dispaly

Class 11th राजनीति Final Exam Paper 2021

Class 11th राजनीति Final Exam Paper 2021(Open Book) Final Exam Paper Political Science  2021


राजनीति विज्ञान का पेपर कक्षा 11 2021,कक्षा 11 वीं की राजनीति विज्ञान के प्रश्न उत्तर,Rajniti vigyan kaksha gyarvi,राजनीति विज्ञान कक्षा 11 का वार्षिक पेपर 2021



रिया स्थानों की पूर्ति कीजिए


(अ) भारतीय संविधान……..को लागू हुआ ।


(26 नवम्बर 1949/26 जनवरी 1950 )


(ब) संसद का उच्च सदन … है।(लोक सभा / राज्य सभा )


(स) 12 जनवरी 2019 तक संविधान में …. संशोधन हुए । (103/109 )


(द) मताधिकार की आयु ...है।  21/18


(६) सविधान के विशेष प्रावधानों के कारण सरकारी नौकरियों में दिया जाता है।आरक्षण / सुविधा)


Fl in the blanks


(a) Indian Constitution came into force on

(26 Nov 1949/ 26 Jan. 1950)


(b) Upper house of the Parliament is...

(Lok Sabha Rajya Sabha)


(c) As of 12 Jan 2019, there has been ….Amendments in the Constitution. (103/109)


(d) Franchise age is…..year (21/18)


(e) Due to special provisions of the Constitution…..is given in government jobs (reservation facility) 



प्रश्न - 2 . सत्य असत्य लिखिए


(अ) भारतीय संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद थे

उत्तर - सत्य

(ब) सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली में है

उत्तर- सत्य


(स) अमेरिकी संविधान में 28 सशोधन हुऐ X

उत्तर -असत्य


(द) स्वतंत्रता व समानता एक दूसरे के पूरक है

उत्तर - सत्य


(इ) भारत के विकास के लिए पंचवर्षीय योजनाये चलाई गई

उत्तर - सत्य


Write True False


(a) The President of the Indian Constituent Assembly was Dr.Rajendra Prasad


(b) The Supreme Court in Delhi


(c) There have been 28 Amendments to the U.S.A. Constitution


(d) Liberty and equality complement each other (e) The five year plan was launched for the development of India.




सही विकल्प चुनिये


(अ) संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे


(1) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

2- भीमराव अम्बेडकर

(3) सरदार पटेल

(iv) नेहरू



(ब) मानव अधिकार दिवस मनाया जाता है


(1) 10 नवम्बर

(i) 12 जनवरी

3-10 दिसम्बर

(iv) 8 मार्च


(स) विश्व शांति के लिए कौन सा संगठन बना?


(0 सार्क

(i) नाटो

3- संयुक्त राष्ट्र

(iv) सीटी


(द) सभी दुष्कर्म मन के कारण उपजते हैं, यदि मन रूपातरित हो जाये तो क्या दुष्कर्म बने रह सकते हैं? यह किसने कहा?


(1) गौतम बुद्ध

(2) महात्मा गांधी

(3) रूसो

(4) प्लेटो


(३) विश्व शाति में महत्त्वपूर्ण योगदान है।

(i) पूंजीवादी राष्ट्र का

(2) साम्यवादी राष्ट्र का

3) गुट निरपेक्ष राष्ट्र का

(iv) सभी का


प्र4 एक शब्द/वाक्य में उत्तर दीजिए


(अ) भारतीय संविधान कब बना? 26 नवंबर 1949


( ब) विकास की वजह से अनेक देशों में पर्यावरण को पहुँचा?

नुकसान

(स) 1950 व 1960 के दशक में एशियाई अफीकी देशों ने औपनियेशक शासन से हासिल की।


(द) दार्शनिक फ्रेडरिक नीत्शे युद्ध को महिमा मडित करने वाला था।



(३) द्वितीय विश्वयुद्ध के पश्चात किन महाशक्तियों का उदय हुआ?अमेरिका ,रूस (सोवियत संघ)



प्रश्न 5 सही जोड़ी बनाइए ।


द रिपब्लिक

प्लेटो

ने टिजन

इंटरनेट का इस्तेमाल

सकारात्मक स्वतंत्रता


सामाजिक न्याय


1965 में सारों बीबा




6-दो राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के नाम लिखिए।

Write the names of two National Political Parties.

अथवा/OR

दो क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के नाम लिखिए।

Write the names of two Regional Political Parties 


7-भारत में कौन सी कार्यपालिका है?

 Which type of Executivo is there in India?

अथया /OR

अमेरिका में कौन सी कार्यपालिका है?

Which type of Executive is there in America?


8- संसद के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षा कौन करता है?

Who chairs the Joint Session of the Parliament?

