Class 6th Hindi Varshik Paper 2022 /6वी हिंदी वार्षिक पेपर 2022
Varshik Paper Hindi kaksha 6वीं:
नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल में आपको बताया जाएगा कक्षा 6वीं वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट जो राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा जारी कर दिए गए हैं इस आर्टिकलमेंआपको हिंदी,अंग्रेजी,विज्ञान सामाजिक विज्ञान, गणित सभी के वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट के साथ प्रोजेक्ट कार्य का सॉल्यूशन उपलब्ध कराया जाएगा ।जैसा कि आप जानते हैं कि आप के कक्षा 6वीं के वार्षिक परीक्षा के पेपर एक अप्रैल से लिए जाएंगे ऐसे में पेपर लिए जाने से पहले आपको घर पर 40 अंक का वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट प्रोजेक्ट कार्य उपलब्ध कराया जाएगा । और साथ ही साथ आपको स्कूल में जाकर वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट देना है वह भी आपको यहां पर सलूशन सहित मिल जाएगा इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें ।
ध्यान रहे कि यह 60 अंक आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाले हैं यह आपको स्कूल में बैठकर लिखना है इसलिए इस आर्टिकल में आपको कक्षा 6वीं के सभी विषयों के varshik mulyankan worksheet और प्रोजेक्ट कार्य का सॉल्यूशन यहां पर आपको देखने को मिलेगा.
ऐठ ग्रेड पेपर कक्षा आठ के सभी विषयों का सॉल्यूशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
Class 6th Varshik mulyankan worksheet 18 april 2022
वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट 2021-22 विषय हिंदी विशिष्ट कक्षा 6
महत्वपूर्ण निर्देश
प्रश्न 1 मिलकर काम करने से क्या होता है? www.skteach.com
काम कभी बुरा नहीं होता
काम कठिनाई से पूरा होता है
काम सरलता से पूरा होता है
काम बिल्कुल बंद होता है
Ans-काम सरलता से पूरा होता है www.skteach.com
प्रश्न 2 'बरसात' शब्द का समानार्थी शब्द है- (www.skteach.com)
वर्षा
पानी
बूंद
फुहार
Ans-वर्षा(www.skteach.com)
प्रश्न 3 तालाब लबालब भर गया वाक्य में विशेषण है-
तालाब(www.skteach.com)
लबालब
गया
भर
Ans-लबालब(www.skteach.com)
प्रश्न 4 श्री गणेश होना मुहावरे का अर्थ है-
काम आधा बना
काम शुरू करना
कामना करना
काम खत्म होना
Ans-काम शुरू करना(www.skteach.com)
प्रश्न 5 श्रमदान शब्द में प्रत्यय शब्द क्या होगा ?
श्रम
दान
न
श्र
Ans-दान(www.skteach.com)
निर्देश: निम्नलिखित सूचना को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर लिखिए-(www.skteach.com)
प्रश्न 6 सूचना में दिए गए शिविर के लिए कौन-से व्यक्ति पंजीयन कराना चाहेंगे?(www.skteach.com)
दांत रोगों से ग्रस्त व्यक्ति
आंख संबंधी समस्याओं से ग्रस्त व्यक्ति
त्वचा रोग से ग्रस्त व्यक्ति
पेट संबंधी समस्याओं से ग्रस्त व्यक्ति
Ans- आंख संबंधी समस्याओं से ग्रस्त व्यक्ति(www.skteach.com)
प्रश्न 7 शिविर का आयोजन क्यों किया गया है-(www.skteach.com)
पैसा कमाने के लिए
लोगों की सेवा के लिए
गांधी जयंती मनाने के लिए
प्रचार-प्रसार के लिए
Ans- प्रचार-प्रसार के लिए(www.skteach.com)
प्रश्न 8 शिविर का आयोजन किसके द्वारा किया गया?
जयप्रकाश अस्पताल द्वारा(www.skteach.com)
जनपद पंचायत द्वारा
जिला पंचायत द्वारा
ग्राम पंचायत द्वारा
Ans- ग्राम पंचायत द्वारा(www.skteach.com)
प्रश्न 9 नेत्र शिविर में आपकी भूमिका क्या हो सकती है?
