Class 12th Physics Unit -1 Important Questions For Final Exam 2020-21 MP Board
unit 1 physics
स्थिर वैद्युत
अंक-7
अंक 5 - 1 Que 2 objective
Important question MP Board 2021
प्रश्न-1.वैद्युत द्विध्रुव के कारण अक्षीय स्थिति में विद्युत क्षेत्र की तीव्रता के लिए व्यंजक ज्ञात कीजिए।
अथवा
प्रश्न 2. एक छोटे वैद्युत द्विध्रुव से दूर स्थित किसी बिंदु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता ज्ञात कीजिए।
प्रश्न-3 वैद्युत द्विध्रुव आघूर्ण को परिभाषित कीजिए। किसी वैद्युत द्विध्रुव के कारण अक्षीय स्थिति में किसी बिंदु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता ज्ञात कीजिए।
प्रश्न 4 गौस की प्रमेय लिखिए तथा सिद्ध कीजिए।
प्रश्न 5 गौस की प्रमेय की सहायता से कूलाम का व्युत्क्रम वर्ग का नियम लिखिए।
प्रश्न 6 गौस की प्रमेय की सहायता से विद्युत क्षेत्र की तीव्रता के लिए व्यंजक ज्ञात कीजिए।
प्रश्न 7 किसी बिंदु आवेश के कारण किसी बिंदु पर विभव के लिए व्यंजक ज्ञात कीजिए ।
प्रश्न 8 संधारित्र का सिद्धांत क्या है ? समझाइए समांतर प्लेट संधारित्र की धारिता के लिए व्यंजक ज्ञात कीजिए।
प्रश्न 9.श्रेणी क्रम और समांतर क्रम में संयोजित संधारित्रों के नामांकित चित्र बनाइए तथा प्रत्येक स्थिति में तुल्य धारिता के लिए व्यंजक ज्ञात कीजिए।
प्रश्न 10. सिद्ध कीजिए कि जब दो आवेशित चालक एक दूसरे से किसी चालक द्वारा जोड़े जाते हैं तो सदैव ऊर्जा की हानि होती है।
प्रश्न 10 आंशिक रूप से परावैद्युत पदार्थ की उपस्थिति में समांतर प्लेट संधारित्र की धारिता के लिए व्यंजक ज्ञात कीजिए।
प्रश्न 11 किसी एक समान विद्युत क्षेत्र में रखे वैद्युत द्विध्रुव पर लगने वाले बल युग में क्या गुण का व्यंजक स्थापित कीजिए।
प्रश्न 12 सिद्ध कीजिए कि विद्युत द्विध्रुव की अनुप्रस्थ (निरक्षीय ) स्थिति पर किसी बिंदु पर विभव का मान शून्य होता है।