dispaly

[2022]Class 9th Hindi trimasik paper solution

Class 9th Hindi trimasik paper solution 2022-23|9वी हिंदी trimasik  पेपर 2022-23

class 9th hindi trimasik paper solution sk teach" "class 9th hindi trimasik paper solution pdf" "class 9th hindi trimasik paper solution download pdf" "class 9th hindi trimasik paper solution"



class 9th hindi trimasik paper solution sk teach,class 9th hindi trimasik paper solution pdf,class 9th hindi trimasik paper solution download pdf,class 9th hindi trimasik paper solution,त्रैमासिक परीक्षा 2021 कक्षा 9वी हिंदी,कक्षा 9वी त्रैमासिक पेपर हिंदी,कक्षा नौवीं का त्रैमासिक पेपर 2021,कक्षा 9वी हिंदी का पेपर 2022-23,कक्षा 9वी विषय हिंदी,कक्षा 9वी का पेपर हिंदी

Class 9th Hindi त्रैमासिक पेपर 2022-23:दोस्तों मध्य प्रदेश बोर्ड में कक्षा 9वीं के त्रैमासिक परीक्षाएं 24 सितंबर से शुरू हो रहे हैं ।अगर आप भी त्रैमासि परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं ,और आप कक्षा नवी Hindi विषय के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर त्रैमासिक परीक्षा के ओल्ड प्रश्न पत्र देखना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ें ।



Trimasik Pariksha के अंक वार्षिक परीक्षा में जुड़ेंगे या नहीं

दोस्तों सभी छात्रों के मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि क्या त्रैमासिक परीक्षा 2022-23 के अंक वार्षिक परीक्षा में जोड़े जाएंगे या नहीं ।आज हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं क्या यह त्रैमासिक परीक्षा  आपके लिए महत्वपूर्ण है या नहीं ।जैसा कि सभी छात्रों को पता ही होगा कि कक्षा नवी और कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों के लिए यह परीक्षा महत्वपूर्ण होती है ।क्योंकि कक्षा नवी और कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों के वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट त्रैमासिक, परीक्षा ,हाफ इयरली परीक्षा,  प्री बोर्ड परीक्षा के अंक वार्षिक परीक्षा में जोड़े जाते हैं,लेकिन कक्षा 10वीं और कक्षा बारहवीं के लिए की परीक्षा इतनी महत्वपूर्ण नहीं होती थी.


क्या इस बार कक्षा 10वीं 12वीं के लिए यह परीक्षा महत्वपूर्ण है

दोस्तों विमर्श पोर्टल के द्वारा एक नोटिस जारी किया गया था उसमें स्पष्ट बताया गया है अगर कोरोनावायरस की वजह से कक्षा दसवीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं नहीं होती है तो बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट   त्रैमासिक परीक्षा ,हाफ इयरली परीक्षा,  प्री बोर्ड परीक्षा की परीक्षाओं के आधार पर बनाया जाएगा ।इसलिए यह परीक्षाएं कक्षा 9वी से लेकर कक्षा 12वीं तक सभी छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है ।


कक्षा 9वी त्रैमासिक परीक्षा महत्वपूर्ण प्रश्न
 



1-दो बैलों की कथा नामक पाठ से हमें क्या प्रेरणा मिलती है ?
1-हमें मेहनत करनी चाहिए
2-मालिक की सेवा करनी चाहिए
3-स्वतंत्रता के लिए संघर्ष आवश्यक है
4-शत्रु को शत्रु ही समझना चाहिए

2-गधे के कौन से गुण उसे ऋषि मुनियों की श्रेणी में खड़ा कर देते हैं ?
1- परिश्रम
2- अध्ययन
3- सहन शक्ति
4- त्याग

3-पशुओं में कौन सा गुण मनुष्य के गुणों से ज्यादा विकसित है?
1-मन के भाव को समझना
2-परिश्रम करना
3-अच्छे बुरे में भेद करना
4-दूसरों से काम लेना

4-लेकिन औरत पर सींग चलाना मना है यह कथन किसका है ?
1-मोती का
2-हीरा का
3- झूरी का
4- गया का


5-बैल का जन्म लिया है तो मरने से कहां तक बचेंगे यह कथन किसका है-
1-कांजी हॉ स के चौकीदार का
2- झूरी का
3-गया का
4-मोती का

