dispaly

Mp board Class 12th Chemistry Half Yearly Imp Questions 2021

Mp board Class 12th Chemistry Half Yearly Imp Questions  2021




Mp board Chemistry half yearly exam paper 2021

                    अर्धवार्षिक परीक्षा 2021 

                         कक्षा-12th

                        रसायन शास्त्र



प्रश्न नाइट्रोजन पेंटा हेलाइड नहीं बनाता जबकि फास्फोरस पेंटा हेलाइड बनाता है क्यों कारण लिखिए


प्रश्न- सल्फर डाइऑक्साइड द्वारा किया गया विरंजन अस्थाई होता है जबकि क्लोरीन गैस द्वारा किया गया व्यंजन स्थाई होता है क्यों


प्रश्न- अमोनिया के निर्माण की हैबर विधि का वर्णन निम्न बिंदुओं के आधार पर कीजिए

1-रासायनिक समीकरण

2-नामांकित चित्र

3- विधि


प्रश्न- ओजोन के निर्माण की सीमेंस के हालस्के विधि / ब्रॉडी का ओजोनाइजर का सचित्र वर्णन कीजिए

प्रश्न श्वेत फास्फोरस एवं लाल फास्फोरस में अंतर लिखिए ।


प्रश्न- फास्फीन बनाने की प्रयोगशाला विधि का सचित्र वर्णन कीजिए ।


प्रश्न-सल्फ्यूरिक अम्ल बनाने की संपर्क विधि लिखिए । 


प्रश्न- नाइट्रोजन परिवार के हाइड्राइड्स का निम्न बिंदुओं के आधार पर वर्णन कीजिए

1-नाम व सूत्र

2- क्षारीय गुण

3-अपचायक गुण

4-गलनांक और क्वथनांक

5- आबंध कोण या बंध कोण

यह भी पढ़ें

Chemistry paper download


प्रश्न- नाइट्रोजन अपने समूह के अन्य तत्वों से किन गुणों से भिन्न है और क्यों ?


MP Board class 12th chemistry half yearly paper 2021 download

प्रश्न '-फास्फोरस के ऑक्सी अम्लों के नाम सूत्र संरचना लिखिए



प्रश्न- सल्फर की ऑक्सी अम्लों के नाम लिखिए एवं संरचना सूत्र लिखिए



प्रश्नः कारण लिखिए-

1-अमोनिया एक लुईस क्षार है।

2- फास्फोरस अम्ल द्विक्षारकीय क्यों है।

3-H2O की अपेक्षा H2S प्रबल अपचायक है क्यों

4-H2Oउदासीन होता है जबकि H2S दुर्बल अम्लीय होता है क्यों ?

5-हैलोजन कम गलनांक वाले होते हैं ।

6-हाइड्रोजन फ्लुओराइड , हाइड्रोजन आयोडाइड की तुलना में दुर्बल अम्ल होता है क्यों



प्रश्न- अंतर हैलोजन योगिक क्या होते हैं एवं कितने प्रकार के होते हैं

प्रश्न-




-----------------------------------------------------



प्रश्न- अंतर हैलोजन योगिक क्या होते हैं एवं कितने प्रकार के होते हैं


प्रश्न-डी ब्लॉक एवं एफ ब्लॉक के तत्व में अंतर लिखिए



प्रश्न- लैंथेनाइड व एक्टिनाइड में अंतर लिखिए ।



प्रश्न- लैंथेनाइड संकुचन क्या है इसके क्या कारण हैं और इसके क्या परिणाम होते हैं ?



प्रश्न-संक्रमण तत्व क्या है इन की विशेषताएं लिखिए



प्रश्न- कारण दीजिए

1-संक्रमण तत्वों के गलनांक एवं क्वथनांक उच्च होते हैं क्यों



2-संक्रमण तत्वों के आयन रंगीन होते हैं क्यों



3-कॉपर आयन रंगहीन है जबकि कॉपर 2 आपन रंगीन (नीला) होता है क्यों



4-संक्रमण तत्व परिवर्ती संयोजकता प्रदर्शित करते हैं क्यों कारण लिखिए



5- जिंक धातु केवल प्लस टू ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित करती है क्यों



6- संक्रमण तत्व शंकर आयन क्यों बनाते हैं स्पष्ट कीजिए



7- संक्रमण तत्व अच्छे उत्प्रेरक होते हैं क्यों कारण लिखिए 



8- संक्रमण तत्व और उनके अधिकांश योगिक अनु चुंबकीय होती है क्यों कारण लिखिए ।



9- Zn,cd,एवं Hg सामान्यता संक्रमण धातु नहीं माने जाते क्यों



10- क्रोमियम एक कठोर धातु है जबकि मरकरी द्रव है क्यों


11- संक्रमण धातु ए आसानी से मिश्र धातु है बना लेती है


------------------------------------------------------

प्रश्न- द्विक लवण और संकुल लवण में अंतर लिखिए



प्रश्न- कीलेट किसे कहते हैं उदाहरण देकर समझाइए



प्रश्न- उपसहसंयोजक यौगिक में पाई जाने वाली संरचनात्मक समय वयवता का वर्णन कीजिए

            अथवा

आयनसमावयवता, उपसहसंयोजक समावयवता बंधन और हाइड्रेट समावयवता को समझाइए



प्रश्न- बर्नर का उपसंहसंयोजक सिद्धांत क्या है इसके प्रमुख अधिग्रहित यों को लिखिए



प्रश्न - जाइसेलवण एवं फेरोसिन क्या है संरचना सहित समझाइए ।



IUPAC name 


प्रश्न- साबुन और अपमार्जक में अंतर लिखिए



प्रश्न- साबुन की तुलना में अपमार्जन किस प्रकार श्रेष्ठ है ।



प्रश्न निम्न को समझाइए -


1-दर्द निवारक या पीड़ा हारी

2- ज्वर निवारक

3-प्रतिजैविक

4-पूर्ति रोधी

5-प्रतिसूक्ष्म जैविक

6-प्रति अम्ल

7-प्रति हिस्टामिन

8-प्रशांतक

9-सल्फा औषधि

10- प्रति जनन क्षमता औषधि या उर्वरता रोधी


Half yearly exam paper download





और नया पुराने

in feeds add

Hot post