Lekhak parichay Class 12 acharya ramchandra Shukla
लेखक परिचय
आचार्य रामचंद्र शुक्ल(2019,10,12, 15,17)
दो रचनाएं- चिंतामणि,त्रिवेणी
भाषा शैली - शुक्ल जी की भाषा परिष्कृत, प्रोढ़ एवं साहित्यिक खड़ी बोली है । शुक्ल जी की भाषा में व्यर्थ का आडंबर नहीं मिलता । शुक्ल जी की शैली में भारतीय पाश्चात्य शैलियों का समन्वय है फिर भी उन्होंने इससे हटते हुए अपनी शैली को भी अपनाया है । उनकी शैली समास के रूप से प्रारंभ होकर व्यास शैली के रूप में समाप्त होती है अर्थात एक विचार को सूत्र रूप में कहकर फिर उसकी व्याख्या कर देते हैं ।
साहित्य में स्थान- शुक्ल जी को हिंदी साहित्य के श्रेष्ठ आलोचक, निबंधकार, इतिहासकार एवं साहित्यकार के रूप में याद किया जाता है । इनकी विलक्षण प्रतिभा के कारण ही उनके समकालीन हिंदी गद्य के काल को शुक्ल युग के नाम से संबोधित किया जाता है ।
Class 12th Hindi final exam 2021 important लेखक परिचय
राजभाषा किसे कहते हैं? राजभाषा की कोई दो विशेषताएं लिखिए।
आचार्य रामचंद्र शुक्ल [2020,17,15,12
उषा प्रियवंदा [2018,16]
डॉ रघुवीर सिंह [2019,13,12]
रामनारायण उपाध्याय [2018,14]
शरद जोशी [ 2019,2020]