MP GK हिंदी General knowledge
नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको बताने जा रहा हूं mp gk जो har कॉन्पिटिटिव एग्जाम में MP gk से कई क्वेश्चन बार-बार पूछे जाते हैं एमपी जीके ko हिंदी में बताऊंगा।
MP GK HINDI - 1-सबसे मोटी कोयला परत सिंगरौली में है ।
2-सबसे बड़ा भौतिक विभाग मालवा का पठार है ।
3-प्रदेश का मालवा क्षेत्र सर्वाधिक गेहूं उत्पादक क्षेत्र है ।
4-सर्वाधिक प्रसार वाला समाचार पत्र दैनिक भास्कर है ।
5-मध्य प्रदेश का सर्वाधिक कुपोषित जिला शिवपुर है ।
6-मध्य प्रदेश का सबसे कम कुपोषित जिला भोपाल है ।
7-सर्वाधिक सघन आबादी वाला संभाग भोपाल है।
8- सर्वाधिक विरल आबादी वाला संभाग शहडोल है।
9-क्षेत्रफल की दृष्टि से प्रदेश का सबसे बड़ा जिला छिंदवाड़ा है ।
10-क्षेत्रफल में सबसे छोटा जिला भोपाल है।
11-क्षेत्रफल में सबसे बड़ा संभाग जबलपुर है ।
12-क्षेत्रफल में सबसे छोटा संभाग शहडोल है ।
13-सर्वाधिक जनसंख्या vriddhi वाला जिला इंदौर है ।
14-जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला इंदौर है।
15-सबसे कम जनसंख्या वृद्धि करने वाला जिला अनूपपुर है ।
16-जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटा जिला आगर मालवा है।
17-जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ी तहसील इंदौर है ।
18-सर्वाधिक नगरीय जनसंख्या वाला जिला इंदौर है।
19-मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा नगर इंदौर है ।
20-सबसे बड़ा वन व्रत खंडवा है ।
21-सर्वाधिक वृक्ष सागौन के हैं ।
22-मध्यप्रदेश में सर्वाधिक पाए जाने वाला वन्य पशु चीतल है ।
23-सबसे बड़ी जनजाति भील है ।
24-सबसे कम सिंचाई वाला जिला डिंडोरी है ।
25-सर्वाधिक सिनेमाघर इंदौर मै है ।
26- सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला भिंड है ।
27-प्रदेश का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला बालाघाट है।
28-सर्वाधिक पुरुष साक्षरता वाला जिला इंदौर है ।
29-सर्वाधिक महिला साक्षरता वाला जिला भोपाल है ।
30-मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा स्थान धूपगढ़ पहाड़ी पंचमढ़ी में है
31- मध्य प्रदेश का सबसे नीचा स्थान नर्मदा सोन घाटी है
32-सबसे लंबी नदी नर्मदा है जिसकी लंबाई 1312 किलोमीटर है
33- प्रदेश का सबसे लंबा पुल सिंध नदी पुल है ।
34-प्रदेश से गुजरने वाला सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग NH 3 है ।
35-प्रदेश का सबसे गर्म स्थान गंजबासौदा है ।
36-प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान शिवपुरी है ।
37- मध्यप्रदेश में सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान पंचमढ़ी है ।
38- सबसे कम वर्षा वाला क्षेत्र भिंड है ।
39-मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कान्हा किसली है ।
40-मध्य प्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान फासिल (डिंडोरी ) है।
41-मध्य प्रदेश का प्रदेश की सबसे बड़ी मस्जिद ताजुल मस्जिद जो भोपाल में है ।