dispaly

Class 10th Hindi Ans key-jac Board

Class 10th Hindi Ans key/Jac Board Exam 2022/ term1


निर्देश: निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न संख्या 1 से 5 तक के लिए सही विकल्प का चयन करें :


साहस की जिन्दगी सबसे बड़ी जिन्दगी होती है। ऐसी जिन्दगी की सबसे बड़ी पहचान यह है कि वह बिलकुल निडर, बिलकुल बेखौफ होती है । साहसी मनुष्य की पहली पहचान यह है कि वह इस बात की चिन्ता नहीं करता कि तमाशा देखने वाले लोग उसके बारे में क्या सोच रहे हैं ? जनमत की उपेक्षा करके जीने वाला आदमी दुनिया की असली ताकत होता है और मनुष्यता को प्रकाश भी उसी आदमी से मिलता है । अड़ोस-पड़ोस को देखकर चलना यह साधारण जीव का 5 काम है । क्रान्ति करने वाले लोग अपने उद्देश्य की तुलना न तो पड़ोसी के उद्देश्य से करते हैं और न अपनी चाल को ही पड़ोसी की चाल देखकर मद्धिम बनाते हैं ।


1. साहस की जिन्दगी सबसे बड़ी क्या होती है ?

(1) जीवन

(2)जिन्दगी

(3)जिन्दा

4) हिम्मत


2. जनमत की उपेक्षा करके जीने वाला आदमी दुनिया की असली क्या होता है ?

1-ताकत

2-हिम्मत

3-जीवन

4-सिफत



3. किस मनुष्य की पहली पहचान यह है कि वह किसी के बारे में कोई चिन्ता नहीं करता ?

1-डरपोक

2-कायर

3-भीरु

4-साहसी

4-'जनमत' शब्द कौन समास है ?

1-द्वन्द्व

2- अव्यवी भाव

3 -तत्पुरुष

4-द्विगु

5-अड़ोस-पड़ोस को देखकर चलना यह कैसा जीव का काम है ?

Ans-साधारण


6.हँस लो दो क्षण खुशी मिली वरना जीवन-भर क्या है ?

1) चन्दन

(2) क्रन्दन

3) वन्दन

(4) पलायन


7.दूर तलक किसकी गाथा है ?

(1) आकाश

(2) सागर

(3) झरना

4-धरती


8. 'नील गनन' का एक शब्द क्या होगा ?

1) पीताम्बर

(2) नीलाम्बर

(3) दिगम्बर

4) श्वेताम्बर


9. खिलता फूल क्या हो जाता है ?

1-म्लान

2) अम्लान

3) ग्लानि


10. जब सावन घन घिर जाते हैं तब कौन छिप जाता है ?

(1) काशी

2-शशि

3) राशि

4) हँसी

खण्ड - ख (व्याकरण)


11. निम्न में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है ?


(1) बच्चा खेल रहा है

2-वह पुस्तक पढ़ रहा है

(3) पिताजी रेडियो सुन रहे हैं

(4) माँ भोजन बना रही है


12.निम्न में से कौन-सा वाक्य सकर्मक क्रिया का उदाहरण है ?


(1) मैं खेल रहा हूँ

2-वह रोटी खा रहा है

(3- वह पढ़ रहा है

(4) चिड़िया उड़ रही है


13. 'गुरु' का एक अर्थ होता है शिक्षक और दूसरा


1-अध्यापक

(2) आचार्य

(3) हल्का

(4) भारी .


14. निम्न में से कौन-सा 'श्वेत' का अनेकार्थी शब्द नहीं है ?


1-श्याम

(2) सफेद

(3) सफेदी

(4) उजला


15. 'आजीवन' कौन समास है ?


(1) तत्पुरुष

2-अव्ययीभाव

3) द्वन्द्व

(4) बहुव्रीहि


16. रचना के आधार पर वाक्य के कितने भेद होते हैं ?

1-तीन


17. ‘मेरी इच्छा है कि मैं डॉक्टर बनूँ' - यह कौन वाक्य है ?


(1) सरल

(2) संयुक्त

(3) उपवाक्य

(4) मिश्र


18. 'पिताजी के द्वारा अखबार पढ़ा गया ।' यह कौन वाच्य है ?


(1) कर्मवाच्य


19. 'विद्यालय घर के है ।' सही अव्यय पद को चुनें ।


(1) निकट

(2) दूर

3) दूरी

(4) सटा

20. वाच्य कितने प्रकार के होते हैं ?

(3) तीन



खण्ड ग (पाठ्यपुस्तक)


21. उपर्युक्त पद्यांश के कवि कौन हैं ?

(2) नागार्जुन


22. फसल किसका जादू है ?

नदियों के पानी का



23. फसल किसका गुणधर्म है ?

(2) मिश्रित मिट्टी का

24. फसल किसका रूपांतर है ?

(3) सूरज की किरणों का



25. सूरदास की काव्यभाषा है

(3) ब्रजभाषा


26. गोपियों ने किसे भाग्यवान कहा है ?

उद्धव को

और नया पुराने

in feeds add

Hot post