जांचकर्ता की(www.skteach.com)
आयोजककर्ता की
पंजीयनकर की
पंजीयनकर्ता की
Ans- पंजीयनकर्ता की (www.skteach.com)
प्रश्न 10 नेत्र शिविर के आयोजन के लिए उचित निर्देश क्या हो सकते हैं?(www.skteach.com)
पंजीयन के लिए जल्दी ना करें।
कृपया पंक्ति बनाएं।
अपना पहचान पत्र लेकर आएं
पंजीयन कभी भी करा सकते हैं।
(i) एवं (iii) (B) ii एवं (iii)
(C) (iii) एवं (iv) (D) एवं (iv)
Ans (B) ii एवं (iii)(www.skteach.com)
लघु उत्तरीय प्रश्न
निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
प्रश्न 11 तिरंगे के विषय में जानने के लिए कहां कौन-कौन से प्रश्न करना चाहेंगे? कोई दो बनाकर लिखिए?(www.skteach.com)
Ans-
1-भारत के तिरंगे झंडे में चरखे की जगह “चक्र” कब अस्तित्व में आया था?-1947(www.skteach.com)
2-भारत के वर्तमान राष्ट्रीय ध्वज का डिज़ाइन किसने तैयार किया था? -पिंगली वेंकय्या (www.skteach.com)
.
प्रश्न 12 'कटुक वचन मत बोलʼ पाठ के आधार पर निम्नलिखित शब्दों के अर्थ लिखे हुए उसका वाक्य में प्रयोग कीजिए।(www.skteach.com)
प्रश्न 13 निम्नलिखित पंक्तियों मैं तपस्वी की कौन-कौन सी विशेषताएं बताई गई है? लिखिए-(www.skteach.com)
तूने पाए मोर न तुमको,
बनो तपस्वी लौह ह्रदय।
कॉल स्वयं डर जाए देख कर,
ध्रुव से भी ध्रुवतर निश्चय।।
निर्देश : निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए(www.skteach.com)
घर में रुपए भी नहीं होते। मैं घबरा जाती हूं। पड़ोस की औरतों ने तो और भी नाक में दम कर रखा है। जैसे उनके घरों में कोई ही नहीं होता, यहां आकर घंटों बैठी रहती हैं । कभी किसी की बुराई करती तो कभी किसी की। अमुक के पापा ऐसे हैं। उनके घर कार क्या आ गई कि वह सीधे मुंह बात नहीं करती। आप के विषय में भी तमाम बातें करती है। कई बार पूछ चुकी है कि क्यों इधर-उधर के कामों में लगे रहते हैं? सुना किसी दिन गरीबों और भाई जो की बस्ती में भी गए थे। इतने बड़े पूजा पार्टी होकर गंदी बस्ती में जाने में मैं उन्हें जरा भी विचार नहीं……. ………। इस तरह सुनते सुनते मेरे कान पक गए थे। इसलिए आज मैंने आपको बहुत कुछ कह दिया। मुझे माफ करो…………………। करते हुए शीला, मेरी पत्नी अपने हृदय से सागर के निर्मल आंसुओं को रोक न सकी। तब तक मेरी मन: स्थिति भी सामान्य हो गई थी।
प्रश्न 14 गद्यांश में से कोई 2 मुहावरे खोज कर उसका अर्थ लिखिए?(www.skteach.com)
प्रश्न 15 गद्यांश में आए किन्ही आठ संज्ञा शब्दों को छांट कर लिखिए-(www.skteach.com)
प्रश्न 16 गद्यांश में आए विराम चिन्हों को खोज कर उनके नाम लिखिए?(www.skteach.com)
प्रश्न 17 मेरी पत्नी अपने हृदय सागर के निर्मल आंसुओं को रोक ना सकी। तब तक मेरी मन: स्थिति भी सामान्य हो गई थी। इन पंक्तियों का अर्थ अपने शब्दों में लिखिए
प्रश्न 19 रहीम ने उत्तम प्रकृति और कुसंगति की बात किस दोहे में कही है लिखिए(www.skteach.com)
प्रश्न 18 निम्नलिखित शब्दों को जोड़कर नवीन शब्द बनाइए-(www.skteach.com)
देश + अवसान =………………..
