Mock Test Class 10th social Science 2021(Mp Board Class 10th Social Science Objective Question |Class 10th Board Exam 2021
1 - प्राचीन काल में भारत को कहा जाता था -
सोने का घड़ा
सोने की चिड़िया
सोने का घर
सोने का देश
उत्तर -सोने की चिड़िया
2 - निम्नलिखित में से जैविक आपदा है -
बम विस्फोट
सुनामी
ज्वालामुखी
बर्ड फ्लू
उत्तर -बर्ड फ्लू
3 - निम्नलिखित में से कौन उदारवादी विचारों का नहीं था -
दादा भाई नौरोजी
अरविंद घोष
गोपाल कृष्ण गोखले
फिरोजशाह मेहता
उत्तर -अरविंद घोष
4 - कांग्रेस का विभाजन हुआ था -
सूरत अधिवेशन में
नागपुर अधिवेशन में
लाहौर अधिवेशन में
मुंबई अधिवेशन में ।
उत्तर - सूरत अधिवेशन में ।
5 - प्रजातंत्र की सफलता में बाधक तत्व है -
असंलगता
निरक्षरता
पंथनिरपेक्षता
उपयुक्त सभी
उत्तर -निरक्षरता
👉Part-1 का Mock test देने के लिए यहां क्लिक करें |
👉Part-2 का Mock test देने के लिए यहां क्लिक करें |
👉Part-3 का Mock test देने के लिए यहां क्लिक करें |
👉Part-4 का Mock test देने के लिए यहां क्लिक करें |
6 - 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की साक्षरता का प्रतिशत है -
64.8%
65.8%
66.6%
73%
उत्तर -73%
7- संविधान है -
सरकार का गठन
देश का शासन
नियम व कानूनों का संकलित प्रलेख
मौलिक अधिकार
उत्तर -नियम व कानूनों का संकलित प्रलेख
8 - प्रथम योजना के प्रारंभ में कितने व्यक्ति बेरोजगार थे -
25 लाख
43 लाख
33 लाख
35 लाख
उत्तर - 33 लाख '
9 -प्राथमिक क्षेत्र की गतिविधि है -
मछली पकड़ना
गन्ने से शक्कर बनाना
बैंकिंग
मकान निर्माण
उत्तर - मछली पकड़ना
10 -भारत में अब तक पूर्ण हुई पंचवर्षीय योजनाएं हैं -
5
10
11
12
उत्तर -12
Mp Board Class 10th social science imp objective question 2020-21
11 - राज सभा का सभापति कौन होता है -
राष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति
प्रधानमंत्री
गृहमंत्री
उत्तर -उपराष्ट्रपति ।
12 - प्रधानमंत्री की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है -
मुख्यमंत्री
राज्यपाल
राष्ट्रपति
उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ।
उत्तर - राष्ट्रपति
13 - मादक पदार्थों का सेवन क्यों बढ़ रहा है -
पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव के कारण
दिखावे की भावना के बढ़ने के कारण
मीडिया के प्रचार प्रसार के कारण
उपयुक्त सभी
उत्तर - उपयुक्त सभी ।
14 - भारत में आर्थिक नियोजन प्रारंभ किया गया था -
1 अप्रैल 1948
1 अप्रैल 1949
1 अप्रैल 1951
1 अप्रैल 1955
उत्तर - 1 अप्रैल 1951 में ।
15-सामाजिक वानिकी योजना को वित्तीय सहायता प्राप्त हो रही है -
राज्य सरकार से
विश्व बैंक से
वन विभाग से
केंद्रीय आयोग से
उत्तर - विश्व बैंक से I
16 - वन संसाधन की प्रमुख समस्याएं -
मछली पालन
रेगिस्तान का विस्तार
वनों में लगने वाली आग
आदिवासी गतिविधियां ।
