Mp board class 10 science final Exam paper 2020 ans key released
- mp board class 10 science final exam paper 2020 ans key released
- last 5 years question papers of 10th mp board pdf
Class 10th science final exam paper 2020 answer key released.
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए ।
क्षैतिज पंक्तियों को आवर्त कहा जाता है ।
अपशिष्ट पदार्थों का शरीर से बाहर निकलना उत्सर्जन कहलाता है ।
विकास के दृष्टिकोण से हमारी अधिक समानता चीन के विद्यार्थी से है ।
विद्युत विभव का एस आई मात्रक बोल्ट है ।
कचरे का निपटान एक गंभीर पर्यावरणीय समस्या है ।
सही जोड़ी मिलाइए
सही विकल्प चुनकर लिखिए ।
1-द्रव अवस्था में पाई जाने वाली धातु ।
1 -मरकरी
2 - सोडियम
3 - एलुमिनियम
4 - जिंक
उत्तर - 1 -मरकरी
2-पादप में जाइलम उत्तरदाई है -
1-ऑक्सीजन की वहन के लिए
2 -भोजन के वहन के लिए
3 -जल के वहन के लिए
4 -अम्ल के वहन के लिए
उत्तर-जल के वहन के लिए
3-मास्टर ग्रंथि का नाम है -
एड्रिनल ग्रंथि
पीयूष ग्रंथि
इंसुलिन
थायराइड ग्रंथि
उत्तर-पीयूष ग्रंथि
4-लेंस की छमता का एस आई मात्रक है -
मीटर
सेंटीमीटर
डायऑप्टर
किलोमीटर
उत्तर -डायऑप्टर
5-सामान्य दृष्टि के व्यस्क के के लिए सु स्पष्ट दृष्टि के लिए अल्पतम दूरी -
25मी
25 cm
2 . 5 cm
2 . 5 m
उत्तर - 25 cm
एक वाक्य में उत्तर दीजिए ।
1-ऐसी अभिक्रिया का नाम लिखिए जिसमें अधिकारको के बीच अभिक्रिया का आदान-प्रदान होता है ।
उत्तर - द्विविस्थापन अभिक्रिया
2-शुद्ध जल का पीएच मान लिखिए
उत्तर -7
3-वायु की अनुपस्थिति में होने वाले स्वसन का नाम लिखिए ।
उत्तर-अनाक्सी श्वसन
4-विद्युत आवेश का मात्रक लिखिए ।
उत्तर - कूलाम
5-रेफ्रिजरेटर तथा अग्निशमन मैं उपयोगी कार्बन का नाम लिखिए ।
उत्तर- C CI 4
Final exam paper class 10th science full solved PDF link download