केरल सामान्य ज्ञान प्रश्नावली
राजधानी -तिरुवंतपुरम त्रिवेंद्रम
क्षेत्रफल -38863 वर्ग किलोमीटर
जनसंख्या- 3 . 33 करोड़
पुरुष- 1.8 करोड़
महिला -1.73 करोड़
जनसंख्या घनत्व -859 प्रति व्यक्ति किलोमीटर
लिंगानुपात -10848 महिला प्रति हजार
साक्षरता - 93 . 9 परसेंट
पुरुष 93.02%
महिला -91. 98%
सीमा -पश्चिम मैं अरब सागर,उत्तर पूर्व में कर्नाटक में तमिलनाडु तथा दक्षिण मै हिंद महासागर
राज्य भाषा -मलयालम
राजकीय पशु
राजकीय पक्षी भृंगराज अंगारक
उच्च न्यायालय -एर्नाकुलम
वन-कुल क्षेत्र में 28. 9 भाग पर
प्रमुख लोक नृत्य - कथकली तथा मोहनी अट्टम
प्रमुख त्योहार- ओणम
प्रथम राज्यपाल -श्री राम वर्मा
प्रथम मुख्यमंत्री -ई एम एस नम्बूदरी पाद
विधानमंडल -एक सदनात्मक
विधानसभा सदस्यों की संख्या -141
लोकसभा सदस्यों की संख्या -20
राज्यसभा सदस्यों की संख्या- 9
राज्य दिवस -1 नवंबर
गठन- 1 नवंबर 1956
-----------------------------------------------------------------------------
भारत में पहला पूर्ण साक्षर शहर केरल का कोटायम और पूर्ण साक्षर जिला एर्नाकुलम है ।
केरल को दक्षिण का कश्मीर कहा जाता है ।
केरल मसालों के उत्पादन में भारत का सबसे अग्रणी राज्य है ।
सबसे अधिक जनसंख्या वाला जिला मल्लपुरम है।
सबसे कम जनसंख्या वाला जिला वायनाड है ।
सबसे अधिक क्षेत्रफल वाला जिला इडुक्की है ।
सबसे कम क्षेत्रफल वाला जिला अल्लाह पूजा है ।
अरब सागर की रानी को चीन को कहा जाता है।