उत्तर - वनों में लगने वाली आग ।
17 - विश्व स्तर पर पहला भू शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ था -
जापान (याकोहामा )
भारत (बेंगलुरु )
ब्राज़ील (रियो डी जेनेरो )
यूएसए ( न्यू यॉर्क )
उत्तर - ब्राज़ील (रियो डी जेनेरो )
18 - भारत का संविधान कब लागू हुआ है -
26 जनवरी 1948 को
26 जनवरी 1950 को
26 जनवरी 1930 को
15 अगस्त 1947 को
उत्तर - 26 जनवरी 1950 को
19 - कृषि का सहायक उद्योग है -
दुग्ध व्यवसाय
सिलाई उद्योग
जूट उद्योग
मोमबत्ती बनाना ।
उत्तर - दुग्ध व्यवसाय ।
20 - बंगाल विभाजन किसने किया -
लॉर्ड कर्जन ने
लॉर्ड रिपन ने
विलियम वेंटिंग ने
महारानी विक्टोरिया ने ।
उत्तर - लॉर्ड कर्जन ।
👉Part-2 का Mock test देने के लिए यहां क्लिक करें |
Mp Board Class 10th social science imp objective question 2020-21
21 - मध्यप्रदेश की विधानसभा की सदस्य संख्या है -
320
270
250
230
उत्तर - 230
22 - भारत में बेरोजगारी का कारण है -
जनसंख्या वृद्धि की तेज गति ।
दोषपूर्ण शिक्षा प्रणाली
उद्योग में मशीनीकरण
उपयुक्त सभी
उत्तर - उपयुक्त सभी
23 - सिंचाई से संबंधित योजना है -
निर्मल नीर योजना ।
सहस्त्रधारा योजना ।
बन्या उपयोजना ।
भूमि शिल्पी योजना ।
उत्तर - निर्मल नीर योजना ।
24 -जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था विकसित होती है कृषि क्षेत्र में तृतीय क्षेत्र का अंश -
बढ़ता जाता है
घटता जाता है
बढ़ता है तत्पश्चात घटता है
घटता है तत्पश्चात बढ़ता है ।
उत्तर - बढ़ता जाता है |
25 - प्रो अमर्त्य सेन ने विकास का आधार माना है -
संपन्नता
आत्मनिर्भरता
जनकल्याण
विदेशी व्यापार
उत्तर - जन -कल्याण
26 - लैटिन भाषा में मुद्रा को कहते हैं -
मोनेटा
जूनो
पैक्यूनि या
पैकस
उत्तर - 1 - मोनेटा
27 -कृषि क्षेत्र सम्मिलित है -
प्राथमिक क्षेत्र में
द्वितीय क्षेत्र में
तृतीय क्षेत्र में
उपयोग में से कोई नहीं ।
उत्तर - प्राथमिक क्षेत्र में
28 - नशा मुक्ति के लिए मध निषेध अभियान चलाया था -
जवाहरलाल नेहरू ने
महात्मा गांधी ने
स्वामी विवेकानंद ने
लाल बहादुर शास्त्री नेI
उत्तर -महात्मा गांधी ने '
29- आतंकवादी किन माध्यमों से अपनी गतिविधियां संचालित करते हैं -
शांति वार्ता
शिक्षा
राजनीति
हत्या अपहरण
उत्तर -हत्या अपहरण
30 - नीली क्रांति का संबंध है -
फलोत्पादन से
मछली उत्पादन से
भेड़ पालन से
दुग्ध उत्पादन से
उत्तर - मछली उत्पादन से
Mp Board Class 10th social science imp objective question 2020-21
31 - 18 57 के स्वतंत्रता संग्राम में बुंदेलखंड के प्रमुख सेनानी थे -
कुंवर सिंह
बख्तावर सिंह
तात्या टोपे
दुल्ला खान
उत्तर - तात्या टोपे I
32 - निम्नलिखित दूध दोनों में से सबसे अधिक वायु प्रदूषण किस समय होता है -
दियासलाई उद्योग I
कागज उद्योग ।
फर्नीचर उद्योग ।
रासायनिक उद्योग I
उत्तर - रासायनिक उद्योग
