RBSE Board 10th Hindi Half Yearly Paper अजमेर वोर्ड हिन्दी अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2021
RBSE 10th Hindi Half Yearly Exam Paper 2021: Rajasthan Board of secondary education Rajasthan Ajmer द्वाराका सभी कक्षाओं के अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर जारी कर दिए गए हैं। जो छात्र अर्धवार्षिक परीक्षा 2021 देने वाले हैं, वे इस वेबसाइट में दिए गए लिंक से सभी कक्षाओं के सभी विषयों के पेपर डाउनलोड कर सकते हैं। राजस्थान अर्धवार्षिक परीक्षा 13 दिसंबर से 24 दिसंबर 2021 तक जिला समान परीक्षा के तहत जिला स्तर पर आयोजित का टाइम टेबल ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।
यदि आप राजस्थान बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको एक नीचे लिंक दी गई है वहां से आप सीधे टाइम टेबल डाउनलोड कर पाएंगे
Rajasthan Board Half yearly Paper 2021-22:
No. of page:4 J-401
No.of Q.:29
नामांक ROLL NO .
अर्द्ध वार्षिक परीक्षा , 2021 - 22
कक्षा -10
विषय - हिन्दी
समय : 2:45 घण्टे पूर्णांक : 48
__________________________________
नोट :- 1. सभी प्रश्न करने अनिवार्य है।
2. प्रश्नों . के अंक उनके सामने अंकित है ।
खण्ड -1
खण्ड - क
1.निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
वृक्ष हों अथवा बनो से मानव को अनेक लाभ हैं विज्ञान के परीक्षणोंसे सिद्ध कर दिया है कि वृक्ष सूर्य के प्रकाश में अत्यधिक मात्रा में ऑक्सीजन निकालते हैं तथा वायुमंडल में उसे विकीर्ण करते हैंजो मानव को सांस लेने में सहायक होकर उसके रक्त को शुद्ध करके स्वस्थ बनाती है। वृक्षों को वर्षा कराकर की संज्ञा दी गई है भूगोल तथा विज्ञान हमें बतलाते हैं कि वृक्षों की सदन सलाम अल पत्तियों में मेघों को आकर्षित करने की शक्ति होती है वह भूमिक्षरण को रोकने में भी सहायक होते हैं हमें न केवल इन को नष्ट होने से बचाना चाहिए वरन अत्यधिक लगाकर इन्हें बढ़ाना भी चाहिए
(क) गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक दीजिए
(ख) वृक्ष हमारे रक्त को शुद्ध करने में कैसे सहायक है ?
(ग) भूमिक्षरण को रोकने के लिए हमें क्या करना चाहिए
(घ) वृक्षसूर्य के प्रकाश में अत्यधिक मात्रा में क्या निकालते हैं
(क) ऑक्सीजन
(ख) नाइट्रोजन
(ग) कार्बन डाइऑक्साइड
(घ) हाइड्रोजन
(ड) वृक्षों की पत्तियों में कैसे आकर्षित करने की शक्ति होती है
(क) पक्षियों को
(ख) मेघों को
(ग) सूर्य को
(घ) पानी को
2 . निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
जन्म दिया माता सा जिसने,
किया सदा लालन-पालन।
जिसके मिट्टी जल से ही,
है रचा गया हम सबका तन ।।
गिरिवर नित रक्षा करते हैं,
उच्च उठा के श्रृंग महान।।
जिसके लता द्रुमादिक करते,
हमको अपनी छाया दान।।
माता केवल बाल-काल में,
निज अंक में धरती है।
माता केवल बाल-काल में,
निज अंक में धरती है।।
हम अशक्त जब तलक तभी तक,
पालन-पोषण करती है।
मातृभूमि करती है सबका,
लालन सदा मृत्यु पर्यन्त ।
जिसके दया प्रवाहों का,
होता न कभी सपने में अन्त
(क) उपर्युक्त पद्यांश का उचित शीर्षक दीजिए ।
(ख) हम सबका तन किससे रचा गया है ?
(ग) माता हमें कब अंक (गोद) में लेती है ?
