DCA Ka Full Form | DCA का फुल फॉर्म
आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे डीसीए का फुल फॉर्म क्या होता है। डीसीए कितने सालों की होती है। डीसीओ को हम कब कर सकते हैं डीसी फोर्स की योग्यता क्या है। डीसीए कोर्स की फीस कितनी होती है। डीसीए कोर्स का सिलेबस कितना होता है। इन सभी तो अपनी पर इस पोस्ट के माध्यम से हम आप को बारीकी से बताएंगे।
डीसीए कंप्यूटर का ही एक रूप होता है जिसे डिप्लोमा कहा जाता है DCAभी ACA की तरह ही Computer Diploma है। तो आज हम आपको डीसीए का फुल फॉर्म क्या होता है और इसकी पूरी जानकारी बताने जा रहे हैं
DCA कितने महीने का कोर्स होता है।
DCA 6 मंथ्स का कोर्स होता है अगर आप DCA की बजाय PGDCA करेंगे तो आपको डीसीए नहीं करनी पड़ेगी
डीसीए उन लोगों के लिए बेहतर होता है जिन्हें कंप्यूटर का नॉलेज नहीं होता है यदि आपको कंप्यूटर की नार्मल जानकारी प्राप्त है तो आप dca से बड़ा कंप्यूटर कोर्स करें तो अब तो अब हम देखते हैं कंप्यूटर का फुल नाम क्या होता है
DCA Ka Full Form
👤 DCA -diploma in computer application
DCA कोर्स की फीस:
दोस्तों डीसीए कोर्स की फीस
●Course
वैसे विद्यार्थी जो कंप्यूटर ज्ञान से बिल्कुल भी परिचित नहीं है उनके लिए DCA बहुत ही फायदेमंद रहेगी | वैसे इस Study के कोर्स में विद्यार्थियों को कंप्यूटर का आरंभिक ज्ञान दिया जाता है |स्कूल के तहत विद्यार्थियों को दी जाने वाली जानकारी निम्न है-
● Ms office application
● ERP basics
● Inernet basics
●E- business
●Software hacking &IT security
●Ps assembly and trouble shooting
●System analysis and design
●Software engineering
DCA KA FULL FORM |
DCA कोर्स करने के बाद जॉब्स के अवसर
DCA उस करने के बाद आप किसी भी कंपनी में कंप्यूटर से संबंधित कार्य कर सकते हैं।जैसे कंप्यूटर ऑपरेटर डाटा एंट्री इत्यादि जगहों पर आवेदन कर सकते हैं और जॉब प्राप्त कर सकते हैं।डीसी कोर्स करने के बाद आप कंप्यूटर से संबंधित लगभग सभी प्रकार के कार्यों को कर सकते हैं इसके अलावा किसी कंपनी में अकाउंटेंट भी बन सकते हैं। DCA करने के बाद आपके सामने नौकरी के बहुत सारे ऑप्शन होंगे।
कंप्यूटर ऑपरेटर
यदि आप कंप्यूटर ऑपरेटर की पोस्ट पर जॉब करते हैं तो आपकी सैलरी का वजन 2 से 4 लाख रुपए प्रति साल का होता है।
सॉफ्टवेयर डेवलपर
कि आप सॉफ्टवेयर डेवलपर पोस्ट पर काम करते हैं तो यहां आपको 2-8 लाख की सैलरी दी जाती है।