dispaly

Class 10th science Varshik paper 2023

Class 10th science  Varshik  paper 2023|mp board annual exam class 10th science real paper



#कक्षा10वीविषयविज्ञानकावार्षिकपेपर#varshikpaperclass10thscience #varshikpaperkakshadasvi




Science annual exam paper class 10th 2023 class 10 science  annual paper 2023 mp board Class 10 science  annual paper 2023 most important question annual exam 2023 class 10 science 


Class 10th science  varshik paper 2023 mp board


दसवीं विज्ञान  वार्षिक पेपर 2023 : दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कक्षा दसवीं विज्ञान  विषय के बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण प्रश्न । दसवीं विज्ञान  का वार्षिक पेपर 2023 की दृष्टि से यह सभी प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण । 10th science  varshik paper 2023 को ध्यान में रखते हुए यह सभी प्रश्न अनुभवी शिक्षकों द्वारा बताए गए हैं ।सभी छात्र revision के तौर पर इन सभी प्रश्न को तैयार कर ।कक्षा दसवीं विज्ञान  वार्षिक पेपर 20 March  2023 को होने वाला है.सभी छात्र इन प्रश्नों को तैयार कर लें ।


class 10th science  varshik paper 2023 mp board / वार्षिक परीक्षा 2023 विज्ञान  पेपर दसवीं / 20 march paper


आज की इस पोस्ट में हम आपको कक्षा दसवीं विज्ञान  विषय के पेपर का संपूर्ण सॉल्यूशंस बताने वाले हैं। एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं विज्ञान  वार्षिक पेपर 2023 डाउनलोड करने के लिए इस पोस्ट को अंत तक अवश्य देखें। कक्षा दसवीं विज्ञान  का पेपर जो 20 मार्च 2023 को हुआ है उसका सलूशन नीचे दिया गया है।

20 मार्च 2023 कक्षा दसवीं विज्ञान  के पेपर के सॉल्यूशन को देखकर आप यह पता लगा सकते हैं कि आपके कितने प्रश्न सही हुए हैं और आप इससे यह भी अंदाजा लगा पाएंगे कि आपके कितने प्रश्न सही हुए हैं और आपके पेपर में कितने अंक आने वाले हैं। 20 मार्च का विज्ञान  का वार्षिक पेपर कक्षा 10वी का एमपी बोर्ड 20 मार्च का रियल पेपर विज्ञान  का 20 march ka science  ka paper MP board kaksha 10 ka Math ka 20 march ka real paper.


Class 10th science  annual exam paper 2023 / mpboard annual exam 2023

class 10th science  paper: आजकी इस पोस्ट में हम आपको मध्यप्रदेश बोर्ड में कक्षा दसवीं को बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू हो रही है है।Mp Board Class 10th science  Varshik Paper 2022 का पेपर 20 मार्च को होने बाला है । मध्यप्रदेश बोर्ड कक्षा दसवीं गणित वार्षिक पेपर 2023 के लिए नीचे दिए गए सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है। 20 मार्च को होने वाला कक्षा दसवीं के पेपर के लिए अनुभवी टीचर्स के द्वारा प्रश्न पत्र तैयार किया गया है। कक्षा दसवीं गणित पेपर 2023 की तैयारी करने के लिए सबसे बेस्ट तरीका यह है कि विमर्श पोर्टल पर अपलोड किए गए अभ्यास प्रश्न पत्र को सॉल्व करें और उन्हें अच्छी तरीके से याद करें।


20 मार्च का विज्ञान  का वार्षिक पेपर कक्षा 10वी का एमपी बोर्ड

20 मार्च का रियल पेपर विज्ञान  के पेपर के प्रश्न आपको यहां पर बताने वाले है ।लेकिन इस बात का ध्यान अवश्य रखे की यह सभी प्रश्न पत्र आपको उपलब्ध कराए जा रहे है बो सभी अनुभवी टीचर्स के द्वारा बनाए गए हैं। 20 march ka science  ka paper MP board के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न नीचे दिए है उन्हे अच्छी तरह से याद कर ले ।kaksha 10 ka science  ka 20 march ka real paper download pdf।

aaj ka विज्ञान  ka paper kaksha dasvin aaj ka गणित ka paper class 10th


Class 10th science  varshik paper 2023 MP Board/दसवीं विज्ञान  वार्षिक पेपर 2023 मध्य प्रदेश बोर्ड



मध्य प्रदेश बोर्ड में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी है ।7 march  को कक्षा दसवीं  गणित विषय का वार्षिक पेपर होने जा रहा है ।मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से छात्रों को ध्यान में रखते हुए क्वेश्चन बैंक 2023 के लिए जारी कर दिए ।साथ में कक्षा दसवीं वार्षिक पेपर 2023 के लिए मॉडल पेपर भी जारी कर दिए हैं ।इन सभी से सभी छात्र अच्छी तरीके से तैयारी कर ले अधिकता पेपर इसी में से बनाया जा रहा है ।

(i). निम्न में कौन भौतिक परिवर्तन नहीं है ?