(घ) अशक्त शब्द का विलोम है -
(अ)विकलांग
(ब) शक्तिहीन
(स) सशक्त
(द) स्वावलंबी
(ङ) माता शब्द का पर्यायवाची है।
(अ) जननी
(ब) मां
(स) मात्
(द) इनमें से सभी
अथवा
कुछ काम करो कुछ काम करो।
जग में रहकर कुछ नाम करो।।
यह जन्म हुआ किस अर्थ अहो ।
समझो जिसमें यह व्यर्थ न हो।।
कुछ तो उपयुक्त करो तन को ।
नर हो न निराश करो मन को ।।
संभलो कि सुयोग न जाय चला।
कब व्यर्थ हुआ सदुपाय भला ।।
समझो जग को न गिरा सपना ।
पथ आप प्रशस्त करो अपना ।।
अखिलेश्वर है अवलम्बन को ।
नर हो न निराश करो मन को ।।
(क) उपयुक्त पद्याश का उाचत शाषकालखए ।
(ख) 'पथ आप प्रशस्त करो अपना' का भाव स्पष्ट कीजिए।
(ग) प्रस्तुत पद्य में अखिलेश्वर शब्द का क्या अर्थ है ?
(घ) जन्म शब्द का विलोम है -
(अ) जीवन
(ब) मरण
(स) उद्भव
(द) जीव
(ङ) सुमोग शब्द में उपसर्ग है-
(अ) योग
(ब) कु
(स) सु
(द) सुय ।
खण्ड - ख
3.निम्नलिखित विषयों में से किसी एक पर लगभग 15 पंक्तियों में निबंध लिखिए
(अ) स्वतंत्रता दिवस
(ब) मेरा विद्यालय
(स) मेरे प्रिय खेल
(द) मेले का वर्णन
4. स्वयं को अभिनव शर्मा मानकर बड़े भाई को पत्र लिखिए जिसमें अपनी पढ़ाई के बारे में जानकारी दी गई हो ।
अथवा
स्वयं को मोहित सक्सेना मानकर विद्यालय के प्रधानाचार्य को बहन की शादी के लिए 4 दिन का अवकाश प्रार्थना पत्र लिखिए ।
5. (क) 'सीमा सुंदर दिखती है' वाक्य से विशेषण छाँटिए ।
(ख) 'मोहन धीरे-धीरे चलता है' वाक्य से क्रिया विशेषण छाँटिए ।
(ग) 'सुरेश पढ़ रहा है' वाक्य से सकर्मक क्रिया छाँटिए ।
(घ) वाक्य किसे कहते हैं ?
(ङ) संयुक्त वाक्य किसे कहते हैं ?
(च) 'आँखें दिखाना' मुहावरे का अर्थ लिखिए।
(छ) 'जिसकी लाठी उसको भैंस' लोकोक्ति का अर्थ लिखिए।
6.निम्नलिखित काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए :
ऊधौ, तुम हो अति बड़भागी।
अपरस रहत सनेह तगा तो, नाहिन मन अनुरागी।
ज्यों जल माँह तेल की गागरि, बूंद न ताको लागी।
पुरइनि पात रहत जल भीतर, ता रस देह न दागी। प्रीति नदी में पाऊँ न बोर्यो, दृष्टि न रूप परागी। गोपियों द्वारा उद्धव को भाग्यवान कहने में क्या व्यंग्य निहित है ?
(क)सूरदास अबला हम भोरी, गुरु च्याँटी ज्यों पागी।।
(ख) उद्धव के व्यवहार की तुलना किस किस से की गई है ?
7. निम्नलिखित में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर लिखिए:
(क) 'छाया मत छूना' कविता में छाया छूने का क्या अर्थ है ?
(ख) फागुन की मादकता का मानव मन पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
(ग) गोपियों के अनुसार राजा का धर्म क्या होना चाहिए?
(घ) 'मंद हंसि मुखचन्द जुन्हाई' पंक्ति किसके बारे में कही गई है ?
8. निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर लिखिए : मिला कहाँ वह सुख जिसका में स्वप्न देखकर जाग गया। आलिंगन में आते आते मुस्क्या कर जो भाग गया। जिसके अरुण कपोलों की मतवाली सुंदर छाया में। अनुरागिनी उषा लेती थी निज सुहाग मधुमाया में। (क) प्रस्तुत पद्यांश में प्रयुक्त भाषा का नाम लिखिए।
(ख) प्रस्तुत पद्यांश किस शैली मे रचित है?
