Class 9th Hindi varshik paper 2023 - यह रहे रियल पेपर के सभी क्वेश्चंस
मध्य प्रदेश बोर्ड में कक्षा नौवीं की वार्षिक परीक्षा 1 अप्रैल से शुरू हो रही है सभी छात्र कक्षा 9वी हिंदी की तैयारी में लगे हुए होंगे। कक्षा 9 का वार्षिक पेपर 2023 के लिए यह पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है इसलिए इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में कक्षा नवी हिंदी वार्षिक पेपर 2023 के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन से बताए जा रहे हैं यह सभी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चंस अनुभवी टीचर्स द्वारा तैयार किए गए हैं जो विगत 10 वर्षों से लगातार पूछे जा रहे हैं इसलिए आपको भी कक्षा नवी हिंदी वार्षिक पेपर 2023 के लिए इन सभी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023 को तैयार करना होगा फटाफट से इन सभी क्वेश्चन ओं को तैयार करें कक्षा नवी हिंदी वार्षिक पेपर 2023 में अच्छे अंक लाना है तो इन स्टेप्स को फॉलो करें
- सबसे पहले ब्लूप्रिंट को देखें
- प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर को सॉल्व करें
- मॉडल क्वेश्चन पेपर को सॉल्व करें
- हाफ इयरली पेपर को सॉल्व करे
- त्रैमासिक पेपर को सॉल्व करें
- सभी प्रश्नों को एक बार लिखकर जरूर देखें
प्रश्न 1 सही विकल्प चुनकर लिखिए-
1'नमक का दारोगा' पाठ के लेखक हैं—
(a) - मन्नू भंडारी (b) प्रेमचंद
(c) सत्यजित राय (d) कृष्णा सोबती ।
उत्तर- (b) प्रेमचंद
2. बदलू सिंह था-
(a) दारोगा (b) पुजारी
(c) सिपाही (d) पंडित ।
उत्तर- (c) सिवंशीधरपाही
3. 'देव दुर्लभ त्याग' किसने किया—
(a) अलोपीदीन (b) वंशीधर
(c) बदलूसिंह (d) मुंशी जी ।
उत्तर- (b) वंशीधर
4. “ मियाँ नसीरुद्दीन” पाठ के लेखक हैं-
(a) कृष्णा सोबती (b) सैयद हैदर रजा
(c) कृश्नचंदर (d) कृष्णनाथ ।
उत्तर- (a) कृष्णा सोबती
5. नानबाई कहते हैं-
(a) रोटी बनाने वाले को. (b) कपड़ा सीने वाले को
(c) लड्डू बनाने वाले को (d)शरबत बनाने वाले को ।
उत्तर- (a) रोटी बनाने वाले को.
6. मियाँ नसीरुद्दीन था-
(a) नानवाई (b) निठल्ला
(c) नगीनासाज (d) रंगरेज !
उत्तर- (a) नानवाई
7. 'तुनकी' क्या है-
(a) पापड़ (b) सलाद
(c) रोटी (d) सब्जी :
उत्तर- (c) रोटी
8. 'गलता लोहा' एक विधा है-
(a) एकांकी (b) नाटक
(c) कहानी (d) लघुकथा ।
उत्तर- (c) कहानी
9. 'गलता लोहा' कहानी के लेखक हैं-
(a) शेखर जोशी (b) डॉ. ब्रम्हदेव शर्मा
(c) अनुपम मिश्र (d) प्रेमचंद ।
उत्तर- (a) शेखर जोशी
10. धनराम के पिता थे-
(a) सुनार (b) लोहार
(c) बढ़ई (d) पंडित ।
उत्तर- (b) लोहार
11. धनराम के पिता का नाम था-
(a) मोहन। (b) वंशीधर
(c) चंद्रदत्त। (d) गंगाराम ।
उत्तर- (b) वंशीधर
12. 'स्पीति में बारिश' पाठ है-
(a) निबंध। (b) आत्मकथा
(c) यात्रा-वृत्त। (d) कहानी ।