विवाह + उपरांत =......................
अल्प + आयु = ………………..
मत + अवलम्बी =.......................
प्रश्न 20 बसंत ऋतु के मोहक स्वरूप को प्राप्त करने के लिए आप क्या क्या उपाय करेंगे?(www.skteach.com)
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 21 निम्नलिखित काव्य पंक्तियों का भावार्थ अपने शब्दों में लिखिए-(www.skteach.com)
आओ प्यारे वीरों जाओ
देश धर्म पर बलि-बलि जाओ
एक साथ सब मिलकर गाओ,
प्यारा भारत देश हमारा।
झंडा ऊंचा रहे हमारा।।
Ans- भावार्थ- कवि कहते हैं कि इस झंडे की क्षत्रछाया में हम सब बिना भय के रहते हैं, हमें किसी प्रकार का भय नहीं रहता है। (कवि स्वतंत्रता सेनानियों से आग्रह करते हैं) हम अपने स्वतंत्रता प्राप्ति लक्ष्य के लिए निश्चय करके अडिग रहें। इस तरह कवि कहते हैं कि सब मिलकर बोलो, भारत माता की जय। हम सभी का उद्देश्य स्वतंत्रता प्राप्त करना है। यह हमारा झंडा हमारा ऊँचा रहे।
प्रश्न 22 महारानी लक्ष्मीबाई के गुणों का वर्णन अपने शब्दों में लिखिए-(www.skteach.com)
Ans-
झाँसी की रानी के जीवन से हमें यही प्रेरणा मिलती है कि आज़ादी स्वयं में एक मूल्यवान वस्तु है। इसको बनाए रखने के लिए हमें कोई भी कीमत चुकानी पड़े हमें पीछे नहीं हटना चाहिए। रानी लक्ष्मीबाई चाहती तो अंग्रेज़ों की बात मानकर आराम से अपना जीवन यापन कर सकती थीं परन्तु उन्होंने इसके विरूद्ध जाकर उनसे युद्ध लड़ा और सबको चेताया कि स्वयं के स्वार्थ को छोड़कर हमें देश के, राष्ट्र के हित में सोचना चाहिए। फिर चाहे स्वयं को इसके लिए न्योछावर ही क्यों न करना पड़े।
प्रश्न 23 वाणी के महत्व को अपने शब्दों में लिखिए-
प्रश्न 24 समाज में स्वच्छता का संदेश देने हेतु आप किस प्रकार के सेवा-कार्य करेंगे? लिखिए(www.skteach.com
Ans- पर्यावरण को बचाने के लिये पेड़-पौधों और वृक्षारोपण करेंगे।
● शौचालय का प्रयोग करने के लिए लोगों में जागरूकता फैलायें।
● अपने आस-पास रखे कूड़ेदान का प्रयोग करने के लिये लोगों को बतायें।
● कॉर्टून और चित्रों के जरिये लोगों को स्वच्छता के सही मायने समझायें।
● स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिये लोगों को जागरूक बनाने का प्रयास करेंगे।
● गंदगी नहीं फैलाएंगे और ऐसा करने वालों को विनम्रता पूर्वक रोकने का प्रयास करेंगे।
● सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को स्वच्छता बनाये रखने संबंधी अभियान चलाएंगे।
● पान, गुटका और तम्बाकू जैसे उत्पादों का सेवन करने वालों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करेंगे।
● सरकारी संस्थानों, स्कूलों और घरों में स्वच्छता बनाये रखने के लिए लोगों को शिक्षित बनाएंगे।
● स्वच्छता के लिए नालियों की गंदगी, नदियों के आस-पास जमे कूड़े-कर्कट, सड़कों की सफाई करेंगे।
● संगीत, नाटक और स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के जरिये लोगों को स्वच्छता के प्रति जिम्मेदार बनाएंगे।