12th Hindi Pre Board Paper 2021 Download | प्री बोर्ड परीक्षा 202112वीं विषय हिंदी
प्री बोर्ड परीक्षा 2020 - 21
कक्षा 12-वीं
विषय - हिंदी
समय 3 घंटे
पूर्णांक -100
नोट -
1.
यह परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण प्रश्न है ।
2.
यह सिर्फ एक मॉडल क्वेश्चन पेपर है ।
3.
यह प्रश्न विगत वर्षों से लगातार पूछे जा रहे हैं । इस साल आने के
बहुत ज्यादा चांसेस है ।
(स)
प्रसाद गुण का
( ब )
माधुर्य गुण गुण
(द)
इनमें से कोई नहीं
प्र.2 खाली स्थान चुनकर लिखिए : 05
(ख)
जयशंकर प्रसाद..... के प्रमुख कवि हैं । (प्रगतिवाद / छायावाद )
(ग)
प्रताप' के
संपादक...... संचालक थे । (रामकुमार वर्मा / गणेशशंकरविद्यार्थी)
(ङ) रचना
के आधार पर वाक्य....... प्रकार के होते हैं। ( तीन / आठ)
प्र.3 सत्य /असत्य लिखिए : 05
प्र.4 एक शब्द / वाक्य में उत्तर दीजिए :05
(क)
गजाधर बाबू के लिये मधुर संगीत क्या था ?
प्र.5 सही जोड़ी बनाइये :05
(क) (ख)
1) ऊषा प्रियंवदा -(क) स्थूल के प्रति सूक्ष्म का विद्रोह
(3) छायावाद -(ग) मंगल वर्षा
(4) महादेवी वर्मा - (घ) साकेत
(5) खण्डकाव -( ङ)
आधुनिक काल की मीरा
प्र.6 माँ सरस्वती की वंदना कौन - कौन
करता है ?
अथवा
गजमुख का मुख कौन देखता है ?
प्रश्न 7. घनानंद सुजान को क्या उलाहना
देते हैं ?
अथवा
सूरदास जी किस भाषा के कवि हैं
प्रश्न 8.केवट की जीविका का एकमात्र आधार
क्या था?
अथवा
कवि के अनुसार हमें अशिक्षित यह
सब बताने वाले लोग कौन हैं?
प्रश्न 9.कबीर के अनुसार शरीर रूपी घड़े
की विशेषताएं बताइए
अथवा
फूल और मालिन दोनों कब मुरझा
जाएंगे ?
प्रश्न 10.कुटीर कौन सी नदी के किनारे
बनाने की बात कही गई है
अथवा
किस धरोहर को हाथ से न जाने
देने की बात कही गई है।
प्रश्न 11 भय कायरता और भी रूता की संज्ञा
प्राप्त करता है?
अथवा
भय और
आशंका में क्या अंतर है ?
प्रश्न.12 नये मेहमान एकांकी के आधार पर
महानगरों की आवास समस्या पर प्रकाश डालिये ।
अथवा
पेशेवर अध्यक्ष किस प्रकार के
वस्त्र पहनते थे
प्रश्न 13 .राष्ट्रभाषा की विशेषताएँ
लिखिए।
अथवा
नाटक और एकांकी में चार अंतर
लिखिए।
प्रश्न 14 उत्तराखंड के चारो धाम किन चार
पवित्र नदियों के किनारे स्थित है ?
अथवा
गणेश शंकर विद्यार्थी जी के
व्यक्तित्व की दो विशेषताओं पर प्रकाश डालिएl
प्रश्न 15 राष्ट्रभाषा किसे कहते हैं
राष्ट्रभाषा की दो विशेषताएं लिखिए ? ? अंक - 3
अथवा
भाषा किसे कहते हैं ? भाषा की विशेषताएं लिखिए
प्रश्न 16 रोला छंद किसे कहते हैं? इस छंद का उदाहरण लिखिए ? ? अंक - 3
अथवा
श्लेष अलंकार की परिभाषा उदाहरण
सहित लिखिए l
प्रश्न 17 दूधो नहाओ का आशीर्वाद किस
प्रकार फलित हुआ? अंक - 3
अथवा
लहू के पानी होने से कवि का
क्या तात्पर्य है ।
प्रश्न 18.निम्नलिखित मुहावरों के अर्थ
स्पष्ट कर वाक्य का प्रयोग कीजिए
खून का घूंट पीना
चिकनी चुपड़ी बातें करना
जिसकी लाठी उसकी भैंस
अथवा
निम्नलिखित वाक्य को
निर्देशानुसार परिवर्तित कीजिए
- मैं गीता के
रचयिता को नहीं जानता (मिश्र वाक्य)
- स्नान करो
विद्यालय जाओ (सरल वाक्य)
- कितना अद्भुत
दृश्य है (विस्मय वाचक )
प्रश्न 19 व्यतिरेक अलंकार को उदाहरण देकर
समझाइए
अथवा
ब्याज निंदा व व्याज स्तुति
अलंकार में अंतर स्पष्ट कीजिए।
प्रश्न 20 छायावाद की चार विशेषताएं लिखिए
अंक 4
