर उनके राज्य को हड़प लेना ही हड़प नीति हैं।
प्रश्न 12 वीरों से काल कब डरने लगता है?
उत्तर-जिन वीरों का इरादा पक्का होता है उनसे काल भी डरने लगता है।
प्रश्न 13 शरीर में जल की मात्रा कम हो जाए तो क्या होगा ?
उत्तर-शरीर में जल की मात्रा कम होने से अनेक बीमारियाँ हमे घेर सकती है। जल की कमी से घबराहट से या सिरदर्श, लो ब्लड-प्रेशर की स्थिति बन सकती है ।
प्रश्न 14 सम्राट अकबर किस पवित्र जमीन को सलाम करते हैं ?
उत्तर-सम्राट अकबर हिन्दुस्तान की पवित्र जमीन को सलाम करते है!
पत्र 15.निम्नलिखित शब्दों के विलोम शब्द लिखिए।
विजय, प्रशंसा, हानि
उत्तर-
विजय - पराजय
हानि -लाभ
प्रशंसा -निंदा
प्र 16 निम्नलिखित मुहावरों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए-
(क) मुँह की खाना - परास्त होना
(ख) स्वर्ग सिधारना - मरना
उत्तर
मुँह की खाना - सरपंच के चुनाव में रामलाल को मुँह की खानी पड़ी
स्वर्ग सिधारना : सुमित के पिताजी स्वर्ग सिधार गए' है
17.बर्मन क्यों दुखी है ?
अधिक क्वेश्चन देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और सभी क्वेश्चंस देखें