(ग) इस पद्यांश में कौनसे अलंकार निहित है ?
(घ) कवि क्या देखकर जाग गया था ?
(ड) उपर्युक्त पद्यांश में से तत्सम शब्द छाँटिए ।
अथवा
पत्रों से लदी डाल
कहीं हरी कहीं लाल,
कड़ीं पड़ी है उर में
मंद - गंध पुष्प - माल
पाट - पाट शोभा श्री
पट नही रही है ।
(क) प्रस्तुत पद्यांश में किस भाषा का प्रयोग हुआ है ?
(ख) काव्यांश में पेड़ पौधे किससे लदे हैं?
(ग) पेड की डाली को कैसा बताया गया है?
(घ) काव्यांश में प्रस्तुत तत्सम शब्द बताइये ।
(ङ) काव्यांश में निहित अलंकार बताइये ।
Hindi.pdf
9. निम्नांकित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्नों के उत्तर लिखिए फादर को जहरबाद से नहीं मरना चाहिए था। जिसकी रगों में दूसरों के लिए मिठास भरे अमृत के अतिरिक्त और कुछ नहीं था उसके लिए इस जहर का विधान क्यों हो ? यह सवाल किस ईश्वर से पूछें ? प्रभु की आस्था ही जिसका अस्तित्व था वह देह की इस यातना की परीक्षा उम्र की आखिरी देहरी पर क्यों दे ? एक लंबी पादरी के चोगे से ढंकी आकृति सामने है, गौरा रंग सफेद झाँई मारती भूरी दाढ़ी, नीली आँखें, बाँहें खोल गले लगाने को आतुर, इतनी ममता, इतना अपनत्व, इस साधु में अपने हर एक प्रियजन के लिए उमड़ता रहता था। में पैंतीस साल से इसका साक्षी था।
(क) फादर की मृत्यु किससे हुई थी ? लेखक इस बात से दुखी क्यों था ?
(ख) अपने प्रियजनों के प्रति फादर का व्यवहार कैसा रहता था ?
अथवा
मान लीजिए कि पुराने जमाने में भारत की एक भी नारी पढ़ी-लिखी न थी, न सही, उस समय स्त्रियों को पढ़ाने की जरूरत न समझी गई होगी पर अब तो है अतएव पढ़ाना चाहिए। हमने सेंकड़ों पुराने नियमों, आदेशों और प्रणालियों को तोड़ दिया था नहीं ? तो चलिए स्त्रियों को अपढ़ रखने की इस पुरानी चाल को भी तोड़ दे। हमारी प्रार्थना तो यह है कि स्त्री शिक्षा के विपक्षियों को क्षणभर के लिए भी इस कल्पना को अपने मन में स्थान न देना चाहिए कि पुराने जमाने में यहाँ की सारी स्त्रियाँ अपद थीं अथवा उन्हें पढ़ने की आशा न थी, जो लोग
पुराणों में पढ़ी-लिखी स्त्रियों के हवाले मांगते हैं उन्हें श्रीमद्भागवत दशम स्कंध के उत्तरार्ध
का त्रेपनवाँ अध्याय पढ़ना चाहिए, उसमें रुक्मिणी हरण की कथा है। रुक्मिणी ने जो एक
लंबा-चौड़ा पत्र एकांत में लिखकर एक ब्राह्मण के हाथ श्रीकृष्ण को भेजा था, वह तो प्राकृत में न था।
(क) द्विवेदी जी ने स्त्री शिक्षा के सम्बन्ध में किस बात की आवश्यकता बताई ?
(ख) लेखक स्त्री शिक्षा के विपक्षियों से क्या कहता है ?
10. निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं तीन के उत्तर लिखिए -
(क) मत्रू भंडारी के परिवार में लड़की के विवाह के लिए अनिवार्य योग्यता क्या थं
(ख) फादर बुल्के ने भारत आने का मन क्यों बनाया होगा ?
(ग) 'नेताजी का चश्मा' कहानी में केप्टन के माध्यम से क्या कहा गया है ?
(घ) बिस्मिल्ला खाँ की संगीत साधना को समृद्ध करने में किन लोगों ने सहयोग दिया ?