अथवा
प्रगतिवाद की चार विशेषताएं
लिखिए
प्रश्न 21. द्विवेदी युग की चार विशेषताएं
लिखिए
अथवा
निबंध की सर्वमान्य परिभाषा
देते हुए उसकी तीन प्रमुख शैलियों के नाम लिखिए।
प्रश्न 22 सूरदास अथवा बिहारी का काव्यगत
परिचय निम्न बिंदुओं के आधार पर लिखिए -
- दो रचनाएं
- भाव पक्ष -कला
पक्ष
- साहित्य में
स्थान
प्रश्न 23.आचार्य रामचंद्र शुक्ल अथवा शरद
जोशी का साहित्यिक परिचय निम्न बिंदुओं के आधार पर लिखिए।
- दो रचनाएं
- भाषा- शैली
- साहित्य में
स्थान
प्रश्न 24 निम्नलिखित पद्यांश में से किसी
एक की संदर्भ प्रसंग सहित व्याख्या कीजिए।
किसी आती हुई आपदा की भावना या
दुःख के कारण के साक्षात्कार से जो एक प्रकार का आवेगपूर्ण अथवा स्तंभ-कारक
मनोविकार होता है, उसी को
भय कहते हैं। क्रोध दुःख के कारण पर प्रभाव डालने के लिए आकुल करता है, और भय, उसकी पहुँच के बाहर होने के
लिए। क्रोध दुःख के कारण के स्वरूप- बोध के बिना नहीं होता।
अथवा
बसंती ने माँ की कोठरी की ओर
देखा, "अभी आती
ही होगी", और
प्याले में उनके लिए चाय छानने लगी। बहू चुपचाप पहले ही चली गई थी। अब नरेंद्र भी
चाय का आखिरी घूँट पीकर उठ खड़ा हुआ है। केवल बसंती, पिता के लिहाज में, चौके में बैठी माँ की राह देखने
लगी। गजाधर बाबू ने एक घूँट चाय पी, फिर कहा "बिट्टी, चाय तो फीकी है"।
प्रश्न 25 निम्नलिखित पद्यांश में से किसी
एक की संदर्भ प्रसंग सहित व्याख्या कीजिए।
बालक मृणालनी ज्यों तोरि डारै
सब काल, कठिन
कराल त्यों अकाल दीह दुख को। बिपति हरत हठि पद्मिनी के पात सम, पंक ज्यों पताल पेलि पठवै को।
कलुष
दूरि कै कलंक-अक भव-सीस-ससि-सम, || राखत है केशोदास दास के बपुष
को। साँकरे की साँकरनि सनमुख होत तोरें,
दसमुख मुख जौवें गजमुख-मुख को।
अथवा
मैया कबहिं बढ़ैगी चोटी ।
किती बार मोहि दूध दूध पिअत भई
यह अजहूँ है छोटी ।। जो कहति बल की बेनी ज्यों है लाँबी मोटी। तू काढ़त गुहत
न्हवावत ओछत, नागिनि
सी भुँइ लोटी।।
प्रश्न 25 निम्नलिखित अपठित गद्यांश को
पढ़कर नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है ।
समाज से अलग उसके अस्तित्व भी कल्पना भी नहीं की जा सकती। परिचित तो बहुत होते हैं, पर मित्र बहुत कम हो पाते हैं, क्योंकि मैत्री एक ऐसा भाव है, जिसमें प्रेम के साथ समर्पण और
त्याग की भावना मुख्य होती है। मैत्री में सबसे आवश्यक है परस्पर विश्वास । मित्र
एक ऐसा सखा, गुरू
तथा माता है जो सबसे स्थानों को पूर्ण करता है। प्रश्न:
1.उपर्युक्त
गद्यांश का शीर्षक लिखिए।
2.समाज से
अलग किसके अस्तित्व की कल्पना नहीं की जा सकती?
3.मित्र
किस-किसके स्थानों की पूर्ति करता है?
प्रश्न 27.सचिव, माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र.
भोपाल को हाईस्कूल की अंकसूची की द्वितीय प्रतिलिपि मंगवाने हेतु एक आवेदन-पत्र
लिखिए ।
अथवा
परीक्षा अवधि में ध्वनि
विस्तारक यंत्र पर प्रतिबंध लगाने के सम्बन्ध में जिलाधीश को एक पत्र लिखिए ।
प्रश्न 28 ( अ)निम्नलिखित किसी में से किसी
एक विषय पर लगभग 200 शब्दों
में निबंध लिखिए अंक - ।
- पर्यावरण
संरक्षण
- अनुशासन और
विद्यार्थी
- समय का सदुपयोग
- महंगाई की
समस्या
ब ) किसी एक विषय पर संक्षिप्त
रूपरेखा लिखिए अंक -3
2-शिक्षित
बेरोजगारी की समस्या
3-जल का
महत्व
Full solution pdf
Download Pdf Link