dispaly

सामान्य ज्ञान प्रश्नावली GK |general knowledge

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको सामान्य ज्ञान के ऐसे महत्वपूर्ण क्वेश्चन एंड आंसर बताने जा रहे हैं जो हर competitive exam repeat  होते रहते हैं! तो आपने अच्छे से पढ़ लीजिए और याद कर लीजिए ताकि इनमें से कोई भी क्वेश्चन एग्जाम में आए तो किसी भी हालत में गलत नहीं होना चाहिए आज की पोस्ट है थोड़ी लंबी है तो मैं आपको स केस करूंगा कि आप इस पोस्ट को अपने बुक मार्ग में सेव कर लीजिए और जब भी आपको टाइम मिले तो उसे अच्छी सी पड़ी है क्योंकि यह क्वेश्चन महत्वपूर्ण है


                    सामान्य  ज्ञान 


1 भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहां हुई थी

-बोधगया

2 आर्य समाज की स्थापना किसने की

                               -स्वामी दयानंद ने 


3 पंजाबी भाषा की लिपि कौन सी है
      गुरुमुखी

4 भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणतम किनारा कौन सा है

- कन्याकुमारी


6 भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है

-अरुणाचल प्रदेश


6 इंसुलिन का प्रयोग किस बीमारी के उपचार में होता है

-मधुमेह

7 बिहू किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है

-असम

8 कौन सा विटामिन आंवले में प्रचुर मात्रा में मिलता है

-विटामिन सी

9 भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था

-विलियम बेंटिक


10 कागज का आविष्कार किस देश में हुआ था

-चीन

11 गौतम बुद्ध का बचपन का नाम क्या था

-सिद्धार्थ

12 भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है

-राष्ट्रपति

13 रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है

-विटामिन ए


14 पोंगल किस राज्य का त्योहार है

-तमिलनाडु

15 गिद्दा और भंगड़ा किस राज्य की लोक नृत्य है

- पंजाब


16 टेलीविजन का आविष्कार किसने किया

-जॉन लॉगी बेयर्ड

17 भारत की पहली महिला शासिका कौन थी

-रजिया सुल्तान

18 मछली किसकी सहायता से सांस लेती है

- गलफडो

19 इंकलाब जिंदाबाद का नारा किसने दिया

-भगत सिंह ने

20 जलियांवाला बाग हत्याकांड कब और कहां हुआ

-1919 में अमृतसर

21 1931 में कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाष चंद्र बोस ने किस दल की स्थापना की

- फॉरवर्ड ब्लॉक

22  पंजाब केसरी किसे कहा जाता है

-लाला लाजपतराय

23सांडर्स की हत्या किसने की थी

- भगत सिंह

2418 57 के विद्रोह में किसने अपना बलिदान सबसे पहले दिया

- मंगल पांडे

25 भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थी

-सरोजिनी नायडू

26 माउंट एवरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली महिला कौन थी

-संतोष यादव

27 ब्रह्म समाज की स्थापना किसके द्वारा की गई

- राजा राममोहन राय

28 स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम क्या था

-मूल शंकर

29 वेदों की ओर लौटो का नारा किसने दिया

-दयानंद सरस्वती ने

30 रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की

-स्वामी विवेकानंद

दोस्तो अपको पोस्ट कैसे लगा जरुर बताये और अपने दोस्तो यारों मैं फ़ेसबुक के माध्यम से से शेयर करे

Writer-sk 


thanks 


और नया पुराने

in feeds add

Hot post