Mp board Class 12th Chemistry Half Yearly Imp Questions 2021
Mp board Chemistry half yearly exam paper 2021
अर्धवार्षिक परीक्षा 2021
कक्षा-12th
रसायन शास्त्र
प्रश्न नाइट्रोजन पेंटा हेलाइड नहीं बनाता जबकि फास्फोरस पेंटा हेलाइड बनाता है क्यों कारण लिखिए
प्रश्न- सल्फर डाइऑक्साइड द्वारा किया गया विरंजन अस्थाई होता है जबकि क्लोरीन गैस द्वारा किया गया व्यंजन स्थाई होता है क्यों
प्रश्न- अमोनिया के निर्माण की हैबर विधि का वर्णन निम्न बिंदुओं के आधार पर कीजिए
1-रासायनिक समीकरण
2-नामांकित चित्र
3- विधि
प्रश्न- ओजोन के निर्माण की सीमेंस के हालस्के विधि / ब्रॉडी का ओजोनाइजर का सचित्र वर्णन कीजिए
प्रश्न श्वेत फास्फोरस एवं लाल फास्फोरस में अंतर लिखिए ।
प्रश्न- फास्फीन बनाने की प्रयोगशाला विधि का सचित्र वर्णन कीजिए ।
प्रश्न-सल्फ्यूरिक अम्ल बनाने की संपर्क विधि लिखिए ।
प्रश्न- नाइट्रोजन परिवार के हाइड्राइड्स का निम्न बिंदुओं के आधार पर वर्णन कीजिए
1-नाम व सूत्र
2- क्षारीय गुण
3-अपचायक गुण
4-गलनांक और क्वथनांक
5- आबंध कोण या बंध कोण
यह भी पढ़ें
प्रश्न- नाइट्रोजन अपने समूह के अन्य तत्वों से किन गुणों से भिन्न है और क्यों ?
MP Board class 12th chemistry half yearly paper 2021 download
प्रश्न '-फास्फोरस के ऑक्सी अम्लों के नाम सूत्र संरचना लिखिए
प्रश्न- सल्फर की ऑक्सी अम्लों के नाम लिखिए एवं संरचना सूत्र लिखिए
प्रश्नः कारण लिखिए-
1-अमोनिया एक लुईस क्षार है।
2- फास्फोरस अम्ल द्विक्षारकीय क्यों है।
3-H2O की अपेक्षा H2S प्रबल अपचायक है क्यों
4-H2Oउदासीन होता है जबकि H2S दुर्बल अम्लीय होता है क्यों ?
5-हैलोजन कम गलनांक वाले होते हैं ।
6-हाइड्रोजन फ्लुओराइड , हाइड्रोजन आयोडाइड की तुलना में दुर्बल अम्ल होता है क्यों
प्रश्न- अंतर हैलोजन योगिक क्या होते हैं एवं कितने प्रकार के होते हैं
प्रश्न-
-----------------------------------------------------
प्रश्न- अंतर हैलोजन योगिक क्या होते हैं एवं कितने प्रकार के होते हैं
प्रश्न-डी ब्लॉक एवं एफ ब्लॉक के तत्व में अंतर लिखिए
प्रश्न- लैंथेनाइड व एक्टिनाइड में अंतर लिखिए ।
प्रश्न- लैंथेनाइड संकुचन क्या है इसके क्या कारण हैं और इसके क्या परिणाम होते हैं ?
प्रश्न-संक्रमण तत्व क्या है इन की विशेषताएं लिखिए
प्रश्न- कारण दीजिए
1-संक्रमण तत्वों के गलनांक एवं क्वथनांक उच्च होते हैं क्यों
2-संक्रमण तत्वों के आयन रंगीन होते हैं क्यों
3-कॉपर आयन रंगहीन है जबकि कॉपर 2 आपन रंगीन (नीला) होता है क्यों
4-संक्रमण तत्व परिवर्ती संयोजकता प्रदर्शित करते हैं क्यों कारण लिखिए
5- जिंक धातु केवल प्लस टू ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित करती है क्यों
6- संक्रमण तत्व शंकर आयन क्यों बनाते हैं स्पष्ट कीजिए
7- संक्रमण तत्व अच्छे उत्प्रेरक होते हैं क्यों कारण लिखिए
8- संक्रमण तत्व और उनके अधिकांश योगिक अनु चुंबकीय होती है क्यों कारण लिखिए ।
9- Zn,cd,एवं Hg सामान्यता संक्रमण धातु नहीं माने जाते क्यों
10- क्रोमियम एक कठोर धातु है जबकि मरकरी द्रव है क्यों
11- संक्रमण धातु ए आसानी से मिश्र धातु है बना लेती है
------------------------------------------------------
प्रश्न- द्विक लवण और संकुल लवण में अंतर लिखिए
प्रश्न- कीलेट किसे कहते हैं उदाहरण देकर समझाइए
प्रश्न- उपसहसंयोजक यौगिक में पाई जाने वाली संरचनात्मक समय वयवता का वर्णन कीजिए
अथवा
आयनसमावयवता, उपसहसंयोजक समावयवता बंधन और हाइड्रेट समावयवता को समझाइए
प्रश्न- बर्नर का उपसंहसंयोजक सिद्धांत क्या है इसके प्रमुख अधिग्रहित यों को लिखिए
प्रश्न - जाइसेलवण एवं फेरोसिन क्या है संरचना सहित समझाइए ।
IUPAC name
प्रश्न- साबुन और अपमार्जक में अंतर लिखिए
प्रश्न- साबुन की तुलना में अपमार्जन किस प्रकार श्रेष्ठ है ।
प्रश्न निम्न को समझाइए -
1-दर्द निवारक या पीड़ा हारी
2- ज्वर निवारक
3-प्रतिजैविक
4-पूर्ति रोधी
5-प्रतिसूक्ष्म जैविक
6-प्रति अम्ल
7-प्रति हिस्टामिन
8-प्रशांतक
9-सल्फा औषधि
10- प्रति जनन क्षमता औषधि या उर्वरता रोधी
Half yearly exam paper download