अथवा/OR

लोकसभा में बहुमत दल का नेता कौन होता है?

Who is the leader of the Majority Party in Lok Sabha?


9-किस संविधान संशोधन के तहत वयस्कता की आयु 18 वर्ष की गई? 

Under which Constitutional Amendment was the age of maturity decided as 18 years

अथवा/OR

भारतीय संविधान में कठोर व लचीलेपन का सामजस्य लिखिए

Write the unique blend of rigidity and flexibility in Indian Constitution.


 10 . भारतीय संविधान के महत्व लिखिए। (कोई दो)

Write the importance of Indian Constitution, (Any two)

अथवा/OR

भारतीय संविधान की आलोचना लिखिए (कोई दो)

Write the criticisms of the Indian Constitution. (Any two)



प्र .11 मौलिक अधिकारों के महत्त्व लिखिए। (कोई 3)

Write tho importance of Fundamental Rights. (Any threo)

अथवा/OR

सर्वाधिक महत्वपूर्ण मौलिक अधिकार कौन है?

What is the most important Fundamental Right?


 प्र.12 लोकतंत्र की सफलता के लिए नागरिकों का जागरूक होना आवश्यक है। लिखिए।


Write on the necessity for the citizens to be vigilant for the success of a democracy.

अथवा/OR

भारत में कौन सी लोकतंत्रीय व्यवस्था है? लिखिए।

Write which democratic system is there in India? 


प्र.13 सकारात्मक स्वतंत्रता का अर्थ लिखिए।

Write the meaning of Positive liberty.

अथवा/OR

नकारात्मक स्वतंत्रता का अर्थ लिखिए।

Write the meaning of Negative liberty. 


प्र.14 समानता के तीन लाभ लिखिए।

Write three benefits of equality.

अथवा /OR

स्वतंत्रता व समानता एक दूसरे के पूरक है। लिखिए ।


Write on liberty and equality are complementary to each other.


 प्र.15 भारतीय संविधान की विशेषतायें लिखिए। (कोई चार)

Write the features of Indian Constitution. (Any four)

अथवा/OR

शासन के विभिन्न अंगों के नाम लिखिए।

Write the names of the various organs of administration. 


16.निर्वाचन आयोग के कार्य लिखिए।


Write the functions of Election Commission.

अथवा/OR

राज्य सभा का गठन लिखिए।

Write the composition of Rajya Sabha.



प्र.17 राष्ट्रपति के कार्य लिखिए।

Write the functions of the Prosident.

अथवा /OR

प्रधानमंत्री के कार्य लिखिए।

Write the functions of the Prime Minister.


प्र.18 स्वतंत्रता का अर्थ व परिभाषा लिखकर उसके लक्षण लिखिए

 Write the definition and meaning of freedom and also write characteristics.

अथवा/OR

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लिखिए।


Write the Freedom of expression.


प्र.19 भारतीय संविधान की विशालता पर लिखिए।

Write on the vastness of Indian Constitution,

अथवा /OR

भारतीय संविधान का राजनीतिक दर्शन क्या है? What is the Political philosophy of Indian Constitution?


प्र.20 द्विसदनात्मक व्यवस्थापिका वाले 4 प्रातों के नाम लिखिए।

 Write names of four provinces having bicameral administration.

अथवा/OR

लोकसभा का गठन लिखिए।

Write the composition of Lok Sabha. 


प्र.21 विश्वशांति के लिए कौन कौन सी चुनौतियों है? लिखिए।

Write down what are the challenges for world peace.

अथवा/OR

विश्व शांति पर सुझाव लिखिए।

Write suggestions on world peace.



22-संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों को लिखिए।

Write down the Fundamental rights mentioned in the Constitution

अथवा OR

संवैधानिक उपचारों के अधिकार को लिखि

Write on the Right to Constitutional Remedies.


 प्र.23 राष्ट्रपति का निर्वाचन लिखिए।

Write on the Election of the President.

अथवा /OR

उपराष्ट्रपति के कार्य लिखिए ।

Write the functions of the Vice President. 


प्र.24 न्यायपालिका के कार्य लिखिए।

Write the functions of the Judiciary.

अथवा/OR

सर्वोच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार लिखिए ।

Write the Jurisdiction of the Supreme Court.


 प्र.25 सामाजिक न्याय का महत्त्व लिखिए।

Write the importance of Social Justice.

अथवा/OR

सामाजिक न्याय के सिद्धांत लिखिए।

Write the principles of Social Justice. 


प्र.26 अधिकारों की आवश्यकता बताइए।

State the need for Rights.


अथवा/OR

राजनीतिक अधिकारों के प्रकार लिखिए। Write the types of Political Rights.



और नया पुराने

in feeds add

Hot post