6-गिरे हुए वेरी पर सींग नहीं चलाना चाहिए यह कथन किसका है -
1-मोती का
2-हीरा का
3-गया का
4-जूरी का

त्रैमासिक परीक्षा 2021 कक्षा 9वी हिंदी

7- बटिया का ताऊ मुहावरे का अर्थ है ?
1-बैल का भाई
2- सांड
3-मूर्ख व्यक्ति
4-कोल्हू का बैल

8-दो बैलों की कथा किस लड़ाई की ओर संकेत करती है?
1-पानीपत की लड़ाई की ओर
2-प्रथम विश्व युद्ध की ओर
3-भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की ओर
4-भारतीय चीन के युद्ध की ओर

9-गया ने हीरा मोती को दोनों बार सूखा भूसा खाने को दिया क्योंकि -
1-गया पराए बैलों पर अधिक खर्च नहीं करना चाहता है
2-गरीबी के कारण खली आदि खरीदना उसके बस की बात नहीं थी.
3-वह हीरा मोती के व्यवहार से दुखी था.
4-उसे खाली आदि सामग्री की जानकारी नहीं थी.

10-पहली बार गया के घर से भागकर दोनों बैल कहां पहुंची?

1- झूरी के घर
2-कांजी हाउस में 
3- मटर के खेत में
4-नहर के किनारे

11-झूरी के साले का क्या नाम था ?
1-गया
2-सुखिया
3-बजरंग
4-धनिया

12-झूरी के बैलों का क्या क्या नाम था -
1-हरिया और धोनी
2-चंदा और तारा
3-सेवा और जय
4-हीरा और मोती

13-प्रेमचंद का निधन कब हुआ ?
1-1926
2-1936
3-1946
4-1935

14-निम्नलिखित में से कौन सी रचना प्रेमचंद की नहीं है ?
1-दौड़ा फोर्स
2-रंगभूमि
3-गोदान
4-कर्म भूमि
15-प्रेमचंद का जन्म कहां हुआ ?
1-इलाहाबाद में
2-लखनऊ में
3-वाराणसी के पास लमही  गांव में
4-आगरा के पास फतेहपुर में

16-जानवरों में सबसे बुद्धिहीन किसे समझा जाता है
1-गाय
2-बैल
3-गधा
4-कुत्ता

त्रैमासिक परीक्षा 2022-23 कक्षा 9वी हिंदी

17-किसी व्यक्ति को गधा कहने के पीछे कौन सा भाव नहीं होता है
1-बुद्धिमानी का
2-बेवकूफी का
3-सहनशीलता का
4-सीधे पन का 

18-निरापद सहिष्णुता का अर्थ है ?
1-अत्यंत भोलापन
2-अत्याधिक मूर्खता
3-अत्याधिक सहनशीलता
4-शादी की

19-गधे में किसकी गुड़ पराकाष्ठा को पहुंच गए हैं?
1-आम आदमी के
2-चार डकैतों के
3-ऋषि मुनियों के
4-कुलीन वर्ग के लोगों के

20-Bharat vasiyon per kya aarop lagaya jata hai
1- वे गुस्सेल होते हैं
2-अबे कामचोर होते हैं
3-बे झगड़ालू होते हैं
4-वे जीवन स्तर  हटाते हैं

21-किस महीने में गधा एक आद बार मस्ती करता दिखाई देता है ?
1-सावन
2-भादो
3- वैशाख
4-आषाढ़


22-गुणों की पराकाष्ठा का क्या अर्थ है -
1-गुणों का विशालकाय रूप
2-गुणों का सागर
3-गुणों का ना होना
4-गुणों की चरम सीमा

23-जूरी ने दोनों बैलो को कहां भेज दिया ?
1-दादी के घर
2-नानी के घर
3-ससुराल में
4-बुआ के घर


24-ईश्वर ने बैलों को क्या नहीं दिया ?
1- मकान
2- वाणी
3- पैसा
4- इनमें से कोई नही

25-हीरा मोती आपस में सींह मिलाकर क्यों उड़ाते थे ?
1-जलन के कारण
2-मारने के लिए
3-प्रेम बस
4-इनमें से कोई नहीं

डाउनलोड कक्षा 9वी त्रैमासिक पेपर 2022 डाउनलोड 25/9/2022


कक्षा 9वी हिंदी का पेपर 2022-23


class 9th hindi trimasik paper pdf download

और नया पुराने

in feeds add

Hot post