Class 10th NCERT Social Science Solutions |Social Science class 10th Solution
Ques-खाद्यान्न फसलों से क्या तात्पर्य है? खरीफ व रबी की फसल में अंतर स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर -खाद्यान्न फसले - खाद्यान्न फसलों से हमारा आशय उन फसलों से है जो भोजन के लिए मुख्य पदार्थ का कार्य करती हैं । खाद्यान्न फसलों में अनाज वा दाले सम्मिलित हैं ,जैसे चावल ,गेहूं ,ज्वार, मक्का, बाजरा, चना ,अरहर व अन्य दालें ।
खरीफ | रबी |
1.यह ऋतु मानसून के आगमन के साथ ही शुरू होती हैं ।
2.इनकी प्रमुख फसलें चावल ,ज्वार ,बाजरा ,मक्का कपास, पटसन और मूंगफली आदि हैं ।
3.इन फसलों के पकने में कम समय लगता है ।
4.इन फसलों का प्रति हेक्टेयर उत्पादन कम होता है ।
5.यह फसले सितंबर -अक्टूबर में काटी जाती हैं । | 1.यह फसल मानसून ऋतु के बाद शरद ऋतु के साथ शुरू होती हैं ।
2.इसकी मुख्य फसलें गेहूं ,चना ,सरसों और अलसी ,जैसे- तेल निकालने के बीज आदि हैं ।
3.इन फसलों के पकने में अपेक्षाकृत अधिक समय लगता है ।
4.इन फसलों का प्रति हेक्टेयर उत्पादन अधिक होता है ।
5.यह फसलें मार्च-अप्रैल में काटी जाती हैं । |
प्रश्न-श्वेत क्रांति व पीत क्रांति में अंतर स्पष्ट कीजिए ।
श्वेत क्रांति व पीत क्रांति में अंतर
श्वेत क्रांति | पीत क्रांति |
1-श्वेत क्रांति का पशुपालन से निकट का संबंध है ।
2-इसे ऑपरेशन फ्लड के नाम से जाना जाता है ।
3-श्वेत क्रांति का अर्थ है डेयरी विकास कार्यक्रमों के द्वारा दूध के उत्पादन में वृद्धि ।
4-सरकार द्वारा इस क्रांति के अंतर्गत विदेशी नस्लों की गायों तथा स्थानीय गायों के संकरण से नई जातियों का विकास किया है जो अधिक दूध देती । | 1-पीली क्रांति का संबंध खाद्य तेलों और तिलहन फसलों से है ।
2- इसे पीली क्रांति के नाम से जाना जाता है ।
3-खाद्य तेलों को और तिलहन फसलों के उत्पादन के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास करने की रणनीति को पीली क्रांति कहते हैं ।
4-1987-88 में भारत सरकार ने टेक्नोलॉजी मिशन की शुरुआत की साथ ही सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य में पर्याप्त वृद्धि की है और किसानों को अच्छे बीज उपलब्ध कराकर देश की तिलहन उत्पादकता बढ़ाने का प्रयास किया है । |