RBSE Class 10th Science Paper 5 April 2022 Download Now : Model Paper, Important questions,Time Table
और यदि अभी तक आपने वार्षिक परीक्षा 2022 कक्षा न
10वी का टाइम टेबल नहीं देखा है तो वह भी आप इस पोस्ट में देख पाएंगे ।
Rajasthan Board Exam Overview:
Class 10th Science Varshik Paper Rajasthan Board 2022:
माध्यमिक परीक्षा , 2022[Model Paper]
विषय - विज्ञान
समय :- 2¾
पूर्णांक - 80
नामांक -
परीक्षार्थियों के लिए सामान्य निर्देश :
खण्ड -अ
प्रश्न (1)निम्नलिखित प्रश्नों में से उत्तर का सही विकल्प चुनकर उत्तर पुस्तिका में लिखिए -
1. पित्त रस का निर्माण होता है -
(अ) गुदा में
(ब) वृक्क में
(स) यकृत में
(द) आहारनाल में
उत्तर - (स) यकृत में
2. वायवीय श्वसन में ग्लूकोस के विखंडन से उत्पन्न ATPकी संख्या होती है -
(अ) 2
(ब) 8
(स) 16
(द) 38
उत्तर -(द) 38
3.कौन सा हार्मोन मादा लक्षणों का विकास करता है
(अ)जिबरेलिन
(ब) टेस्टोस्टेरोन
(स) एस्ट्रोजन
(द) ऑक्सीजन
उत्तर -(स) एस्ट्रोजन
4.निम्न में से कौन सी अनेच्छिक क्रिया है -
(अ) कूदना
(ब) लिखना
(स) थूकना
(द) पलक झपकाना
उत्तर -(द) पलक झपकाना
5.किसी उत्तल लेंस की फोकस दूरी क्या होगी जिसकी वक्रता त्रिज्या 40 सेमी है -
(अ)20 सेमी
(ब) 10 सेमी
(स) 15 सेमी
(द) 3 सेमी
उत्तर -(अ)20 सेमी
6. समतल दर्पण की फोकस दूरी होती है-
(अ) 1
(ब) 0
(स) अनन्त
(द) 2
उत्तर -(स) अनन्त
7.विद्युत आवेश का मात्रक है -
(अ) कूलाम
(ब) एंपियर
(स) वाट
(द) बोल्ट
उत्तर -(अ) कूलाम
8.विभवान्तर को मापने वाला यंत्र है -
(अ) एमिटर
(ब) बोल्ट मीटर
(स) गैल्वेनोमीटर
(द) विद्युत मीटर
उत्तर -(ब) बोल्ट मीटर
9.हमारे देश में धनात्मक और ऋणात्मक तारों के बीच कितना विभव होता है -
(अ)220 वोल्ट
(ब) 110 बोल्ट
(स) 100 बोल्ट
(द) 50 बोल्ट
उत्तर - (अ)220 वोल्ट
1O. श्वसन किस प्रकार की अभिक्रिया है -
(अ)ऊष्माशोषी
(ब) ऊष्माक्षेपी
(स) रेडॉक्स
(द) संयोजन
उत्तर -(ब) ऊष्माक्षेपी
11 . एसिटिक अम्ल का स्रोत है
(अ)इमली
(ब) सिरका
(स) संतरा
(द) नीबू
उत्तर -(ब) सिरका
(12)कौन सी धातु द्रव अवस्था में होती है -
(अ)ब्रोमीन
(ब) सल्फर
(स) कार्बन
(द) फास्फोरस
उत्तर -(अ)ब्रोमीन
प्रश्न 2 - रिक्त स्थानों की पूर्ति करें -
(1)पीयूष ग्रंथि को ……... जाता है
(2).......एंजाइम प्रोटीन को प्रोटिओजेज तथा पेप्टोन में बदल देता है ।
(3)गंगा जल को दूषित करने वाला जीवाणु …... है
(4)ऊर्जा का पिरामिड सदैव ….. है
(5)....... को अपसारी लेंस कहा जाता है
(6) 1एलोमार्ट घंटा……. जल के बराबर होता है
उत्तर - मास्टर ग्रंथि , पेप्सिन, .कोलिफार्म, सिधा, अवसल, 3.6 x 10⁶,
प्रश्न 3 -निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक शब्द या एक पंक्ति में दीजिए -
1.रक्तदाब मापने वाले यंत्र का नाम लिखिए ।
उत्तर -एरोइड स्फिग्मोमैनोमीटर
2.फलों को पकने में कौन सा पादप हार्मोन सहायक होता है ?