12. निम्नलिखित प्रश्नों में से किसी एक का उत्तर दीजिए:
(क) गंतोक को मेहनतकश 'बादशाहों' का शहर क्यों कहा गया है ?
(ख) दुलारी का टुनू से पहली बार परिचय कहाँ और किस रूप में हुआ ?
13. निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं दो के उत्तर लिखिए:
(क) 'में क्यों लिखता हूँ' पाठ के आधार पर बताइये कि लेखक को कौनसी बात लिखने के
लिए प्रेरित करती है ?
(ख) 'माता का अँचल' पाठ से बाल स्वभाव की किस विशेषता का पता चलता है ?
(ग) हमारे समाज में नाक किसका प्रतीक मानी जाती है ?
RBSE Board Half Yearly Paper 2021 download:
Class 10 half yearly paper 2021-22
RBSE Board Half Yearly Paper 2021 download:
Class 7th half yearly paper 2021 [click here]
Class 8th half yearly paper 2021 [click here]
Class 9th half yearly paper 2021 [click here]
Class 10th half yearly paper 2021 [click here]
Class 7th half yearly paper 2021 [click here]
Class 8th half yearly paper 2021 [click here]
Class 9th half yearly paper 2021 [click here]
Class 10th half yearly paper 2021 [click here]
RBSE Board Half Yearly Time Table 2021:
Rajasthan Board of secondary education has released the half yearly exam date and instruction for class 1st to 12th academic year 2021-22. RBSE half yearly time table is available on the official website rajeduboard.rajasthan.gov.in those candidates who are studying in board 9th, 10th, 11th, 12th class under the Rajasthan board can able to download their ardhvaarshik Pariksha अर्धवार्षिक परीक्षा 2021 राजस्थान बोर्ड टाइम टेबल (half yearly) exam date sheet PDF from the official websit rly Time Table 2021-22 अर्धवार्षिक परीक्षा:
A huge number of students take admission in 9th, 10th,11th,12th class under the Rajasthan board now this time all students are waiting they are ardhvaarshik exam time table. now waiting is over because instructions have been issued by the Rajasthan education department regarding the half yearly examination. half yearly examination will conduct from 13 December to 24 December for 9th to 12th class academic year 2021-22. For the session 2021-22, 60% of the prescribed syllabus has been prescribed 4 half yearly examination. notification for Rajasthan half yearly exam has been issued candidates can get half yearly exam timetable from their school.and can also see it on the official website for this webpage.
How to Download Half Yearly Time Table 2021-22 Rajasthan:
Step 1: first of all student go to the official website of RBSE
Step 2 : Open the home page of the Board of secondary education Rajasthan
Step 3: go to tha News update section and find the half yearly exam time table desember 2021
Step 4. Now click on the link. After a few seconds of exam, the schedule/time table will open on the screen in pdf
Step 5: you save it PDF and take a printout it is youseful for.
Half yearly time table download all district
अजमेर बोर्ड अर्द्धवार्षिक परीक्षा मॉडल पेपर 2022: अजमेर बोर्ड द्वारा जारी 2021-22 के सिलेबस के अनुसार 30% तक कम किए हुए सिलेबस के बाद आपकोी60% बस अदवार्षिक परीक्षा ली जाएगी और इस परीक्षा के अनुसार आपको बोर्ड की ओर से मॉडल पेपर जारी किए गए हैं। इस मॉडल प्रश्न पत्र के अनुसार आप अपनी बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं और आने वाले पेपर के पैटर्न को समझ कर अच्छा हल पेपर का कर सकते हैं। इसके अलावा आपको इस मॉडल पेपर में अंक वालों की तालिका सबसे पहले पेज में दी गई है।
Rajasthan board 10th class model question paper 2022 download:
Class 10 Hindi model paper 2022 click here.
Class 10th English model paper 2022 click here.
Class 10th science model paper 2022 click here.
Class 10th social science model paper 2022 click here.
Class 10th math model paper 2022 click here.
Class 10th Sanskrit model paper 2022 click here.
Class 10 Urdu model question paper 2022 click here.
Class 10th Gujarati model question paper 2022 click here.
Class 10th Sindhi model question paper 2022 click here.
Class 10 Punjabi model question paper 2022 click here.
Rajasthan board 10th class model question paper 2022 download: