11th Physics Final Exam Paper 2021|ग्यारहवीं भौतिक शास्त्र वार्षिक पेपर 2021 हल
प्र.1सही विकल्प का चयन करें -
(अ) 1 प्रकाश वर्ष का मान होता है -
(i) 3.65 x 102 दिन
(ii) 3 x 108 m
(3) 9.46 x 1015 m
iv) 1.5 x 1011 m
(ब) अदिश राशि वह है, जो
(i) किसी प्रक्रिया में संरक्षित रहती है
ii) कभी ऋणात्मक नहीं होती है
(iii) विमाहीन होती है
(iv) उन सभी दर्शकों के लिए एक ही मान रखती है चाहे अक्षों से उनके अभिविन्यास भिन्न भिन्न क्यों न हों
(स) किसी वस्तु की वृत्तीय गति के लिए आवश्यक होता है
(i) संवेग
(2) त्वरण
(iii) अभिकेन्द्रीय बल
(iv) ऊर्जा
(द) गुरुत्वीय स्थितिज ऊर्जा शून्य होती है
(i) पृथ्वी की सतह पर
(ii) पृथ्वी के केन्द्र पर
(iii) अनंत पर
iv) हमारे चयन अनुसार कहीं भी
(इ) जल का घनत्व सर्वाधिक होता है
*(ii) 4°C पर
(i) 0°C पर
(iii) -4°C पर
(iv) -10°C पर