MP board Final exam chemistry Important question class 11
प्रश्न - परमाणु और अणु में अंतर स्पष्ट कीजिए ।
प्रश्न - रासायनिक समीकरण क्या है ?संतुलित करने की अनुमान विधि उदाहरण सहित समझाइए ।
प्रश्न -डाल्टन के परमाणु सिद्धांत की प्रमुख अवधारणा लिखिए
or
डाल्टन के परमाणु वाद के मुख्य बिंदु लिखिए ।
प्रश्न - हाइजेनबर्ग के अनिश्चितता के सिद्धांत पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।
प्रश्न - पाउली के अपवर्जन सिद्धांत क्या है ?इसके अनुप्रयोग लिखिए ।
प्रश्न - हुंड का नियम लिखिए एवं एक उदाहरण दीजिए ।
प्रश्न - परमाणु और आयन में अंतर लिखिए ।
प्रश्न - कक्ष और कक्षक में अंतर स्पष्ट कीजिए ।
प्रश्न - क्वांटम संख्या कितने प्रकार की होती हैं ?
प्रश्न - समस्थानिक एवं समभारिक से आप क्या समझते हैं ?उदाहरण सहित समझाइए
UNIT -3
प्रश्न -परमाणु त्रिज्या को समझाइए ।
प्रश्न -क्लोरीन की अपेक्षा फ्लोरीन की इलेक्ट्रॉन बंधुता कम होती है ।
प्रश्न -विकर्ण संबंध किसे कहते हैं ?उदाहरण सहित समझाइए ।
प्रश्न -आयन ऊर्जा एंथैल्पी का आयरन विभव की परिभाषा दीजिए एवं इनकी आवर्तिता आवर्त व वर्ग में समझाइए ।
प्रश्न -आधुनिक आवर्त नियम एवं आधुनिक आवर्त तालिका की विशेषताएं लिखिए ।
Or
आधुनिक का आवर्त नियम क्या है ।आधुनिक आवर्त सारणी की तीन विशेषताएं लिखिए ।
or
प्रश्न -आधुनिक आवर्त सारणी की प्रमुख विशेषताएं लिखिए ।
प्रश्न -मेंडलीफ की आवर्त सारणी की उपयोगिता बताइए
प्रश्न -इलेक्ट्रॉन बंधुता तथा विद्युत ऋणात्मकता में अंतर लिखिए ।
प्रश्न - d -और F - ब्लॉक के तत्वों के चार सामान्य लक्षणों में तुलना कीजिए ।
प्रश्न -किसी तत्व की विद्युत ऋणात्मकता से आप क्या समझते हैं ?या इलेक्ट्रॉन बंधुता से किस प्रकार भिन्न है ?यह आवर्त तालिका में किस प्रकार परिवर्तित होती है ?
प्रश्न -संक्रमण तत्व किसे कहते हैं ?संक्रमण तत्वों के संयोजक उसका सामान्य इलेक्ट्रॉनिक विन्यास एवं दो विशेषताएं लिखिए ।
प्रश्न -P -ब्लॉक के तत्वों से आप क्या समझते हो ?इन के प्रमुख गुण लिखिए ।
प्रश्न -s -ब्लॉक के तत्वों के सामान्य गुण लिखो ।
प्रश्न -आयनन ऊर्जा क्या है ?आयनन ऊर्जा को प्रभावित करने वाले कारकों को समझाइए 1
अध्याय 9 हाइड्रोजन
प्रश्न -हाइड्रोजन के समस्थानिक ओं के नाम व संकेत या सूत्र लिखिए
प्रश्न - भारी जल क्या है ?इसके दो उपयोग लिखिए ।
प्रश्न -हाइड्रोजन की चार धातुओं से तीन समानताएं लिखिए ।
प्रश्न -ऑर्थो एवं पैरा हाइड्रोजन क्या है ।
प्रश्न - h2 o2 प्रति क्लोर क्यों कहलाती है ।
प्रश्न -हाइड्रोजन के उपयोग लिखिए ।
प्रश्न -जल की कठोरता का क्या कारण है तथा कठोरता कितने प्रकार की होती है
अध्याय 10 S - ब्लॉक तत्व
प्रश्न -बेरिलियम तथा मैग्नीशियम ज्वाला परीक्षण नहीं देते हैं क्यों ?कारण बताइए
प्रश्न -छार धातुओं एवं क्षारीय मृदा धातु ओं में कोई चार अंतर लिखिए
अथवा
प्रथम तथा द्वितीय वर्ग के तत्वों में प्रमुख अंतर बताइए
प्रश्न -बेरिलियम के असामान्य व्यवहार के चार कारण लिखिए
प्रश्न -लिथियम के असामान्य व्यवहार के कोई चार कारण लिखिए
अथवा
लिथियम के असामान्य व्यवहार की व्याख्या कीजिए ।
यह भी पढिये