(a) खौलते पानी से जलवाष्प बनना

(c) नमक का पानी में घुलना

(b) बर्फ का पिघलकर जल बनना

(d) L.P.G. का दहन


(ii) जल का pH मान होता है-

(a) 7 से कम

(c) 7 से अधिक

(b) 7

(d) इनमें से कोई नहीं



3.सबसे अधिक क्रियाशील धातु है-

a) Cu

(c) Ag

(b) Na

(d) Au


MP Board Class 10 science important question 2023


Class 10th Science varshik paper 2023-24

अम्ल एवं क्षार में अंतर


अम्ल
अम्ल स्वाद में खट्टे होते हैं
यह नीले लिटमस पेपर को लाल कर देते हैं।
जल में विलय होकर H+ आयन  देते हैं ।
अम्ल क्षारकों को उदासीन करते हैं।
धातु कार्बोनेटो से किया करके CO2 गैस निकालते हैं

क्षार
क्षार स्वाद कड़वे (कसैले) होते हैं।
यह लाल लिटमस पेपर को नीला कर देते हैं।
जल में विलय होकर OH- आयन देते हैं
क्षार अम्लों को उदासीन करते हैं।
यह CO2 गैस नहीं निकालते हैं।



Que. साबुन और अपमार्जक में अंतर लिखिए (sabun aur apmarjak mein antar)


साबुन

1-साबुन और जादू बाहर वाले कार बॉक्स लेकर के सोडियम या पोटैशियम लवण होते हैं।

2-यह केवल मृदु जल के साथ ही झाग उत्पन्न करते हैं।

3-यह कठोर जल में उपस्थित कैल्शियम हुआ मैग्नीशियम लवणों के साथ अविलय पदार्थ बनाते हैं 

4-साबुन अपमार्जक की तुलना में कपड़े कम साफ करते हैं ।

अपमार्जक

1-अपमार्जक लंबी श्रंखला वाले एल्किल अथवा एरियल सल्फोनिक अम्ल के सोडियम लवण होते हैं।

2-यह कठोर एवं मृदु दोनों प्रकार के जल के साथ झाग उत्पन्न करते हैं।

3-यह कठोर जल में उपस्थित कैल्शियम और मैग्नीशियम लवणों के साथ अविलय पदार्थ नहीं बनाते हैं ।

4-अपमार्जक साबुन की तुलना में कपड़े अधिक साफ करते हैं।


Que रक्त एवं लसिका में अंतर लिखिए(rakt lasika mein antar)


रक्त (Blood)

1-यह गहरी लाल रंग का ऊतक द्रव है

2-इस में लाल रक्त कणिकाएं उपस्थित होती हैं।

3-इसमें श्वेत रक्त कणिकाएं कम संख्या में होती है।

4-इसमें अपशिष्ट पदार्थ कम मात्रा में रहते हैं।

5-इसमें O2 तथा पोषक तत्व अधिक होते हैं .

लसिका(Lymph)

1-यह रंगहीन ऊतक द्रव्य है ।

2-इसमें लाल रक्त कणिकाओं का अभाव होता है।

3-इसमें श्वेत रक्त कणिकाएं अधिक संख्या में होती हैं।

4-इसमें अपशिष्ट पदार्थ अधिक मात्रा में रहते हैं।

5-इसमें O2 तथा पोषक तत्व कम होते हैं।

Que. यकृत के कार्य लिखिए।

1-यह पित्त रस का स्त्रावण करता है, पित्त भोजन के अमली के प्रभाव को कम करता है।


2-ग्लूकोज अधिक मात्रा में होने पर उसे ग्लाइकोजन में परिवर्तित करके संचित करके रखता है.

3-बसा का संचय करता है.

4-यकृत अमोनिया को यूरिया में बदलता है.

5-विषैले पदार्थों को यकृत कोशिकाएं निष्क्रिय बनाकर शरीर की रक्षा करती हैं .

लाल रुधिर कणिकाओं एवं प्रोटीन का निर्माण यकृत में होता है



important questions for class 10 mp board 2020

धमनी शिरा में अंतर लिखिए।

धमनी

धमनिया शुद्ध रक्त को हृदय से  शरीर के विभिन्न भागों तक ले जाती हैं

यह त्वचा के नीचे गहराई में स्थित होती है।

इनकी दीवाने मोटी होती हैं एवं इनमें कपाट नहीं पाए जाते हैं।

इनमें ऑक्सीजन युक्त रुधिर रहता है।

इनमें रुधिर अधिक दाब के साथ बहता है ।


Science important question class 10


Join social media accounts and update more information

Join telegram channel 

Click here 

Join whatsapp group 

Click here

Join instgram channel 

Click here

Home page

Click here


और नया पुराने

in feeds add

Hot post