dispaly

छत्तीसगढ़ की राज्य भाषा क्या है

 छत्तीसगढ़ की राज्य भाषा क्या है /chhattisgarh ki rajbhasha kya hai


दोस्तों आप सर आपके मन में यह सवाल उठता होगा कि आखिरकार देश में इतनी सारी भाषाएं हैं ।तो छत्तीसगढ़ की राज्य भाषा क्या होगी ।आज की इस पोस्ट में हम आपको कंप्लीट जानकारी देने वाले हैं कि छत्तीसगढ़ की राज्य भाषा कौन सी है |

-छत्तीसगढ़ की राजभाषा छत्तीसगढ़ी है.

-यह छत्तीसगढ़ में बोलचाल के लिए सर्वाधिक उपयोग की जाने वाली बोली है.

-छत्तीसगढ़ भाषा को प्राचीन काल में कोसली कहा जाता था.

-छत्तीसगढ़ भाषा का सबसे प्राचीनतम आलेख दंतेवाडा  में एक शिलालेख पर उकेरा गया है ।

-बता देगी छत्तीसगढ़ भूली का कोई लिपि नहीं है 
देवनार की लिपि में ही छत्तीसगढ़ी को लिखा जाता है.

-28 नवंबर 2007 को छत्तीसगढ़ राज्य भाषा विधेयक को पारित किया गया था इसी दिन छत्तीसगढ़ी को राजभाषा का दर्जा दिया गया.

-11 जुलाई 2008 को छत्तीसगढ़ राजभाषा अधिनियम राजपत्र में प्रकाशित हुआ.

-14 अगस्त 2008 को छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग का गठन किया गया जिसे प्रत्येक वर्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है.

प्रथम अध्यक्ष पंडित श्याम लाल चतुर्वेदी थे
प्रथम सचिव पदम श्री डॉक्टर सुरेंद्र दुबे थे.

और नया पुराने

in feeds add

Hot post