33 - 14 व्यापारिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब हुआ था -
1970 में
1969 में
1968 में
1967 में
उत्तर - 1969 में
34 - भूकंप की दृष्टि से भारत का अत्यधिक प्रभावित क्षेत्र है -
कच्छ
अरावली पर्वत
उड़ीसा तट
गोवा
उत्तर - कच्छ
35 -मानव सर्वाधिक उपयोग करता -
भोम जल
महासागरीय जल
वायुमंडल जल
पृष्ठीय जल
उत्तर - पृष्ठीय जल
36 - कौन सा कारक मृदा के निर्माण में सहयोगी नहीं है -
वायु और जल
सड़े गले पेड़ पौधे तथा जीव जंतु ।
शैल और तापमान
पानी का गड्ढा होना ।
उत्तर - पानी का खट्टा होना ।
37 -मानव जनित आपदा है ।
सूखा
बाढ़
भूस्खलन
सड़क दुर्घटना ।
उत्तर - सड़क दुर्घटना
38 -मुंबई बंदरगाह के दबाव को कम करने हेतु विकसित बंदरगाह है -
पाराद्वीप
हल्दिया
न्हावाशेवा
कांडला
उत्तर - न्हावाशेवा
39- आर्थिक विकास का परिणाम है -
जीवन स्तर में सुधार ।
आर्थिक आर्थिक कल्याण में वृद्धि ।
जीवन प्रत्याशा में वृद्धि ।
उपयुक्त सभी
उत्तर - उपयुक्त सभी ।
👉Part-4 का Mock test देने के लिए यहां क्लिक करें |
MP board Class 10th Social science Important सही जोड़ी 2020 -21 (part-1)
MP Board Class 10th Social science Important सही जोड़ी 2020 -21 (part-2)
MP Board Class 10th Social science Important सही जोड़ी 2020 -21 (part-3)
MP Board Class 10th Social science Important सही जोड़ी 2020 -21 (part-4)
MP Board Class 10th Social science Important सही जोड़ी 2020 -21 (part- 5)
MP Board Class 10th Social science Important सही जोड़ी 2020 -21 (part- 6)
MP Board Class 10th Social science Important सही जोड़ी 2020 -21 (part-7)
MP Board Class 10th Social science Important सही जोड़ी 2020 -21 (part- 9)
MP board Class 10th Social science Important fill in the blank (रिक्त स्थान )2020 -21 (part-1)
1- संविधान सभा के स्थाई अध्यक्ष ---- थे ।
2-भारतीय संविधान के अनुच्छेद ------- के अंतर्गत जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा दिया गया है।
3-18 57 के स्वतंत्रता संग्राम के समय भारत के गवर्नर जनरल ----- थे
4-जय हिंद का ---- नारा दिया था ।
5-दिल्ली की जनता ने ------- को भारत का सम्राट घोषित किया।
उत्तर- 1-डॉ राजेंद्र प्रसाद
2-370
3-लॉर्ड कैनिंग
4-सुभाष चंद्र बोस
5-बहादुर शाह जफर ( द्वितीय )
Social science Important रिक्त स्थान 2020 -21 (part-2)
1-संयुक्त वन प्रबंधन व्यवस्था में ----- का महत्वपूर्ण स्थान है ।
2-तात्या टोपे ----- युद्ध में पारंगत थे ।
3-9 अगस्त 1925 को क्रांतिकारियों ने लखनऊ के निकट ----- नामक स्थान पर गाड़ी रोककर सरकारी खजाना लूट लिया था।
4-भारत चीन युद्ध ------ को हुआ था ।
5-डॉक्टर बी आर अंबेडकर संविधान ने की ----- के अध्यक्ष थे।
उत्तर -
ग्रामीण वन सुरक्षा समितियों
गोरिल्ला
काकोरी
20 अक्टूबर 1962
प्रारूप समिति