उत्तर- (d) कहानी ।
13. 'रजनी' एकांकी के लेखक हैं-
(a) मन्नू भंडारी (b) कृष्णनाथ
(c) कृष्णा सोबती (d) प्रेमचंद ।
उत्तर- (c) कृष्णा सोबती
14. 'लीला येन' के पुत्र का नाम था-
(a) मोहन (b) सोहन
(c) रजनी (d) अमित ।
उत्तर- (d) अमित ।
15. अपिन अपने कम अंकों के लिए दोषी मानत
है-
(a) हेडमास्टर को (b) अपनी माँ को
(c) अपनी बहन को. (d) स्वयं को ।
उत्तर- (c) अपनी बहन को
16. रजनी ने अमित के मुद्दे को गंभीरता से लिया, क्योंकि-
(a) वह अमित से स्नेह करती थी
(b) अमित लीला का बेटा था
(c) वह अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाने में समर्थ थी
(d) उसे अखबार की सुर्खियों में आने का शौक था ।
उत्तर- (c) वह अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाने में , समर्थ थी
17. लीला बेन थी-
(a) घरेलू महिला (b) कामकाजी महिला
(c) शिक्षिका (d) छात्रा ।
उत्तर- (a) घरेलू महिला
18. 'जामुन का पेड़' पाठ के लेखक हैं-
(a) प्रेमचंद (b) अनुपम मिश्र
(c) कृश्नचंदर (d) ब्रम्हदेव शर्मा ।
उत्तर- (c) कृश्नचंदर
19. कृश्नचंदर ने पाठ में . पेड़ का वर्णन किया है-
(a) आम (b) जाम
(c) जामुन (d) पीपल ।
उत्तर- (c) जामुन
20. 'हॉर्टीकल्चर डिपार्टमेंट' कहते हैं-
(a) कृषि विभाग को (v) उद्यान कृषि विभाग को
(c) वन विभाग को (d) संस्कृति विभाग को ।
उत्तर- (d) संस्कृति विभाग को ।
21. 'भारत माता' पाठ के रचयिता हैं -
(a) जवाहर लाल नेहरू (b) मोतीलाल नेहरू
(c) सुभाषचंद्र बोस (d) लाल बहादुर शास्त्री ।
उत्तर- (a) जवाहर लाल नेहरू
22. राजा दुष्यंत और शकुंतला का पुत्र था -
(a) श्रवण कुमार (b) भरत
(c) शान्तनु (d) एकलव्य ।
उत्तर- (b) भरत
23. कबीरदास जी थे- -
(a) ज्ञानमार्गी कवि (b) प्रेममार्गी कवि
(c) सगुणभक्त कवि (d) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर- (a) ज्ञानमार्गी कवि
24. कबीरदास जी की रचना है- -
(a) कामायनी (b) प्रेम पचीसी
(c) बीजक (d) नरसी जी रो मायरो |
उत्तर- (c) बीजक
25. 'हजारी प्रसाद द्विवेदी' ने 'वाणी का डिक्टेटर' कहा है-
(a) रहीम को (b) कबीर को
(c) रसखान को (d) मीरा को ।
उत्तर- (b) कबीर को
26. नरसी जी रो मायरो किसकी रचना है- -
(a) मीरा (b) सूर
(c) तुलसी (d) कबीर ।
उत्तर- (a) मीरा
27. मीरा के आराध्य हैं-
(a) श्री राम (b) श्री कृष्ण
(c) श्री विष्णु. (d) श्री शिव ।
उत्तर- (b) श्री कृष्ण
28. 'बैठि बैठि', 'सींचि सींचि' में अलंकार है- -
(a) मानवीकरण (b) उपमा
(c) अन्योक्ति (d) पुनरुक्ति प्रकाश ।
उत्तर- (d) पुनरुक्ति प्रकाश ।
29. 'कहा करिहै कोई' में अंलकार है-
(a) उपगा (b) रूपक
(c) अनुप्रास (d) श्लेष ।
उत्तर- (c) अनुप्रास
30. 'कविता कौमुदी' के रचयिता हैं-
(a) रामनरेश त्रिपाठी (b) सुमित्रानंदन पंत
(c) भवानी प्रसाद मिश्र (d) दुष्यंत कुमार ।
उत्तर- (a) रामनरेश त्रिपाठी