Class 5th Hindi Varshik Paper 2023 Mp Board -Sk Teach
कक्षा 5वीं हिन्दी वार्षिक परीक्षा पेपर 2023 class 5th hindi varshik mulyankan 2023 Mp Board 2023 . कक्षा 5वी की वार्षिक परीक्षा 2023 मार्च महीने में शुरू होने वाली है सभी छात्र वार्षिक परीक्षा 2023 की तैयारी में जुटे हुए हैं सभी छात्र की तैयारी के लिए नीचे class 5th hindi varshik modal paper 2023 जारी कर दिए हैं।सभी छात्र इन मॉडल पेपर से अपनी तैयारी शुरू कर दे।यह मॉडल पेपर कक्षा 5वी हिंदी 2023 के लिए अनुभवी टीचर्स के द्वारा बनाए गए हैं,सभी modal paper 2023 class 5th hindi के लिए सभी विषयो के मॉडल पेपर की पीडीएफ फाइल नीचे दी गई है
Mp Board class 5th hindi modal paper 2023 -Mp Board
Class 5th hindi modal paper 2023 के जारी कर दिए गए है सभी छात्र कक्षा 5वी हिंदी के मॉडल पेपर 2023 को इस पोस्ट के माध्यम से आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।सभी मॉडल पेपर को सॉल्व करने के बाद सभी छात्र वार्षिक छात्र वार्षिक परीक्षा 2033 में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है।
MP Board 5th class Question paper 2023
कक्षा 5वी का पहला पेपर 25 मार्च को विज्ञान को होगा ।सभी छात्र वार्षिक पेपर 2023 में अच्छे अंक लाना चाहते हैं तो आप सभी इन बातो का ध्यान अवश्य रखें
MP Board 5th class Question paper 2023
कक्षा 5वीं का पहला पेपर 25 मार्च को हिंदी को होगा ।सभी छात्र वार्षिक पेपर 2023 में अच्छे अंक लाना चाहते हैं तो आप सभी इन बातो का ध्यान अवश्य रखें
- पिछले पांच सालों के पेपर हो हल करें
- Tramshik पेपर 2022 को अच्छी तरह से सॉल्व करे
- Half yearly paper 2022 को अच्छी तरह से सोल्व करे
- एमपी बोर्ड के द्वारा जारी किए गए मॉडल पेपर 2023 को सॉल्व करे
- हमारे द्वारा दिए गए प्रश्नों को अच्छी तरह से तैयार करे।
वार्षिक परीक्षा 2023
कक्षा - 5
विषय - हिंदी
निर्देश सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है।
प्रश्न 1- चाह नहीं मैं सुरबाला के गहनों में गूंथा जाऊं । कविता के कवि का नाम क्या है?
(क-) माखनलाल चतुर्वेदी
(ख )श्रीराम शर्मा
(ग) प्रेमचंद
(घ) कबीर
प्रश्न 2- पानी का पर्यायवाची शब्द है
(क) धरती
(ख) जल
( ग) नभ
(घ) मेघ
प्रश्न 3- पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर का जन्म हुआ था।
(क) दिल्ली में
( ख) बनारस में
( ग) वीर सिंह गांव में
(घ) कोलकाता में
प्रश्न 4- जिन शब्दों के एक से अधिक अर्थ निकले उन्हें कहते है
(क)विलोम शब्द
( ख)पर्यायवाची शब्द
( ग )अनेकार्थी शब्द
( घ )पुनरुक्ति शब्द
प्रश्न 5- हामिद ने मेले से अपनी दादी के लिए क्या खरीदा था?
(क) कुल्हाड़ी
(ख) चिमटा
( ग) घंटा
(घ) मिठाई
प्रश्न 6- स्थानों की पूर्ति करो ।
1. सूर्य से हमें ----------- प्राप्त होता है। (रोशनी, पानी, अंधकार)
2. पूरे 30 रोजों के बाद --------- मनाई जाती है । (दिवाली, ईद, दशहरा)
3. डॉ. भीमराव अंबेडकर को उपाधि दी गई । (भारतरत्न, पद)
4. अन्याय देखकर आजाद का खौलने लगा ।
( खून, पानी)
5. उज्जैन, -------- में श्रेष्ठ है ( नगरों, तीर्थो, सप्तपुरियो
प्रश्न 7- निम्नलिखित तद्भव शब्दों के तत्सम रूप से सही जोड़ी बनाइए l
ग्रह फूल
अग्नि घर
पुष्प आग
प्रश्न 8. निम्नलिखित मुहावरों में से कोई दो का वाक्य प्रयोग कीजिए।
उल्लू बनाना, नौ दो ग्यारह होना, आंख का तारा होना, गदगद होनाI
प्रश्न 9- निम्नलिखित वाक्यों के प्रयोग का क्रम सही करके लिखिएl
1. सुनकर मुग्ध स्वामी जी हो गए युवक का यह उत्तर । 2. घर-घर गांधी सागर की महिमा के डीप गले
3. आप बस गले मिले में लोग रहे हैं।
प्रश्न 10- पुष्प वनमाली से क्या कह रहा है?
प्रश्न 11- शिवाजी ने किस युद्ध प्रणाली का उपयोग किया था?
प्रश्न 12- कोयल और कौवा की बोली में क्या अंतर है ?
प्रश्न 13- सेना किस प्रकार देश की सेवा करती है
प्रश्न 14- सांदीपनि कौन थे
प्रश्न 15- रधिया लड़कियों को क्यों नहीं पढ़ाना चाहती थी?
प्रश्न 16 - निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर लिखिएl
अभ्यास के बिना जीवन में सफलता नहीं मिल सकती पहली बार प्रत्येक क कठिन लगता है। यदि हम उस कार्य को कठिन समझ कर बैठ जाएं तो उसे फिर कभी भी नहीं कर सकते । निरंतर अभ्यास ही ऐसी कुंजी हैं जो मनुष्य के लिए सफलता के द्वार खोल देती है । अभ्यास से विद्या अमृत बन जाती है तो बिना अभ्यास के विद्या विष का रूप धारण कर लेती है।
1. कठिन कार्य सरल कब हो जाता है ?
2.विद्या कब अमृत और रूव विष बन जाती हैl
3. उपर्युक्त गद्यांश का उचित शीर्षक दीजिए ।
प्रश्न 17-2 दिन के लिए अपने प्रधान पाठक को अवकाश के लिए आवेदन पत्र लिखिएl
प्रश्न 18. निम्नलिखित विषयों में से किसी एक पर 10 पंक्तियों में अपने शब्दों लिखिए।
1. रक्षाबंधन
2. मेरा बस्ता
3. मेरा प्यारा मित्र
4.प्रातः काल