dispaly

CGBSE Class 12th Accountancy Set-A open book paper Solution 2021

CGBSE Class 12th Accountancy  Set-A open book paper Solution 2021




 छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2021

कक्षा 12वीं

Accountancy

 full paper solution

प्रश्न एक चालू खाता है :

उत्तर क्रमांक 1 का हल

(अ) व्यक्तिगत खाता

प्रश्न दो आधि लाभ का अर्थ है :

उत्तर क्रमांक 2 का हल

(ब) औसत लाभ -सामान्य लाभ

प्रश्न 3 अंशों का निर्गमन किया जा सकता है :

उत्तर क्रमांक 3 का हल

(द) उपर्युक्त सभी

प्रश्न चार ख्याति के मूल्यांकन का आधार क्या है?

उत्तर क्रमांक 4 का हल

रत्यगति के मूल्यांकन का आधार लाभ है

प्रश्न 5 साझेदार फर्म से कब अलग हो सकता है ?

उत्तर क्रमांक 5 का हल

साझेदार वर्ग से वृद्धावस्था या अस्वास्थ्ता के कारण अलग हो सकता है।

प्रश्न 6 सार्वजनिक कंपनी में न्यूनतम कितने सदस्य होते हैं ?

उत्तर क्रमांक 6 का हल


सार्वजनिक कंपनी में न्यूनतम 7 सदस्य होते हैं

प्रश्न 7 एक कंपनी ने 20 वाले 15000 समता अंश जनता को जारी किए। संपूर्ण राशि एक मुश्त प्राप्त हो गई। कंपनी की पुस्तकों में आवश्यकता पणजी प्रविष्टियां कीजिए ।

उत्तर -




प्रश्न 8. एक कंपनी ने ₹20 वाले 2500,8 %पूर्वाधिकार अंश जनता को जारी किया। संपूर्ण राशि एकमुश्त प्राप्त हो गई। कंपनी की पुस्तकों में आवश्यकता संजीव प्रविष्ठियां कीजिए। 

उत्तर - 


उत्तर क्रमांक 10 का हल


साझेदारी संलेख-साझेदारी संलेख ठहराव अनुबंध का आशय ऐसे समझौते से है जिससे साझेदारी व्यवसाय के संचालन संबंधी नियमों एवं शर्तों का उल्लेख किया जाता है यह समझौता लिखित या मौखिक हो सकता है लेकिन लेकर समझौता ही श्रेष्ठ माना जाता है।


उत्तर क्रमांक 11 का हल


दिया है


  वास्तविक औसत लाभ = 12000

सामान्य लाभ = विनियोग पूंजी × ब्याज की सामान्य दर / 100


= 100000×10 / 100 

=10000


 अदिलाभ =वास्तविक औसत लाभ - सामान्य लाभ

12000-10000=2000


ख्याति =आदिलाभ ×क्रय वर्षों की संख्या


= 2000×2

= 4000

प्रश्न क्रमांक 12 का उत्तर 

स्थाई पूंजी एवं परिवर्तन शील पूंजी खाते में कोई चार अंतर निम्नलिखित -




स्थाई पूंजी खाता

परिवर्तनशील पूंजी खाता

लेखा

इस खाते में केवल पूंजी का ही लेखक किया जाता है

इसमें पूंजी के अलावा ब्याज आहरण ब लाभ आदि भी लिखे जाते हैं ।

खाते

इसमें पूंजी खाता हुआ चालू खाता बनाए जाते हैं

इसमें केवल पूंजी खाता बनाए जाते हैं ।

3.शेष

इसमें पूंजी खाते का शेष हमेशा क्रेडिट ही होता है

इसमें डेबिट या क्रेडिट दोनों से सो सकता है ।

4 - स्थिरता

इस खाते में पूंजी सदैव स्थिर होती है ।

इस खाते में पूंजी परिवर्तनशील होती है ।



प्रश्न क्रमांक 13 का अथवा का उत्तर


दि.

विवरण

खा . पृ०

विक्रय राशि


1.


रोकड़ खाता विक्रय 

स के पूंजी खाते से


ख्याति के लिए प्रागियम यम खाते से


(स द्वारा पूँजी एवं ख्याति की राशि नगद लाई गई



40000



3000

1000


2.

ख्याति के लिए प्रमियम खाता विक्रय अ के पूँजी खाते से ब के पूँजी खाते से (स द्वारा लाया गया ख्याति कि राशि अ ब द्वारा त्याग अनुपात मे वॉटने पर


10000

6000

4000



स का पूँजी खाता विक्र.

अ के पूँजी खाता से

ब के पूँजी से 

एवं बा द्वारा शेष ख्याति की राशि का भुगतान करने पर I



6000



3600

2400




   

पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।

Download pdf



और नया पुराने

in feeds add

Hot post