उत्तर -इथाइलीन
3.रेफ्रिजरेटर में कौन सी गैस भरी जाती है ?
उत्तर - फ्रियॉनगैस
4.कटटा जल संग्रहण तकनीक कौन से राज्य में प्रचलित है ?
उत्तर - कर्नाटक
5.टिंबर का दूसरा नाम है ?
उत्तर - इमारती लकड़ी
6.प्रतिरोधकता का मात्रक लिखिए ?
उत्तर -ओम मीटर
7.,उस उपकरण का नाम लिखिए जो किसी पदार्थ में विद्युत धारा की उपस्थिति संसूचित करता है ?
उत्तर - गैलवे मीटर
8.विद्युत धारा द्वारा प्रदत्त उर्जा की दर का निर्धारण कैसे किया जाता है ?
उत्तर -शक्ति
9. नेटल पौधे में डंकनुमा बालों को स्पर्श होने के कारण उत्पन्न पीड़ा को किस पौधे की पत्तियों द्वारा दूर किया जाता है ?
उत्तर - डॉक पौधे की पत्तियो
.
10.बेकिंग पाउडर के मुख्य घटक लिखिए ?
उत्तर -
11.कोई दो प्रबल अम्लों के नाम लिखिए ?
उत्तर -
12.क्लोरोफार्म बनाने में किस योगिक का उपयोग किया जाता है
उत्तर - विरजंक चूर्ण
खण्ड - ब
प्रश्न 4 हमारे आमाशय में अम्ल की भूमिका लिखिए ।
प्रश्र 5 आर्कियोप्टेरिक्स किस जीवो की सयोजन कडी का उदाहरण है ।
प्रश्न 6.जीवाश्म किसे कहते हैं ?
प्रश्र 7.पारितंत्र में अपमार्जको की भूमिका लिखिए ।
प्रश्न 8.अवर्धनणा किसे कहते हैं ?
प्रश्न9.जुल का तापन नियम लिखिए ?
प्रश्र10.किसी चालक का प्रतिरोध किन किन कारकों पर निर्भर करता है नाम लिखिए ।
प्रश्न 11.विद्युत मोटर का नामांकित चित्र बनाइये ?
प्रश्र 12.आयनिक यौगिकों के दो गुणधर्म लिखिए ?
प्रश्न 13.रेडॉक्स अभिक्रिया को परिभाषित कीजिए ?
प्रश्र 14धातुओं को उसके ऑक्साइड से प्राप्त करने के लिए किस रासायनिक प्रक्रम का उपयोग किया जाता है ?
प्रश्न15.ताबे में विद्युत अपघटनी परीस्करण का नामांकित चित्र बनाइए ?
प्रश्न 16. एकवारेजिका का क्या है ?
प्रश्न 17.धमनी एवं शिरा में अंतर लिखिए ।
अथवा
वायवीय और अवायवीय श्वसन मे अंतर लिखिए -
प्रश्र 18.समजात एवं समरूप अंगों को उदाहरण सहित समझाइए |
अथवा
मनुष्य मे लिंग निर्धारण को चित्र की सहायता से समझाइये ।
प्रश्न 19 फ्लेमिंग के बाएं हाथ का नियम लिखिए किसी छड़ चुंबक के चारों ओर चुंबकीय क्षेत्र रेखाओं को प्रदर्शित कीजिए ।
अथवा
विद्युत जनित्र का नामांकित चित्र बनाकर उसकी कार्य विधि लिखिए ।
प्रश्न 20.संयोजन अभिक्रिया किसे कहते हैं बुझे हुए चूने की जल के साथ अभिक्रिया का रासायनिक समीकरण लिखिए और नामांकित चित्र बनाइए ।
अथवा
अपचयन अभिक्रिया को परिभाषित कीजिए । उपचयन अभीक्रियाओं के प्रभाव लिखिए ।
प्रश्र 21. .
