dispaly

Class 8th Science Varshik Paper 2023 Mp Board -Sk Teach

Class 8th Science  Varshik Paper 2023 Mp Board -Sk Teach 



कक्षा 8 वीं विज्ञान वार्षिक परीक्षा पेपर 2023 class 8th Science  varshik mulyankan 2023 Mp Board 2023 . कक्षा आठवीं की वार्षिक परीक्षा 2023 मार्च महीने में शुरू होने वाली है सभी छात्र वार्षिक परीक्षा 2023 की तैयारी में जुटे हुए हैं सभी छात्र की तैयारी के लिए नीचे class 8th Science  varshik modal paper 2023 जारी कर दिए हैं।सभी छात्र इन मॉडल पेपर से अपनी तैयारी शुरू कर दे।यह मॉडल पेपर कक्षा आठवीं विज्ञान 2023 के लिए अनुभवी टीचर्स के द्वारा बनाए गए हैं,सभी modal paper 2023 class 8th Science  के लिए सभी विषयो के मॉडल पेपर की पीडीएफ फाइल नीचे दी गई है 


Mp Board class 8th Science  modal paper 2023 -Mp Board


Class 8th Science  modal paper 2023 के जारी कर दिए गए है सभी छात्र कक्षा आठवीं विज्ञान के मॉडल पेपर 2023 को इस पोस्ट के माध्यम से आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।सभी मॉडल पेपर को सॉल्व करने के बाद सभी छात्र वार्षिक छात्र वार्षिक परीक्षा 2033 में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है।


MP Board 8th class Question paper 2023

 

कक्षा आठवीं का पहला पेपर 25 मार्च को हिंदी को होगा ।सभी छात्र वार्षिक पेपर 2023 में अच्छे अंक लाना चाहते हैं तो आप सभी इन बातो का ध्यान अवश्य रखें

  • पिछले पांच सालों के पेपर हो हल करें

  • Tramshik पेपर 2022 को अच्छी तरह से सॉल्व करे

  • Half yearly paper 2022 को अच्छी तरह से सोल्व करे

  • एमपी बोर्ड के द्वारा जारी किए गए मॉडल पेपर 2023 को सॉल्व करे 

  • हमारे द्वारा दिए गए प्रश्नों को अच्छी तरह से तैयार करे।

  • बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी कैसे करें

कक्षा- 8

विषय- विज्ञान वार्षिक परीक्षा


प्र.1किसी चाकू को घिसकर तेज करने के लिए निम्नलिखित में से किस की सहायता अधिक उपयुक्त होगी

(A) पत्थर की

(C) लकड़ी की

(B) प्लास्टिक के गुटके की

(D) काँच के गुटके की


प्र .2भारी वाहन (ट्रक) के टायर बड़े और चौड़े क्यों होते हैं ?

(A) दाब कम करने के लिए

(B) बल कम करने के लिए

(C) गति बढ़ाने के लिए

(D) सुंदर दिखने के लिए


प्र. 3 बाल्टी में रंग भरा हुआ है, सोनू खाली पिचकारी का सिरा बाल्टी में डुबाकर पिचकारी को खींचकर छोड़ देता है, तो देखता है की रंग पिचकारी में भर गया, ऐसा क्यों होता है ?

(A) पिचकारी की आकृति के कारण

(B) गुरुत्वाकर्षण बल के कारण

(C) वायुमण्डलीय दाब के कारण  

(D) पानी में घर्षण के कारण


प्र. 4कोई व्यक्ति पेराशूट की सहायता से आसमान से नीचे की ओर आ रहा इस घटना में कौन सा बल कार्य कर रहा है

(A)गुरुत्वाकर्षण बल

(B) गुरुत्वाकर्षण बल

(C) पेशीय बल

(D) स्थिर विद्युत बल

 

प्र.5निम्नलिखित में से कौन से प्रभाव वनोन्मूलन के कारण नहीं होता है. -

(A) कार्बन डाइआक्साइड की मात्रा बढ़ना 

(B) विश्व उष्णन का बढ़ना

(C) आक्सीजन की मात्रा बढ़ना

 (D) विश्व शीतलन का बढ़ना


  प्र.6मैं कोशिका के विभिन्न कार्यो का नियंत्रण करता हूँ। मैं कौन हूँ ?

(A) रिक्तिका

(B) केन्द्रक

(C) हरितलवक

(D) कोशिकाभित्ति


प्र.7नाइट्रोजन चक्र के दौरान वायुमंडल में नाइट्रोजन की मात्रा -

(A) कम हो जाती है

(B) बढ़ जाती है

(C) कभी कम होती है कभी बढ़ जाती है

 (D) स्थिर रहती  है

प्र.8किस रेशे का ऊन के साथ मिलाकर कालीन या गलीचा बनाये जाते हैं ?

(A) नाइलॉन

(B) रेयॉन

(C) पॉलिएस्टर

(D) ऐक्रिलिक


लघुत्तरीय प्रश्न (प्रश्न क्रमांक 11 से 20)

प्रश्न .9फसल को कितने वर्गों में बाँटा गया है? प्रत्येक वर्ग के दो दो उदाहरण लिखिए


प्रश्न 10.खरपतवार फसलों को किस प्रकार नुकसान पहुँचाते हैं?


प्रश्न 11.प्रतिजैविक का उपयोग करते समय हमें क्या-क्या सावधानियाँ रखना चाहिए?


प्रश्न 12. नाइलॉन के किस गुण के कारण उसका उपयोग कपड़ों के निर्माण में होता है?


प्रश्न 13. अघातवर्धनीयता को समझाइए ।


प्रश्न 14. भारत में प्राकृतिक गैस कहाँ पाई जाती है?


प्रश्न 15. ऊष्मीय मान किसे कहते हैं? ईंधन के ऊष्मीय मान को किस मात्रक द्वारा प्रदर्शित किया जाता है?


प्रश्न 16. सबसे बड़ी कोशिका का नाम एवं उसका साइज लिखिए।


प्रश्न 17. किसी पृष्ठ पर लगने वाले दाब को परिभाषित कीजिए व सूत्र विज्ञान लिखिए ।


प्रश्न 18. कैरम बोर्ड पर महीन पाउडर क्यों छिड़कते हैं?


दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (प्रश्न क्रमांक 21 से 24)

प्रश्न 19. उर्वरक और खाद में क्या अन्तर र है? लिखिए।


प्रश्न 20 ध्वनि प्रदूषण क्या है? ध्वनि प्रदूषण के प्रमुख

कारणों का उल्लेख कीजिए?


प्रश्न 23. धातु एवं अधातु में अंतर लिखिए


प्रश्न 24. पादप कोशिका और जंतु कोशिका में अंतर लिखिए







और नया पुराने

in feeds add

Hot post