भाषा और विभाषा में अंतर |bhasha aur bhi bhasha mein antar|class 12th Hindi |विशेषताएं
भाषा और विभाषा मैं अंतर |
दोस्तों यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही लाभदायक होने वाली है।दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको भाषा और विभाषा में अंतर बताया है। यह अंतर कई बार क्लास 12th में पूछा जा चुका है। दोस्तों बिल्कुल मैंने आपको आसान भाषा में बताया है। भाषा और विभाषा में अंतर स्पष्ट कीजिए। सरल भाषा में अंतर लिखने काा तरीक। Class 12 Hindi.
भाषा
भाषा बोली का पूर्ण विकसित रूप है ।
भाषा में प्रचुर साहित्य पाया जाता है ।
भाषा व्यापक क्षेत्र में प्रचलित होती है ।
विभाषा
भाषा बोली का अद्ध विकसित रूप है ।
विभाषा में कम साहित्य पाया जाता है।
विभाषा प्रांत विशेष तक ही सीमित रह जाती है ।
Que.भाषा की परिभाषा देते हुए कार्य और लक्षण लिखिए ।
परिभाषा- भाषा ध्वनियों का वह समूह है जिसके द्वारा हम अपने विचारों का आदान प्रदान करते हैं।
भाषा के कार्य- 1-संसूचन
2-उद् बोधन
3-रसा स्वादन
4- चिन्तन
भाषा की विशेषताएं-
1-भाषा परंपरागत एवं सामाजिक वस्तु है।
2-भाषा अर्जित संपत्ति है।
3-भाषा चिरपरिवर्तनशील है
4-भाषा का कोई अंतिम स्वरूप नहीं है ।
1️⃣ भाषा बोली का पूर्ण विकसित रूप है ।
विभाषा बोली का अर्ध विकसित रूप है
2️⃣ भाषा में प्रचुर साहित्य पाया जाता है ।
विभाषा में कम साहित्य पाया जाता है
3️⃣ भाषा का क्षेत्र विस्तृत होता है ।
विभाषा का क्षेत्र सीमित रहता है
4️⃣ भाषा के उदाहरण हिंदी उर्दू भाषा के उदाहरण अवधी ब्रज