1 . बुद्धि नियामक किसे कहते हैं
2.तंत्रिका कोशिका का नामांकित चित्र बनाइए
3.प्रतिवर्ती चाप किसे कहते हैं ।
अथवा
1.मानव मस्तिष्क का नामांकित चित्र बनाइए
2.हार्मोन और एंजाइम में अंतर लिखिए
3.ऑक्सीजन हार्मोन के दो कार्य लिखिए
प्रश्न 22 .
1.उत्तल दर्पण और अवतल दर्पण के उपयोग लिखिए
2.आभासी प्रतिबिंब व वास्तविक प्रतिबिंब में अंतर लिखिए
3.लेंस की क्षमता से क्या अभिप्राय है ।
अथवा
1.अवतल दर्पण की फोकस को परिभाषित कीजिए 2.अपवर्तन के नियम लिखिए |
3.एक उत्तल दर्पण की फोकस दूरी 20 सेमी है इस दर्पण से 25 सेमी दूर रखी वस्तु के प्रतिबिंब की स्थिति ज्ञात कीजिए ।
प्रश्न 23 धातु व अधातु मैं चार चार अंतर लिखिए ।
अथवा
भर्जन व निस्तापन को उदाहरणसाइंस समझाइए एवं थर्मिट अभिक्रिया से आप क्या समझते है ।
Note- अभी इस पोस्ट पर काम चल रहा है इसलिए इस पोस्ट पर विजिट करते रहिए ।
RBSE 10&12th Time Table Exam Date:
राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है । यदि आपने अभी टाइम टेबल जारी नहीं किया है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आपको संपूर्ण जानकारी Provide कराई जाएगी ।
राजस्थान बोर्ड अजमेर ने 24 फरवरी 2022 को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। जिसमें राजस्थान बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च 2022 से शुरू होकर 23 अप्रैल 2022 तक समाप्त होंगी और वही कक्षा 10वीं और 12वीं का टाइम टेबल Subject Wise जारी किया है । और यदि टाइम टेबल डाउनलोड करने(how to download timetable) में आपको कोई दिक्कत आ रही है तो आप को full process यहां पर बताई गई है कि आप किस प्रकार से राजस्थान बोर्ड द्वारा जारी किए गए कक्षा 10वीं 12वीं का टाइम टेबल देख पाएंगे ।
Rajasthan Board 10th 12th Time Table download:
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर
माध्यमिक व माध्यमिक व्यावसायिक एवं प्रवेशिका
परीक्षा वर्ष 2022
परीक्षा कार्यक्रम
वार /दिनांक विषय (कोड )
गुरुवार 31 मार्च 2022 अंग्रेजी(02)
शुक्रवार 1 अप्रैल 2022 अंतराल
शनिवार 2 अप्रैल 2022 चेटीचंड अवकाश
रविवार 3 अप्रैल 2022 रविवार अवकाश
सोमवार 4 अप्रैल 2022 अंतराल
मंगलवार 5 अप्रैल 2022 विज्ञान (07)
मंगलवार 12 अप्रैल 2022 गणित (09)
सोमवार 18 अप्रैल 2022 सामाजिक विज्ञान (08)
शुक्रवार 22 अप्रैल 2022 तृतीय भाषा- संस्कृत (71) उर्दू (72), गुजराती(73), सिंधी ( 74),पंजाबी (75), संस्कृतम् प्रथम प्रश्न पत्र (95/1)
सोमवार 25 अप्रैल 2022 हिंदी (01)
मंगलवार 26 अप्रैल 2022 आटोमोटिव/ सौंदर्य एवं स्वास्थ्य/ स्वास्थ्य देखभाल/ सूचना प्रौद्योगिकी व सूचना प्रौद्योगिकी की समर्पित सेवाएं/ फुटकर बिक्री/ टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी / निजी सुरक्षा / परिधान निर्माण वस्त्र और गृह सज्जा / इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर / कृषि/ प्लंबर/ टेलीकॉम/ संस्कृतम्
Rajasthan Board 12th time table 2022:
23 April 2022 - हिंदी साहित्य/ उर्दू साहित्य/ सिंधी साहित्य/गुजराती साहित्य/ पंजाबी साहित्य/ राजस्थानी साहित्य/ फारसी/ प्राकृत भाषा/टंकण लिपि (अंग्रेजी)
26 April 2022- चित्रकला
RBSE Board 10th Paper 2022
Hindi
Science
Social science
Mathematics
Sanskrit